22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जैक पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारी पर बाबूलाल मरांडी ने उठाये सवाल, जतायी ये आशंका

JAC Board Exam Paper Leak: जैक बोर्ड एग्जाम पेपर लीक मामले में झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाये हैं. उन्होंने कुछ आशंका भी जतयी है.

JAC Board Exam Paper Leak: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में झारखंड में राजनीति भी शुरू हो गयी है. प्रश्न पत्र लीक होने के मामले पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने फिर सरकार और प्रशासन पर हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक के बाद पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. सरकार या पुलिस प्रशासन अब तक तय नहीं कर पाया है कि मैट्रिक पेपर लीक मामले की जांच सीआइडी करेगी या एसआइटी से इसकी जांच करायी जायेगी?

शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद गृह विभाग को भेजा जायेगा जांच का प्रस्ताव

जैक की ओर से शिक्षा विभाग को पेपर लीक मामले की रिपोर्ट भेज दी गयी है. पेपर लीक मामले की जांच सीआइडी या एसआइटी से कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की सहमति के बाद प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा जायेगा. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद एसआइटी का गठन किया जायेगा या फिर मामले को जांच के लिए सीआइडी को सौंप दिया जायेगा.

बाबूलाल मरांडी ने जतायी केस की लीपापोती की आशंका

पेपर लीक मामले में अब तक हुई 2 लोगों की गिरफ्तारी पर भी बाबूलाल मरांडी ने सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा, ‘सूचना है कि पुलिस ने एक ही नाम के 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक कथित रूप से कोडरमा और मधुपुर से प्रिंस नाम के 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. तीसरे प्रिंस नामक युवक की भूमिका भी पुलिस मान रही है. यदि इन्हें आरोपी के सहनाम के कारण गिरफ्तार या पूछताछ के लिए थाना लाया गया है, तो पुलिस इनसे संवेदनशीलता के साथ पेश आये.’ बाबूलाल मरांडी ने आशंका जतायी है कि मैट्रिक प्रश्न पत्र लीक मामले की लीपापोती कर निर्दोष लोगों पर आरोप मढ़ दिया जाये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें

23 फरवरी को आपके शहर में कितने में मिल रहा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

Attention Please ! झारखंड से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें 1 मार्च तक रहेंगी रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel