झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा. सोमवार को झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के द्वितीय अनुपूरक बजट की विवरणी को सभा पटल पर रखा, जहां 8111.75 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया. इसके बाद झारखंड विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. आपको बता दें कि कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया. जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू कैश-कांड का मामला उठाया. इस पर स्पीकर ने पूछा कि क्या यह राज्यसभा का मुद्दा है? राहुल गांधी और धीरज साहू के पोस्टर्स के साथ बीजेपी ने विधानसभा के बाहर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम बरामद होने के बावजूद भी अबतक धीरज साहू की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बीजेपी का कहना है कि जबतक धीरज साहू की गिरफ्तारी नहीं होती है उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया 8111.75 करोड़ का अनुपूरक बजट
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के द्वितीय अनुपूरक बजट की विवरणी को सभा पटल पर रखा. 8111.75 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया. इसके बाद झारखंड विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए