23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : विलंब से कार्यालय आनेवाले कर्मियों को जारी करें शो-कॉज : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने विभाग से जुड़े कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण. बायोमीट्रिक्स की सूची मंगायी, कई पदाधिकारी दौड़ते-भागते पहुंचे.

रांची.

कृषि व पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को नेपाल हाउस में विभाग से जुड़े विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने विभिन्न कोषांगों में कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली. बताया जाता है कृषि मंत्री करीब 10.50 बजे कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं. कृषि मंत्री के पहुंचने के बाद भी कई अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ने कृषि, पशुपालन और सहकारिता से जुड़े कार्यालय की बायोमीट्रिक्स सूची मंगायी. उन्होंने निर्धारित समय से बाद कार्यालय आनेवाले अधिकारी व कर्मियों को शो-काॅज जारी करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पदाधिकारियों से उनके काम और योजनाओं से संबंधित जानकारी ली

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कई पदाधिकारियों से उनके काम और योजनाओं से संबंधित जानकारी भी ली. इस दौरान कई पदाधिकारी अपने सहयोगी कर्मी को लेकर बहाने बनाते नजर आये. वहीं, कुछ पदाधिकारी निरीक्षण की सूचना मिलने के बाद दौड़ते-भागते दफ्तर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि कार्यस्थल पर कर्मी हर हाल में निश्चित समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायें. समय का पाबंद और अनुशासित होना होगा. यह बेहतर कार्य संस्कृति के लिए जरूरी है. मंत्री ने कहा कि कार्य संस्कृति में सुधार से विकास योजनाओं को गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel