26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Board Exam 2024: 10वीं और 12वीं की आ गई डेट शीट, jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड करें पीडीएफ

झारखंड बोर्ड की माध्यमिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी और 26 फरवरी को खत्म होगी. बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में होगी, जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी. इसका पीडीएफ जैक की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख जारी हो चुकी है. किस दिन किस विषय की परीक्षा होगी, इसमें उसका पूरा विवरण दिया गया है. यह भी बताया गया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा किस समय में होगी. झारखंड बोर्ड की माध्यमिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी और 26 फरवरी को खत्म होगी. इसके बाद 29 फरवरी से 12 मार्च तक मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की प्रायोगिक यानी प्रैक्टिल एवं आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल असेसमेंट) होगा. अगर अभी तक आपको इम्तिहान की डेट शीट नहीं मिली है, तो आप इसका पीडीएफ जैक की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. जैक ने बताया है कि बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में होगी, जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी. सुबह 9:45 बजे से 1:05 बजे तक माध्यमिक की परीक्षा होगी, जबकि 2 बजे से 5:20 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी. मैट्रिक और इंटर दोनों की परीक्षाओं के लिए भी दो-दो समय तय किए गए हैं. सुबह 9:45 से 11:20 बजे तक स्टूडेंट्स को ओएमआर शीट पर परीक्षा लिखना होगा, जबकि 11:25 से 1:05 बजे कॉपी पर परीक्षा लिखेंगे. वहीं, इंटर के विद्यार्थी 2 बजे से 3:35 बजे तक ओएमआर शीट और 3:40 से 5:20 बजे तक उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा लिखेंगे.

10वीं की परीक्षा कब-कब होगी

Also Read: झारखंड: मैट्रिक-इंटर संपूरक परीक्षा का रिजल्ट कब जारी होगा, रिजल्ट को लेकर जैक बोर्ड की क्या है तैयारी?

जैक बोर्ड की 12वीं की परीक्षा की तारीख

  • वोकेशनल सब्जेक्ट्स – 6 फरवरी, 2024

  • अनिवार्य विषय हिंदी ‘ए’ हिंदी ‘बी’ मातृभाषा और अंग्रेजी ‘ए’ – 7 फरवरी, 2024

  • कम्पलसरी कोर लैंग्वेज – आईएससी और आईकॉम के लिए

  • हिंदी ‘ए’, हिंदी ‘बी’+मातृभाषा एवं अंग्रेजी ‘ए’, संगीत (आईए वालों के लिए) – 8 फरवरी 2024

  • इलेक्टिव लैंग्वेज (कम्पलसरी) – आईए वालों केलिए – 9 फरवरी 2024

  • एडिशनल लैंग्वेज (आईएससी और आईकॉम के लिए) – 9 फरवरी 2024

  • इकॉनोमिक्स (आईएससी, आईकॉम) – 10 फरवरी 2024

  • एंथ्रोपोलॉजी (आईए) – 10 फरवरी 2024

  • भूगोल (आईए) – 12 फरवरी 2024

  • कम्प्यूटर साइंस (आईएससी, आईकॉम) – 12 फरवरी 2024

  • इतिहास (आईए) 13 फरवरी 2024

  • फिजिक्स (आईएससी), एकाउंटेंसी (आईकॉम) – 16 फरवरी 2024

  • इकॉनोमिक्स (आईए) – 17 फरवरी 2024

  • बायोलॉजी (बॉटनी-जूलॉजी, आईएससी) – 19 फरवरी 2024

  • बिजनेस मैथेमैटिक्स (आईकॉम) – 19 फरवरी 2024

  • सोशियोलॉजी (आईए) – 19 फरवरी 2024

  • जियोलॉजी (आईएससी) – 20 फरवरी 2024

  • बिजनेस स्टडीज (आईकॉम) – 20 फरवरी 2024

  • साइकोलॉजी (आईए) – 20 फरवरी 2024

  • मैथेमैटिक्स/स्टैटिस्टिक्स – 21 फरवरी 2024

  • फिलॉसफी (आईए) – 22 फरवरी 2024

  • केमिस्ट्री (आईएससी) – 23 फरवरी 2024

  • आंत्रप्रेन्योरशिप (आईकॉम) – 23 फरवरी 2024

  • होम साइंस (आईए) – 23 फरवरी 2024

  • पॉलिटिकल साइंस (आईए) – 26 फरवरी 2024

Also Read: झारखंड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा छह फरवरी से, जैक बोर्ड ने किया तारीखों का एलान

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel