26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड विधानसभा सत्र से पहले लगी निषेधाज्ञा, सत्ता पक्ष और विपक्ष की बैठक आज

Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सदन परिसर के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष आज बैठक करेंगे.

Jharkhand Assembly Session: झारखंड में विधानसभा चुनाव के बाद विधानसभा का पहला सत्र सोमवार (9 दिसंबर) से शुरू होगा. 4 दिनों तक के इस सत्र की तैयारी पूरी हो चुकी है. विधानसभा के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की रविवार को बैठक बुलाई गई है.

सीएम आवास में सत्ता पक्ष की बैठक 3 बजे से

सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक 3 बजे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में बुलाई गई है. भाजपा ने शाम 7 बजे अपने विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में बुलाई है. दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता का चयन अब तक नहीं हो पाया है. ऐसे में नयी विधानसभा का पहला सत्र नेता प्रतिपक्ष के बिना ही होगा, ऐसा लग रहा है.

विधानसभा में कब क्या होगा

  • 9 दिसंबर को सबसे पहले विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.
  • 10 दिसंबर को शेष विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.
  • 10 दिसंबर को ही नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा.
  • 11 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा.
  • 11 दिसंबर को सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखेगी.
  • 12 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस होगी.
  • 12 दिसंबर को ही अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी.

विस परिसर के पास कल सुबह 8 बजे से निषेधाज्ञा

झारखंड विधानसभा सत्र के मद्देनजर विधानसभा परिसर के 200 मीटर के दायरे में 4 दिन (9 दिसंबर की सुबह 8 बजे से 12 दिसंबर की रात 10 बजे तक) के लिए निषेधाज्ञा लगाई गई है. एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. इस दौरान विधानसभा के 200 मीटर के दायरे में जुलूस, रैली, प्रदर्शन और घेराव आदि पर रोक रहेगी.

Also Read

क्यों खास होने वाला है झारखंड विधानसभा का सत्र, इंडिया गठबंधन की बैठक कल

झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था, अनुपूरक बजट की तैयारी में जुटी सरकार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel