रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के जेसी रोड निवासी महिला शिवानी भगत के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 14 हजार रुपये, कैमरा, सोने की चेन, पायल सहित अन्य जेवरात की चोरी कर ली. घटना को लेकर महिला ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद आशंका जाहिर की है कि घर बंद होने की वजह से चोरों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया होगा. शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ पांच मार्च को बैजनाथ धाम दर्शन के लिए गयी थी. वहां से आठ मार्च को लौटने के बाद घर का ताला टूटा मिला. आलमारी भी कटा हुआ था और कमरे में सामान बिखरे पड़े थे. जांच के बाद उक्त सामान और पैसे चोरी होने की जानकारी मिली. मोरहाबादी से बुलेट की चोरी, केस दर्ज रांची. मोरहाबादी चिल्ड्रेन पार्क के बाहर से चोरों ने बुलेट चोरी कर ली. घटना को लेकर न्यू महुआटोली मधुकम निवासी नीरज कुमार ने लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने जांच के दौरान पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोर को गाड़ी चुराकर जाते देखा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी को पहचानने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है