लाइव अपडेट
देवघर में युवती के साथ यौन शोषण, कुंडा थाना में मामला दर्ज
देवघर : एक युवती की शिकायत पर कुंडा थाने में यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में फिदेलियुस तिग्गा उर्फ प्रकाश तिग्गा को आरोपी बनाया गया है. बताया गया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. घटना के संबंध में बताया गया कि 20 जुलाई की रात भैरो रमानी नामक व्यक्ति ने उसे आकर कहा कि उसकी एक रिश्तेदार मिलने के लिए बुला रही है. भैरो द्वारा बताये गये स्थल पर पीड़िता के पहुंचने और काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद जब कोई रिश्तेदार नहीं आये, तो वो जाने लगी. इसी बीच आरोपी ने उसे बलपूर्वक पकड़ लिया और झाड़ी की तरफ ले जाकर जबरन उसका यौन शोषण किया. इस दौरान आरोपी ने चुप रहने वर्ना जान से मारने की धमकी दिया था.
देवघर-दुमका मुख्य मार्ग में वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
मोहनपुर : देवघर-दुमका मुख्य पथ पर सिरसा नूनथर गांव के समीप स्थित शिव शंकर ढाबा के पास बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिरसा नूनथर गांव निवासी जागेश्वर राय (50 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि जागेश्वर राय तीरनगर चौक से अपने घर सिरसा नूनथर जा रहे थे. इस क्रम में दो अज्ञात वाहन बासुकीनाथ की तरफ से आ रहे थे, जो एक-दूसरे को ओवरटेक कर रहे थे. इस क्रम में पहले आगे जा रहे वाहन ने उनको धक्का मारा. इसके बाद पीछे आ रहे वाहन ने भी धक्का मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस क्रम में इलाज के दौरान देर रात को उनकी मौत हो गयी. मामले में सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपी के ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया तथा शव परिजनों को सौंप दिया. इधर, शव को लेकर परिजन जैसे ही घर पहुंचे, घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. साथ ही सभी प्रकार के सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया. मृतक जागेश्वर राय मजदूरी कर अपने तीन बच्चे व पत्नी का पालन पोषण करते थे. उनकी मौत हो जाने के बाद परिजनों में मातम छाया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी पार्वती देवी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर लापरवाही का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.
रांची के मोरहाबादी में अड्डेबाजी करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने चलाया अभियान

रांची : राजधानी रांची स्थित मोरहाबादी के रजिस्ट्री आफिस के पास लालपुर थाना और मोरबादी टीओपी की पुलिस ने अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. वहां स्थित ठेलो में अवैध शराब, मादक पदार्थ के लिए अभियान चलाकर जांच किया गया. सिटी डीएसपी दीपक कुमार, लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमारी, टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार, विकास सिंह एवं सशत्र बल इस अभियान में शामिल रहे.
गुमला चेंबर के अध्यक्ष बने दामोदर कसेरा, नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

गुमला, जगरनाथ : सत्र 2023-24 के लिए नवनिर्वाचित गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकारणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सह प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ. इस बार चेंबर चुनाव में 21 प्रत्याशियों का ही नामांकन सही पाया गया. इसलिए सभी को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी दिनेश कुमार अग्रवाल, सहयोगी सहायक चुनाव पदाधिकरी अनमोल गुप्ता, पदम साबू, अमित महेश्वरी, मोहम्मद सब्बू, मनोज शर्मा एवं महेश लाल ने चुनाव कार्य को संपन्न कराया. विजयी टीम को प्रमाण पत्र देकर शपथ ग्रहण कराया गया. सहायक चुनाव पदाधिकारी अनमोल गुप्ता ने कहा कि नयी टीम युवा और जोशीला है. उम्मीद है कि नयी टीम चेंबर के संविधान के अनुरूप बिना भेदभाव के सभी कार्यों का निष्पादन करेगी. कार्यक्रम में चुनाव पदाधिकारियों के अलावा पूर्व चेंबर अध्यक्ष अशोक कुमार जयसवाल, सरजू प्रसाद, दिलीप मंत्री, शशि प्रिय बंटी, दीपक गुप्ता, पवन अग्रवाल, हिमांशु केशरी उपस्थित थे. पूर्व अध्यक्ष अशोक जायसवाल, शशि प्रिया बंटी, दिलीप मंत्री, पवन अग्रवाल ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन अनमोल कुमार गुप्ता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष अमित माहेश्वरी ने किया.
चेंबर के चुने गये नये पदाधिकारी
अध्यक्ष दामोदर कसेरा, कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, वरीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अभिजीत जयसवाल (रॉकी), सचिव बबलू वर्मा, सह सचिव नीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुन्नीलाल साहू, मीडिया प्रभारी मोहम्मद इम्तियाज (मिनी), पीआरओ प्रणय कुमार साहू एवं आदित्य गुप्ता को बनाया गया.
व्यापारी हित में काम करूंगा : अध्यक्ष
दामोदर कसेरा ने कहा कि व्यापारियों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि मुझे जिस उमीद से अध्यक्ष चुना गया है. उसमें मैं खरा उतरूंगा और व्यापारियों के हित में अच्छे कार्य करने का प्रयास करूंगा. गुमला में अनेक समस्याएं है. जिससे सभी लोग भलीभांति परिचित हैं. मैं अपनी टीम के साथ जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर हर समस्याओं का निदान करने का प्रयास करूंगा.
गिरिडीह के डीएवी सीसीएल में बच्चों ने लोक नृत्य कर लोगों का मोहा मन

गिरिडीह, विनोद : डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल गिरिडीह में अंतर सदन लोक नृत्य प्रतियोगिता (जूनियर ग्रुप) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों ने लोक नृत्य कर लोगों का मन मोहा. इसमें चारों सदनों क्रमश: हंसराज, दयानंद, विवेकानंद और टैगोर हाउस के विद्यार्थियों ने लोक नृत्य पर बहुत ही उत्कृष्ट प्रस्तुति दी. इस प्रतियोगिता के निर्णायक बीना भारती, अभिनीत कुमार और आशीष कुमार सिन्हा थे. इस पूरे प्रतियोगिता की संयोजक शबाना रब्बानी थी. इस प्रतियोगिता का समापन प्राचार्य भैया अभिनव कुमार के उत्साहवर्धक शब्दों के साथ हुआ, जिन्होंने नन्हे-मुन्नों के प्रदर्शन की सराहना की.
देवघर में साइबर क्रिमिनल्स ने एक व्यक्ति के अकाउंट से उड़ाये 20 हजार रुपये
देवघर : पीएम किसान योजना की राशि अकाउंट में आया कि नहीं, इसकी जानकारी लेने और पासबुक अपडेट कराने एक व्यक्ति बैंक पहुंचा, तो उसके होश उड़ गये. साइबर क्रिमिनल्स ने उसके अकाउंट से 20,490 रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में बिहार के जमुई जिले स्थित चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बोने कियाजोरी निवासी नारायण दास ने देवघर साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. जिक्र है कि देवघर स्थित उसके पंजाब नेशनल बैंक खाता से एक व्यक्ति की 20,490 रुपये की अवैध निकासी हो गयी. कहा कि उसे यह जानकारी तब हुई, जब उसने पासबुक अपडेट कराया. पीड़ित नारायण ने कहा कि पीएम किसान योजना का पैसा खाता में आया या नहीं यह पता करने बैंक गया था. अकाउंट का स्टेटमेंट निकलवाया, तो पता चला कि उसके खाते से 30 जुलाई को 10 हजार रुपये, 31 जुलाई को 10 हजार रुपये और एक अगस्त को 490 रुपये की अवैध निकासी की गयी है. फिलहाल साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर खूंटी जिला प्रशासन ने की बैठक

खूंटी : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में डीसी लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक किया गया. बैठक में झंडोत्तोलन का समय तय किया गया. मुख्य समारोह कचहरी मैदान में आयोजित किया जायेगा. जहां डीसी लोकेष मिश्र सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं, डीसी आवास में सुबह 8ः30 बजे, समाहरणालय परिसर में दस बजे, नगर पंचायत में 10ः25 बजे, जिला परिषद में 10ः25 बजे, एसडीपीओ कार्यालय में 10ः25, एसडीओ कार्यालय में 10ः30 बजे और पुलिस लाइन में 11 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. बैठक में परेड सुव्यवस्थित कराने की जिम्मा एसडीपीओ अमित कुमार को दी गयी. परेड में सीआरपीएफ, जिला पुलि बल, एसआरबी, महिला पुलिस बल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, डीएवी, लोयोला उच्च विद्यालय, एसडीए स्कूल शामिल होंगे. डीसी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर यातायात व्यवस्था, शहीदों के प्रतिमाओं का रंग-रोगन करने और विधि-व्यवस्था संधारित करने का निर्देश दिया. स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मचारी को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा. डीसी ने फ्लैग कोड ऑफ इंडिया पूर्ण रूप से पालन करने का निर्देश दिया. स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले में बने अमृत सरोवरों का नामांकन और उद्घाटन किया जायेगा. इस मौके पर एसपी अमन कुमार, डीएफओ कुलदीप मीणा, एसडीओ अनिकेत सचान, एसी अरविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
कोडरमा के नवलशाही में ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत

मरकच्चो, कोडरमा : नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर नवलशाही बाजार में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे में युवक का सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. मृतक की पहचान नवलशाही थाना क्षेत्र की बच्छेडीह पंचायत स्थित भीमेडीह गांव निवासी पिंटू शर्मा (38 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, 12 चक्का ट्रक स्टोन चिप्स लेने के लिए सिंगपुर क्रेशर मंडी की ओर जा रहा था. युवक नवलशाही चौक पर सड़क पार कर रहा था. इस दौरान ट्रक की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अनिल सिंह ने ड्राइवर को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया और थाना ले गये. पुलिस की गिरफ्त में आया ड्राइवर रवींद्र प्रसाद बिहार का रहने वाला बताया जाता है. इससे पहले घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है. मृतक गरीब परिवार से था और एक छोटे से होटल का संचालन कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था. युवक के असामयिक मौत से पीड़ित परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है.
पिस्तौल दिखाकर छेड़खानी करते हजारीबाग के 2 युवक चांडिल में गिरफ्तार

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के फदलुदोड़ा में पिस्तौल का डर दिखा कर युवतियों से छेडखानी करने व आसपास के दुकानदारों को धमकाने के मामले पर पुलिस ने दो युवकों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक पुरुषोत्तम पांडे व लोकेश पांडे दोनों हजारीबाग जिला के चौपारण थाना क्षेत्र का रहने वाला है. कार्यालय कक्ष में एसपी डॉ विमल कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पारडीह काली मंदिर, फदलुगोडा के पास दो युवक पिस्तौल के बल पर दुकानदारों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गई और मौके से आरोपी दो युवकों को धर दबोचा गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास एक देसी ऑटोमेटेड पिस्तौल, एक स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. इधर, छापेमारी के लिए गठित टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के अलावा थाना प्रभारी चांडिल, सहायक अवर निरीक्षक बालेश्वर पासवान एवं विशेश्वर कुमार तथा चांडिल थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
सीएम हेमंत सोरेन ने 'मैं हूं झारखंड' पुस्तक का किया विमोचन

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को विधानसभा परिसर में लेखक देव कुमार की दूसरी कृति 'मैं हूं झारखंड' पुस्तक का विमोचन किया. प्रथम संस्करण की सफलता के बाद यह पुस्तक की द्वितीय संस्करण है. पुस्तक कि सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक झारखंड के अतीत से वर्त्तमान तक के समस्त तथ्यों और जानकारियों का अनोखा संकलन है एवं तथ्यों की चित्रात्मक प्रस्तुति द्वारा इसे समझने के लिए आसान और रोचक बनाया गया है. इस मौके पर टूंडी विधायक सह सतारूढ़ दल सचेतक मथुरा महतो ने कहा कि यह पुस्तक का प्रकाशन झारखंड राज्य के लिए ऐतिहासिक है एवं ऐसे ही कार्यों से राज्य गौरवान्वित होता है. खोरठा के साहित्यकार एवं गीतकार विनय तिवारी ने कहा कि यह झारखंड के इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था आदि को समझने के लिए उपयोगी पुस्तक है. वहीं, लेखक देव कुमार ने बताया कि यह पुस्तक पूरी तरह से शोध आधारित है. इस मौके पर समाजसेवी राजीव तिवारी, खोरठा शोधार्थी संदीप कुमार महतो, तालेश्वर महतो आदि लोग शामिल थे.
दो घंटे देरी से खुलेगी धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
रांची : लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण ट्रेन संख्या (02831) धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन तीन अगस्त, 2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 16:00 बजे के स्थान पर दो घंटे देरी से खुलेगी यानी यह ट्रेन 18:00 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी.
गिरिडीह में बीजेपी ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का फूंका पुतला
