वरीय संवाददाता, रांची. इटकी रोड स्थित एलएन मिश्रा कॉलोनी निवासी दंत चिकित्सक डॉ सौरभ मल्लिक के घर से 12 से 17 मई के बीच ताला तोड़ कर अपराधियों ने चोरी कर ली. अपराधियों ने घर के अंदर रखे स्टील आलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे हीरा, सोना, चांदी के गहने तथा कुल एक लाख नगद मिलाकर 21 लाख रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में उन्होंने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. डॉ सौरभ कटहल मोड़ के समीप अपनी क्लिनिक चलाते हैं. प्राथमिकी में डॉ सौरभ मल्लिक ने लिखा है कि 07 मई को वह घर में ताला बंद कर अपनी चाची के श्राद्धकर्म में शामिल हाेने के लिए सुपौल (बिहार) गये थे. 17 मई को पड़ोस में रहने वाले मामा ने सूचना दी कि आपके घर के गेट का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद हमलाेग रांची पहुंचे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सारे सामान बिखरे पड़े हैं. अंदर जाकर देखा तो स्टील आलमारी का दो लाॅकर तोड़ कर सारे गहने व नगदी चुरा लिया गया था. उन्होंने बताया कि इनमें अधिकतर गहने उनकी मां विभा मल्लिक के थे. उन्होंने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर सामान बरामद करने की गुहार लगायी है. इधर, पंडरा ओपी क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना में वृद्धि हुई है. कुछ दिन पहले आइटीआइ बस स्टैंड के पीछे पंचवटी कॉलोनी में प्रभात खबर कर्मी तथा उनके पड़ोसी के घर में चोरी हुई थी. उसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया है. इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है