26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jagannath Rath Yatra 2023: इस बार भगवान जगन्नाथ का रथ पांच और सिंहासन दो फीट होगा ऊंचा

इस बार पिछले वर्ष से पांच फीट ऊंचा रथ बनाया जा रहा है. रथ का रंग-रोगन किया जा रहा है. रथ को पुरी के रथ की तरह आकर्षक कपड़ों से सजाया जायेगा. इस बार भगवान जगन्नाथ का सिंहासन दो फीट ऊंचा होगा.

Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथपुर रथ यात्रा 20 जून को निकलेगी. यह आयोजन पिछले 333 वर्षों से किया जा रहा है. जगन्नाथपुर मंदिर के प्रथम सेवक व न्यास समिति के सदस्य ठाकुर सुधांशु शाहदेव ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष से पांच फीट ऊंचा रथ बनाया जा रहा है. रथ का रंग-रोगन किया जा रहा है. रथ को पुरी के रथ की तरह आकर्षक कपड़ों से सजाया जायेगा. इस बार भगवान जगन्नाथ का सिंहासन दो फीट ऊंचा होगा.

रथ में तीन द्वार होंगे. रथ को छोटी-छोटी घंटियों से सजाया जायेगा. इससे पहले 19 जून को भगवान जगन्नाथ का नेत्रदान होगा. इसको लेकर जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति ने पूजा कार्यक्रम की समय सारिणी जारी की है. 19 जून को नेत्रदान के दिन सुबह 6.00 बजे मंगल आरती, दोपहर 12.00 बजे अन्न भोग, शाम 4.00 बजे नेत्रदान पूजा प्रारंभ, शाम 4.30 बजे विशेष भोग, शाम 5.00 बजे 108 मंगल आरती के साथ सर्वदर्शन सुलभ, रात 9.00 बजे आरती व भोग के बाद पट बंद हो जायेगा. वहीं, 20 जून को सुबह 5.00 बजे जगन्नाथ स्वामी का दर्शन, दोपहर 2.00 बजे दर्शन बंद, दोपहर 2.01 के बाद विग्रहों का क्रमश: सुदर्शन चक्र, गरुड़ जी, लक्ष्मी जी, नरसिंह, बलभद्र स्वामी, सुभद्रा माता व जगन्नाथ स्वामी का रथ के लिए प्रस्थान.

दोपहर 2.30 बजे तक सभी विग्रहों का रथारूढ़ व शृंगार दोपहर 3.00 बजे तक होगा. दोपहर 3.01 बजे से शाम 4.30 बजे तक श्री विष्णु सहस्त्रनाम पूजा, शाम 4.31 से 5.00 बजे तक अर्जित पुष्प जगन्नाथ स्वामी के चरण पर अर्पित, शाम 5.01 बजे रथ मौसीबाड़ी के लिए प्रस्थान होगा, शाम 6.00 बजे तक रथ मौसीबाड़ी पहुंचेगा. शाम 6.05 बजे से लोग दर्शन करेंगे और शाम 7.00 बजे दर्शन बंद होगा. इसके बाद विग्रहों का रथ से प्रस्थान मौसीबाड़ी मंदिर के लिए होगा. रात 8.00 बजे 108 मंगल आरती के बाद मंदिर पट बंद हो जायेगा. घुरती रथ यात्रा 29 जून को होगी.

Also Read: झारखंड : 15 दिनों के लिए अज्ञातवास में चले जायेंगे भगवान जगन्नाथ, जानें दर्शन पर क्यों लग जाती है रोक?

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel