26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : बेटी की शादी के लिए रखे 16 लाख के जेवरात की चोरी

रोशनी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में चोरी की घटना को दिया अंजाम

: रोशनी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में चोरी की घटना को दिया अंजाम : परिवार संग कोलकाता गये थे रामायण प्रसाद : सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध लोग नजर आये रांची़ सदर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित रोशनी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 निवासी रामायण प्रसाद के फ्लैट में चोरी हो गयी. चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़ कर वहां रखे जेवरात उठा ले गये, जिसकी कीमत करीब 16 लाख बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुवार की शाम पुलिस जांच के लिए पहुंची. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध लोग दिखे. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. रामायण प्रसाद ने बताया कि वह श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी हैं. उन्हें अपनी एक बेटी की शादी करनी है. बेटी की शादी के लिए जेवरात रखे थे. वह अपने निजी काम से परिवार के सदस्यों के साथ कोलकाता गये थे. इसी बीच उन्हें बुधवार को सूचना मिली कि उनके अपार्टमेंट का दरवाजा खुला है. इसके बाद उन्हें चोरी की आशंका हुई. गुरुवार को अपने फ्लैट पहुंचे. मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. अभी शिकायतकर्ता की ओर से मामले में लिखित शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel