रांची. कोकर स्थित विजयवर्गीय कॉम्प्लेक्स में रविवार को झारखंड चेंबर की संबद्ध संस्था कोकर व्यापार संघ (सत्र 2025-2027) का चुनाव हुआ. चुनाव पदाधिकारी संजीव विजयवर्गीय एवं सह चुनाव पदाधिकारी रतन अग्रवाल की देख-रेख में चुनाव कराया गया. चुनाव में जयदेव धूत और विवेक अग्रवाल उम्मीदवार थे. चुनाव में कुल 170 वोट पड़े. जयदेव धूत को 119 और विवेक अग्रवाल को 50 वोट मिले. एक वोट रद्द हुआ. वहीं, सचिव के पद पर निर्विरोध विकास वर्णवाल चुने गये.
चुनाव में पारदर्शिता ही प्राथमिकता होती है
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता ही प्राथमिकता होती है. अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जयदेव धूत ने कहा कि संघ से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना हमारी प्राथमिकता है. साथ ही व्यापार हित और व्यापारियों के लिए जो भी निर्णायक कदम होगा, वह उठाया जायेगा. वहीं, नये सचिव विकास वर्णवाल ने कहा कि नीति और निर्णयों में व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है