26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : केसी वेणुगोपाल से मिले इरफान अंसारी, संगठन के कार्यों से अवगत कराया

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस की स्थिति, संगठनात्मक मजबूती के लिए किये जा रहे प्रयास व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा हुई.

रांची.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने नयी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. उन्हें राज्य के हालात से अवगत कराया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस की स्थिति, संगठनात्मक मजबूती के लिए किये जा रहे प्रयास व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा हुई. स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया. मंत्री अंसारी ने कहा कि राज्य में छह नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 4000 करोड़ रुपये की लागत से मेडिको सिटी का निर्माण भी जल्द शुरू कराने की तैयारी है. रिम्स-2 का निर्माण भी जल्द शुरू कर दिया जायेगा.

वेणुगोपाल ने झारखंड सरकार के अन्य कांग्रेस मंत्रियों के कार्यों के बारे में पूछा

श्री वेणुगोपाल ने झारखंड सरकार के अन्य कांग्रेस मंत्रियों के कार्यों के बारे में पूछा. इस पर मंत्री अंसारी ने कहा कि सभी मंत्री पूरी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं. मंत्री जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं. कार्यकर्ताओं के बीच सरकार और संगठन को लेकर उत्साह है. मौके पर बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला भी थे. इरफान अंसारी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव को पासमांदा, बुनकर एवं अल्पसंख्यक महासम्मेलन में शामिल होने का न्योता भी दिया. इस पर श्री वेणुगोपाल ने सहमति जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel