22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC 10th, 12th Supplementary Result: मैट्रिक परीक्षा में 48.36% परीक्षार्थी सफल, इंटर का देखें रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा समेत मदरसा और मध्यमा का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया. मैट्रिक संपूरक परीक्षा में 48 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए. इस परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स JAC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

JAC 10th, 12th Supplementary Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council- JAC) ने मैट्रिक, इंटर संपूरक परीक्षा (Supplementary Examination), मदरसा और मध्यमा परीक्षा 2022 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है. मैट्रिक संपूरक परीक्षा में 48.36 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स JAC ऑफिशियल वेबसाइट- jacresults.com के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

मैट्रिक और इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी

जैक द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार, मैट्रिक संपूरक परीक्षा में कुल 2866 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 1386 परीक्षार्थी सफल रहे. मैट्रिक संपूरक परीक्षा में 48.36 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे. वहीं, इंटरमीडिएट साइंस में 2674 परीक्षार्थी में से 1236, कॉमर्स में 894 में से 693 और आर्ट्स 1495 में से 881 परीक्षार्थी सफल रहे. साइंस में 46.22, कॉमर्स में 77.52 और आर्ट्स में 58.93 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे.

मध्यमा में 96.17 प्रतिशत हुए सफल

मध्यमा परीक्षा में 4206 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 4045 सफल रहे. परीक्षा में 96.17 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. मदरसा में वस्तानिया की परीक्षा में 6270 में से 6043, फौकानिया में 4018 में से 3949, मौलवी में 1468 में 1448, आलिम में 562 में से 556, आलिम ऑनर्स में 41 में से 40 व फाजिल में 248 में 248 विद्यार्थी सफल रहे. वस्तानिया में 96.38, फौकानिया में 98.28, मौलवी में 98.64, आलिम में 98.93 आलिम ऑनर्स में 97.56 एवं फाजिल में सौ फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे.

Also Read: JAC 10th, 12th कम्पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट www.jacresults.com पर जारी, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

परीक्षार्थी ऐसे देखें रिजल्ट

जैक ने मैट्रिक समेत इंटर सप्लीमेंट्री और मदरसा तथा मध्यमा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट जारी देख सकते हैं. इस लिंक पर जाकर मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए डिटेल भी भर सकते हैं. डिटेल भरते ही मार्कशीट आपके स्क्रीन पर दिखेंगे.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel