पारसनाथ पर्वत से जुड़ी धार्मिक आस्था और पूजा को लेकर उपजे विवाद को समाप्त करने के लिए गिरिडीह के मधुबन में बैठक हुई. जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में आदिवासी व जैन समाज की विभिन्न कमेटियों के प्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में कई बिंदुओं पर सकारात्मक निर्णय लिये गये. तय हुआ कि पारसनाथ पर्वत पर दोनों धर्मों के लोग अपनी-अपनी पुरानी परंपराओं और मान्यताओं के अनुरूप पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही एक-दूसरे की धार्मिक आस्था का सम्मान करेंगे. बैठक में शामिल विभिन्न समाज और संगठनों के लोगों ने कहा कि पारसनाथ पर्वत पर फिलहाल स्वामित्व की लड़ाई नहीं है और न ही कोई विवाद है. मौजूदा विवाद केवल धार्मिक आस्था को लेकर है, जिसे आपसी भाईचारे के साथ खत्म किया जा सकता है. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि बैठक में सकारात्मक वार्ता हुई है. कुछ विवाद था, जो संवादहीनता की वजह से बढ़ रहा था.
लेटेस्ट वीडियो
पारसनाथ में जैन व आदिवासी अपनी परंपरा के अनुसार करेंगे पूजा
बैठक में कई बिंदुओं पर सकारात्मक निर्णय लिये गये
By Raj Lakshmi
By Raj Lakshmi
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए