28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में हुए एशियन हॉकी चैंपियनशिप के दौरान मेहमानों के रात्रि भोज में हुए 20.10 लाख खर्च, लोग उठा रहे सवाल

एशियन हॉकी चैंपियनशिप के दौरान अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों के लिए तीन नवंबर को खेल निदेशालय ने रात्रि भोज का आयोजन किया. जिसमें खिलाड़ियों समेत 550 वीवीआइपी/वीआइपी मेहमान शामिल हुए.

रांची : झारखंड में खेल के नाम पर कुछ भी संभव है. नया मामला खेल निदेशालय का है, जिसने देशी-विदेशी मेहमानों के रात्रि भोज (गाला डिनर) के नाम पर 1.04 करोड़ रुपये खर्च कर दिये. विभिन्न खेलों से जुड़े बड़े आयोजन करनेवाले जानकार इस खर्च पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि मात्र 550 लोगों के लिए एक रात में एक करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर देना कहीं भी उचित प्रतीत नहीं हो रहा है. इसमें कई तरह की गड़बड़ियां हो सकती हैं.

दरअसल, पिछले वर्ष अक्तूबर-नवंबर में रांची में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप हुई. 27 अक्तूबर से पांच नवंबर तक हुई चैंपियनशिप में भारत समेत चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलयेशिया और थाईलैंड की टीमों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कई देश-विदेश के मेहमान रांची पहुंचे. चैंपियनशिप के दौरान अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों के लिए तीन नवंबर को खेल निदेशालय ने रात्रि भोज (गाला डिनर) का आयोजन किया.

इस रात्रि भोज में खिलाड़ियों समेत 550 वीवीआइपी/वीआइपी मेहमान शामिल हुए. इस आयोजन में खेल निदेशालय ने 1,03,89,338 रुपये (प्रति व्यक्ति 18890 रुपये) खर्च कर दिये. रात्रि भोज में तत्कालीन मुख्यमंत्री, कई मंत्री, वरीय अधिकारी, हॉकी इंडिया/हॉकी झारखंड के पदाधिकारियों, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य के अलावा 600 सुरक्षाकर्मी व ड्राइवर भी मौजूद थे. 550 वीवीआइपी/वीआइपी के भोजन मद में 2500 रुपये प्रति प्लेट (कुल 13,75,000), जबकि 600 सुरक्षाकर्मियों व ड्राइवर के भोजन मद में 900 रुपये प्रति प्लेट (कुल 5,40,000 रुपये) खर्च किये गये. यानी भोजन पर 20.10 लाख रुपये खर्च किये गये, जबकि उसकी व्यवस्था पर 83,78,588 रुपये खर्च हुए.

Also Read: झारखंड में OBC आरक्षण 27 प्रतिशत करने की कवायद फिर शुरू, पिछड़ा वर्ग आयोग ने कार्मिक विभाग को भेजी अनुशंसा

हॉकी इंडिया प्रपोजल में गाला डिनर का जिक्र नहीं

आयोजन के संबंध में हॉकी इंडिया ने 29 मार्च 2023 को झारखंड सरकार को पत्र लिखा था. हॉकी इंडिया की सीइओ एलेना नॉर्मन के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहीं भी रात्रि भोज (गाला डिनर) का जिक्र नहीं है. पत्र में हॉकी इंडिया ने झारखंड सरकार से वेन्यू के अलावा खिलाड़ियों और मेहमानों के लिए बस, कार, टेंपो ट्रैवलर, स्टेट गेस्ट हाउस में कमरे उपलब्ध कराने, प्रेस-मीडिया के अलावा वीआइपी मेहमानों के लिए केटरिंग समेत अन्य सुविधाओं की मांग की थी.

जानिये, किस मद में कितना खर्च (रुपये में)

भोजन (कावेरी) 20,10,750
टेंट/डेकोरेशन (दून डेकोर्स) ₹59,00,000
साउंड/लाइट (दून डेकोर्स) ₹9,68,000
सांस्कृतिक कार्यक्रम (सांस्कृतिक निदेशालय) ₹7,00,000
आठ वॉल्वो बस (अजमानी इंफ्रास्ट्रक्चर) ₹3,58,720
मोमेंटोज/गिफ्ट हैंपर (झारक्राफ्ट) ₹1,93,623

विभिन्न गाड़ियों में डीजल (श्याम सर्विस सेंटर) ₹85,658

ब्रांडिंग (लालू जी एंड संस) ₹75,920
15 इनोवा, 2 डिजायर (बीके ट्रेवल्स) ₹54,600
दो ट्रैवलर (अजमानी इंफ्रास्ट्रक्चर) ₹31,860
फोटोग्राफी (सीमा स्टूडियो) ₹10,207
कुल ₹1,03,89,338

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel