21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड BJP ने दिया नारा- न सहेंगे, न करेंगे, बदल के रहेंगे, 20 सितंबर से निकलेगी परिवर्तन यात्रा पर

Parivartan Yatra: पलामू प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा 21 सितंबर को बंशीधर नगर से प्रारंभ होगी और 28 सितंबर को संपन्न होगी. हजारीबाग प्रमंडल की यात्रा भी इसी तारीख से इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर से शुरू होगी.

Jharkhand BJP Parivartan Yatra, रांची : प्रदेश भाजपा हेमंत सरकार की वादा खिलाफी, बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठ से राज्य की बदलती डेमोग्राफी के खिलाफ राज्य में परिवर्तन यात्रा (parivartan yatra) निकालेगी. परिवर्तन यात्रा को लेकर पार्टी नारा दिया है-न सहेंगे, न कहेंगे, बदल के रहेंगे. परिवर्तन यात्रा 20 सितंबर से तीन अक्तूबर तक पार्टी के छह सांगठनिक प्रमंडलों में निकाली जायेगी. यह यात्रा पूरे प्रदेश में 200 से अधिक प्रखंडों से गुजरती हुई लगभग 5400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. यह जानकारी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि यात्रा में 80 स्वागत कार्यक्रम, 65 सार्वजनिक रैली होगी, जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश के 50 से अधिक प्रमुख नेता शामिल होंगे.

कब कहां-कहां शुरू होगी परिवर्तन यात्रा

पलामू प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा (parivartan yatra) 21 सितंबर को बंशीधर नगर से प्रारंभ होगी और 28 सितंबर को संपन्न होगी. हजारीबाग प्रमंडल की यात्रा 21 सितंबर से इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर से प्रारंभ होगी और 28 सितंबर को संपन्न होगी. दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल की यात्रा खूंटी स्थित आम्रेश्वर धाम से 23 सितंबर से प्रारंभ होगी और एक अक्तूबर को संपन्न होगी. संताल परगना प्रमंडल की यात्रा 20 सितंबर को भोगनाडीह से प्रारंभ होकर 30 सितंबर को संपन्न होगी. धनबाद प्रमंडल की यात्रा झारखंडी धाम से 20 सितंबर को प्रारंभ होगी और 26 सितंबर को संपन्न होगी. वहीं कोल्हान प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा चित्तेश्वर धाम बहरागोड़ा से 23 सितंबर को प्रारंभ होगी और दो अक्तूबर को संपन्न होगी.

झारखंड में सत्ता परिवर्तन के साथ रोटी, माटी और बेटी बचाने का संकल्प : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा झारखंड में सत्ता परिवर्तन के साथ रोटी, माटी और बेटी बचाने का संकल्प है. कहा कि पिछले लगभग पांच वर्षों से गठबंधन सरकार ने झारखंड की स्वाभिमान, अस्मिता और पहचान को चोट पहुंचाया है. झारखंड के लोगों की पहचान ईमानदारी, सच्चाई और परिश्रम से है, लेकिन हेमंत सरकार ने आज झारखंड को देश और दुनिया में बदनाम कर दिया है.

हेमंत सरकार बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की संरक्षक

झारखंड की पहचान लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, नोटों के पहाड़ की हो गयी है. कहा कि यह सरकार बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की संरक्षक बन गयी है. घुसपैठियों के कारण राज्य की डेमोग्राफी में अप्रत्याशित बदलाव आया है. आदिवासी आबादी तेजी से घटी है और मुस्लिम आबादी बढ़ी है. कहा कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता हेमंत सोरेन जवाब दो, पांच साल का हिसाब दो के नारों के साथ जवाब मांगेगी.

भाजपा की परिवर्तन यात्रा जन भावनाओं की प्रतीक : दीपक प्रकाश

भाजपा के राज्यसभा सांसद व परिवर्तन यात्रा (parivartan yatra) के संयोजक दीपक प्रकाश ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिए है. यह यात्रा जन भावनाओं की अभिव्यक्ति है. कहा कि जनता ने भ्रष्ट कांग्रेस, झामुमो और राजद गठबंधन को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP कैसे करेगी प्रत्याशियों का चयन, इस रणनीति के तहत जाएगी जनता के बीच

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel