रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मैड्रिड में स्पेन सरकार के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्यम मंत्रालय, स्पेनिश चेंबर ऑफ कॉमर्स और स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन के स्पेनिश प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की. इसका उद्देश्य भारत और स्पेन के बीच निवेश और व्यापार को मजबूत करना था. वहीं स्पेनिश टीम ने भी झारखंड सरकार के साथ मिलकर काम करने और राज्य में निवेश को बढ़ावा देने की इच्छा जतायी.
झारखंड में निवेश के अवसरों के बारे में बताया
मुख्यमंत्री ने स्पेनिश प्रतिनिधिमंडल को झारखंड में निवेश के अवसरों के बारे में बताया. उन्होंने राज्य के खनन, ऊर्जा, कृषि, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं की बाबत जानकारी दी. उन्होंने स्पेनिश कंपनियों को झारखंड में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. स्पेनिश प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड में निवेश के अवसरों में गहरी रुचि दिखायी. स्पेन के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्यम मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने झारखंड सरकार के प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्पेनिश कंपनियां झारखंड में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं. स्पेन इंडिया काउंसिल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने भारत और स्पेन के बीच सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अपने संगठन के प्रयासों के बारे में बताया.
स्पेनिश चेंबर ऑफ कॉमर्स को झारखंड आने का न्योता
वार्ता में दोनों पक्षों ने लगातार संवाद व सूचना के आदान-प्रदान और आपसी यात्राओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया. भारत-स्पेन निवेश और व्यापार को गहरा करने पर विचार किया. सीएम श्री सोरेन ने स्पेनिश चेंबर ऑफ कॉमर्स और काउंसिल के सदस्यों को झारखंड का दौरा करने और राज्य में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वार्ता झारखंड और स्पेन के बीच व्यापार और निवेश के संबंधों को मजबूत करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है