24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Assembly Election 2024: कल्पना सोरेन की जनता से अपील- भाजपा नेताओं से चुनाव में मांगे जवाब

Jharkhand Assembly Election 2024 गिरिडीह के नवाडीह में कल्पना सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए जनता से अपील की है कि वे बीजेपी से जवाब मांगे. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने आधी आबादी को सम्मान देने का काम किया है.

Jharkhand Assembly Election 2024, रांची : झामुमो की स्टार प्रचारक गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार को गिरिडीह जिले के नावाडीह में बेबी देवी के पक्ष में चुनावी सभा की. मौके पर उन्होंने कहा कि यह धरती पूर्व शिक्षा मंत्री स्व जगरनाथ महतो की कर्मभूमि है. वह कोरोना ग्रसित होने के बाद भी अंतिम सांस तक डुमरी, नावाडीह सहित झारखंड की जनता की सेवा करते रहे. उन्होंने गरीब, किसान, मजदूर व जनता के लिए विकास का सपना देखा था. इसके लिए निरंतर प्रयास किया. उनके अधूरे कार्यों को बेबी देवी पूरा कर रही हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मंत्री बेबी देवी ने आधी आबादी को दिया सम्मान

कल्पना सोरेन ने कहा कि राज्य में वर्षों तक भाजपा ने शासन किया, लेकिन आधी आबादी की चिंता नहीं की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मंत्री बेबी देवी आधी आबादी के लिए मंईयां सम्मान योजना लेकर आये. हर माह एक हजार रुपये दिये जा रहे हैं. दिसंबर से 25 सौ रुपये दिये जायेंगे. विपक्षी दल हमेशा साजिश कर हेमंत सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करते रहे. केंद्र सरकार झारखंड को उसका एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये नहीं दे रही है.

झारखंड विधानसभा की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Election 2024: शिबू, हेमंत और कल्पना सोरेन समेत ये बड़े नेता हैं झामुमो के स्टार प्रचारक

कल्पना सोरेन का आह्वान- भाजपा नेताओं से मांगे जवाब

मनरेगा मजदूरों की हजारों करोड़ की मजदूरी का भी भुगतान नहीं कर रही है. चुनाव में जनता भाजपा नेताओं से इसका जवाब मांगे तथा इनका खाता जीरो कर करार जवाब दे. बेबी देवी ने कहा कि स्व जगरनाथ महतो का हर अधूरा काम पूरा किया. जनता पुन आशीर्वाद दे.

51 किलो का माला पहना कर किया स्वागत

नावाडीह की सभा में 51 किलो का माला पहना कर अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर युवा नेता अखिलेश महतो, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, विश्वनाथ महतो, नरेश कुमार विश्वकर्मा, हीरालाल मांझी, जयनारायण महतो, बालेश्वर महतो, यदू महतो, सोनाराम हेंब्रम, तापेश्वर महतो, शाहिद अंसारी, पंसस निर्मल महतो, महबूब आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

झारखंड विधानसभा की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Elections 2024: तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात, राजद को सात सीटें देने पर बनी सहमति

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel