23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में एंबुलेंस सेवा होगी दुरुस्त, CM के निर्देश पर लिया गया एक्शन, जानें कैसे होगा काम

Jharkhand Ambulance Service: झारखंड में एंबुलेंस सेवा दुरुस्त हो जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है. इसके लिए चार जोन में बांटकर कॉल सेंटर स्थापित करने की दिशा में काम किया जा रहा.

रांची : एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त करने को लेकर राज्य को चार जोन में बांट कर कॉल सेंटर खोला जायेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के दौरान एंबुलेंस की कमी को लेकर चिंता जतायी थी. उन्होंने कहा था कि पूरे झारखंड में एंबुलेंस की संख्या बढ़ायी जाये, ताकि मरीजों को अस्पताल लाने और ले जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया है खास निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि इस समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें और इसके लिए जो भी आवश्यक सहयोग होगा, सरकार प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री की बात को संज्ञान में लेते हुए मंत्री डॉ अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव से चर्चा की और उन्हें इस विषय से अवगत कराया. साथ ही इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस निर्णय लेने का निर्देश दिया.

स्वास्थ्य मंत्री बोले- मरीज को एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण न हो परेशानी

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं इतनी सुदृढ़ हों कि किसी भी मरीज को एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण कोई परेशानी न हो. इसके लिए राज्य को चार जोन में बांटकर कॉल सेंटर स्थापित करने की योजना पर काम किया जाये. जहां मरीजों को एक फोन कॉल के जरिये तुरंत एंबुलेंस सेवा प्राप्त हो.

झारखंड स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में आदर्श बने

डॉ अंसारी ने कहा कि अगर एंबुलेंस की कमी के कारण किसी की जान जाती है, तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस कमी को दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे. हमारा उद्देश्य है कि हर मरीज को समय पर इलाज मिले और झारखंड स्वास्थ्य सेवाओं में एक आदर्श राज्य बने.

Also Read: Photos: ये है सरायकेला का बेस्ट पिकनिक स्पॉट्स, हर दिन लग रही पर्यटकों की भीड़

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel