24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025 : मैदान में कड़ी टक्कर देने उतरेंगे झारखंड के ये चार खिलाड़ी, 22 मार्च से शानदार आगाज

IPL 2025 : 24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन हुआ था. इस ऑक्शन में झारखंड के कुल आठ खिलाडियों पर बोली लगी थी.

IPL 2025 : इंडिया का अपना त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का शानदार आगाज 22 मार्च 2025 से होने जा रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जायेगा. इस बार आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर झारखंड के केवल 4 खिलाड़ी ही मैदान में नजर आयेंगे.

झारखंड के 8 खिलाड़ियों की लगी थी बोली

पिछले साल 24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में ‘आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन’ हुआ था. इस ऑक्शन में झारखंड के कुल 8 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी. इनमें ईशान किशन, विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, सुशांत मिश्रा और रवि यादव शामिल थे. फ्रेंचाइजियों ने इनमें से केवल 4 खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में शामिल किया. इनमें ईशान किशन, अनुकूल रॉय, रॉबिन मिंज और कुमार कुशाग्र शामिल हैं.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: F1 Visa Cancelled: हमास का समर्थन किया तो नहीं पढ़ पाएंगे अमेरिका में, ट्रंप की कड़ी कार्रवाई

झारखंड के ये 4 खिलाड़ी मैदान में आयेंगे नजर

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा है. रांची के रॉबिन मिंज को मुंबई इंडियंस ने और जमशेदपुर के कुमार कुशाग्र को गुजरात टाइटंस ने 65-65 लाख रुपए में खरीदा है. ऑलराउंडर अनुकूल रॉय को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 40 लाख रुपए में खरीदा है. ये चारों झारखंड के खिलाड़ी इस बार मैदान में नजर आयेंगे.

इसे भी पढ़ें

19 मार्च को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

अपराधियों के निशाने पर कोयला कारोबारी, रंगदारी वसूलने के लिए सक्रिय हैं ये गिरोह

Aaj Ka Mausam: अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आयी गिरावट, गर्मी से मिली राहत

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel