26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री इरफान अंसारी ने दिया जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को हटाने का निर्देश, जानिये वजह

Irfan Ansari : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को हटाने का निर्देश दिया है. इस संबंध में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को फोन कर मंत्री ने कहा कि जगन्नाथपुर थाना प्रभारी के खिलाफ कई शिकायतें हैं, उसे हटाइये.

Irfan Ansari Action : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को हटाने का निर्देश दिया है. इस संबंध में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को फोन कर मंत्री ने कहा कि जगन्नाथपुर थाना प्रभारी के खिलाफ कई शिकायतें हैं, उसे हटाइये. कल मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनने के बाद मंत्री ने उक्त निर्देश दिया.

थाना प्रभारी ने बाइक छुड़ाने के लिए मांगे 30,000 रुपये

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कल मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कुल 97 लोगों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में पुष्पा कच्छप ने मंत्री को बताया कि बाइक छुड़ाने के लिए जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने उनसे 30,000 रुपये मांगे. वहीं, एक अन्य मामले में केस दर्ज करने को कहा गया, लेकिन अब तक केस नहीं किया गया. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए थाना प्रभारी को हटाने का निर्देश दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

समस्याओं के समाधान में जुटे मंत्री

मंत्री ने जनता दरबार में कहा कि इरफान अंसारी मेरा नाम है. जो कह देते हैं, वह करते हैं. मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये. जनता दरबार में एक आवेदक ने बैटरी चालित गाड़ी दिलाने की मांग की, क्योंकि इंफेक्शन के कारण दोनों पैर काटने पड़े हैं और चलने-फिरने में कठिनाई हो रही है. जनता दरबार में स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, रोजगार, आपदा प्रबंधन, राशन कार्ड, स्थानांतरण और जमीन विवाद से जुड़े मामले प्रमुख रूप से आये.

इसे भी पढ़ें

अमन साहू गैंग ने दी कारोबारी बिपिन मिश्रा को जान से मारने की धमकी, कहा – “अगला नंबर तुम्हारा”

Ranchi News : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास लगने वाली मांस-मछली की दुकानें होगी बंद! एयरपोर्ट प्रबंधन ने नगर निगम को लिखा पत्र

Ranchi News : फोन देखने से मना किया, तो मोबाइल पटक कर फंदे से लटक गयी नाबालिग

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel