रांची. जमाई षष्ठी पर रविवार को राजधानी के विभिन्न मंदिरों में बांग्ला समाज के लोगों की ओर से पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर जमाई सहित पूरे परिवार की मंगलकामना के लिए प्रार्थना की गयी. वहीं जमाइयों का विशेष सेवा सत्कार किया गया. उनके लिए घरों में कई तरह के व्यंजन बनाये गये थे.
नवविवाहिताओं के यहां मना उत्सव
वहीं इसे नवविवाहिताओं के यहां विशेष उत्सव के रूप में मनाया गया. उनके ससुराल में पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं उन्हें वस्त्र सहित अन्य सामग्री देकर आशीर्वाद प्रदान किया गया. इसे मनाने के लिए सुबह से ही तैयारी शुरू कर दी गयी थी. घरों की साफ-सफाई कर उसे सजाया संवारा गया. उसके बाद भगवान की पूजा-अर्चना कर नाश्ते से लेकर खाने तक के लिए कई व्यंजन बनाये गये थे. इस मौके पर विशेष उत्साह देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है