22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC Paper Leak Case: गिरिडीह से 6 छात्र गिरफ्तार, एक कर चुका है प्रश्न पत्र बेचकर कमाई

JAC Paper Leak Case: जैक पेपर लीक मामले में 6 छात्रों को गिरिडीह पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये सभी लोग गिरिडीह में रहकर पढ़ाई करते थे. छापामारी का नेतृत्व एसडीपीओ अनिल सिंह कर रहे थे.

गिरिडीह, राकेश सिन्हा: जैक पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट है. कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र से 6 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पेपर लीक मामले में कई संदिग्ध लोग गिरिडीह में रह रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने रात लगभग दो बजे गिरिडीह थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा के दो घरों में छापामारी की. इसके सभी को पूछताछ के लिए पहले हिरासत में लिया.

एक छात्र कर चुका है दसवीं का प्रश्न पत्र बेचकर कमाई

गिरफ्तार किये गये 6 में से तीन छात्र जमुआ के रहने वाले हैं. ये सभी गिरिडीह में रहकर पढाई कर रहे थे. पुलिस की गिरफ्त में आए छात्रों में से एक कमलेश ने कई लोगों को दसवीं बोर्ड का प्रश्न पत्र परीक्षा के पूर्व बेचा था और 15 से 20 हजार रुपये की कमाई की थी. सभी 6 छात्रों को कोडरमा पुलिस अपने साथ ले गई है. इस छापामारी का नेतृत्व कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह कर रहे थे.

Also Read: Earthquake in Ranchi: रांची में डोली धरती, सुबह सुबह महसूस किये गये भूकंप के झटके

तीन छात्रों ने की थी स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र की चोरी

कोडरमा पुलिस ने अपने अनुसंधान में पाया है कि हिरासत में लिये गये सभी छात्र पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी भी किया करते थे. इन्हीं लोगों ने स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र की चोरी की थी.गिरिडीह के न्यू बरगंडा से मंगलवार सुबह ही छह छात्रों को कस्टडी में लिया गया. बता दें कि डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की थी. इसमें सीआईडी आइजी असीम विक्रांत मिंज, हजारीबाग रेंज डीआइजी संजीव कुमार, पलामू डीआइजी वाइएस रमेश, गढ़वा एसपी दीपक पांडेय और एसपी कोडरमा अनुदीप सिंह मौजूद थे.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel