रांची : मैट्रिक के प्रश्न पत्र आउट होने और अब तक की जांच के संबंध में जैक ने शनिवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को अपनी रिपोर्ट भेज दी. जैक ने रिपोर्ट में प्रश्न पत्र आउट होने और इसके बाद की गयी कार्रवाई की जानकारी विभाग को दी है. जिलों में चल रही जांच की स्थिति की जानकारी भी शिक्षा विभाग को दी गयी है.
एसआईटी या सीआईडी से जांच कराने की हो रही तैयारी
शिक्षा विभाग अब एसआईटी गठित कर या सीआईडी से इसकी जांच कराने की तैयारी कर रहा है. इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया गया है. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की सहमति के बाद इसे गृह विभाग को भेजा जायेगा. सीएम की सहमति के बाद एसआइटी का गठन किया जायेगा या फिर सीआइडी को मामला सौंपा जायेगा.
जैक बोर्ड से संबंधित खबरें यहां पढ़ें
विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र था वायरल
मैट्रिक में विज्ञान विषय की परीक्षा 20 फरवरी को हुई थी, जबकि प्रश्न पत्र 18 फरवरी की रात से ही वायरल था. विज्ञान विषय का वायरल प्रश्न पत्र जैक के प्रश्न पत्र से पूरी तरह मिल गया था. इसके बाद जैक ने सभी जिलों के उपायुक्त को इसकी जांच के लिए पत्र लिखा था. जैक ने इस संबंध में कोडरमा, गिरिडीह व गढ़वा उपायुक्त को अलग से पत्र लिखा था. इन तीनों जिलों में पहले प्रश्न के वायरल होने की बात सामने आयी थी. तीनों जिलों में इसकी जांच की जा रही है.
एसआइटी गठन का निर्णय क्यों ?
प्रश्न पत्र आउट होने का मामला राज्य के अलग-अलग जिलों में सामने आया है. सभी जिलों में जिला स्तर पर इसकी जांच की जा रही है. अब तक जांच में पेपर कैसे व कहां से लीक हुआ, इसका खुलासा नहीं हो सका है. ऐसे में एसआईटी या सीआईडी की जांच से पूरे राज्य में एक एजेंसी के माध्यम से इसकी जांच हो सकती है. विभाग का मानना है कि इससे और बेहतर जांच होगा.
Also Read: 23 फरवरी को आपके शहर में कितने में मिल रहा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें