पिपरवार. सनातन सेवा संघ के सौजन्य से बचरा स्थित श्मशान घाट में शव दाह के लिए मंगलवार को लोहे के मजबूत एंगल लगाये गये. ये एंगल शव दाह में उपयोग होनेवाले चार खूंटों की जगह स्थायी तौर पर काम करेंगे. इनके लग जाने से लोगों को अब प्रत्येक शव जलाने के लिए जंगल में खूंटा नहीं खोजना होगा. इससे जहां परेशानी कम होगी, वहीं पर्यावरण का भी सरंक्षण होगा. लोग पेंड़ों को नहीं काटेंगे. इस संबंध में संघ के सदस्य संजय कुमार महतो ने बताया कि आये दिन खूंटा खोजने की परेशानी से बचने के लिए संघ के सदस्यों ने सीसीएल प्रबंधन से एंगल उपलब्ध कराने का आग्रह किया. उनकी आग्रह को सहर्ष स्वीकार करते हुए अधिकारियों ने संघ को एंगल उपलब्ध कराये. संघ के सदस्यों ने पिपरवार जीएम से श्मशान घाट में शेड निर्माण कराने का आग्रह किया है. मौके पर शंकर सिंह चेरो, राजकुमार बाबू, छोटन हिंदू, संजय प्रसाद, मनोज कुमार, अर्जुन सिंह, मदन कुमार, संतोष प्रजापति, मोती राम व सुनील मेहता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है