Jharkhand Breaking News LIVE: खरसावां में दुर्गा पूजा पर खर्च होंगे 1.25 लाख व काली पूजा पर 60 हजार रुपये
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
खरसावां में दुर्गा पूजा पर खर्च होंगे 1.25 लाख व काली पूजा पर 60 हजार रुपये
खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : खरसावां के अंचल सभागार में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर सीओ शीला उरांव की अध्यक्षता में पूजा समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से सरकारी स्तर पर होने वाली दुर्गा पूजा व काली पूजा की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि 20 अक्टूबर से बेल्याधिवास के साथ दुर्गा पूजा शुरू हो जायेगी. बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष दुर्गा पूजा में सरकारी फंड से एक लाख 21 हजार रुपये खर्च हुए थे. इस वर्ष इसे बढ़ा कर एक लाख 25 हजार रुपये खर्च करने पर सहमती बनी. इसी तरह काली पूजा में भी पिछले वर्ष 55 हजार रुपये खर्च हुए थे. इस वर्ष इसे बढ़ा कर 60 हजार रुपये करने पर सभी ने सहमति दी.
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती
रांची:कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें मांडर के फादर कांस्टेंट लीवंस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. वे पिछले कुछ दिनों से इसी अस्पताल में इलाजरत हैं.
दुर्गा पूजा के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, सदर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
सिमडेगा, रविकांत साहू: दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार की शाम सदर थाने में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल के अध्यक्ष, सचिव के अलावा शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे. अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया. जुलूस मार्ग में किन चीजों की आवश्यकता है, इस पर भी चर्चा की गयी. श्री कुमार ने कहा कि शोभा यात्रा पूर्व से निर्धारित मार्ग से ही गुजरेगी. नए मार्ग का चयन नहीं होगा. पूजा समिति के सभी सदस्यों की सूची अनुमंडल कार्यालय एवं थाने में जमा होगी. जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति माहौल खराब नहीं करेगा. माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर कारवाई की जाएगी.
झारखंड फुटबॉल प्रीमियर लीग में शामिल होने पहुंचे फुटबॉल के दिग्गज बाइचुंग भुटिया
रांची: फुटबॉल के दिग्गज बाइचुंग भुटिया रांची पहुंचे. आई एम विजयन और हॉकी दिग्गज धनराज पिल्लै भी रांची पहुंचे. सिल्ली में 4 अक्टूबर से झारखंड फुटबॉल प्रीमियर लीग में शामिल होंगे. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की ओर से प्रीमियर लीग का आयोजन कराया जा रहा है.
बंदगांव के परसाबहाल नदी पर जल्द बनेगा फुट ब्रिज, ग्रामीणों में खुशी
बंदगांव-हुडंगदा पंचायत के परसाबहाल नदी पर ब्रिज निर्माण को लेकर सेल के पदाधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के कार्यपालक निदेशक श्रवण कुमार वर्मा, जनरल मैनेजर हेमू टोप्पो एवं निमित संस्था की निकिता सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान ग्राम मुंडा, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के साथ बातचीत की. इस मौके पर ग्रामीणों ने सेल के पदाधिकारी को जानकारी देते हुए कहा कि बरसात के चार महीने में ग्रामीणों एवं बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी दिक्कतें होती हैं .जान जोखिम में डालकर बच्चे नदी पार कर विद्यालय जाते हैं. इसके साथ ही बीमार एवं गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने में भी काफी दिक्कतें होती हैं. सेल के जनरल मैनेजर हेमू टोप्पो ने कहा कि इस नदी में जल्द ही 4 फीट चौड़ा फुट ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा.
रांची के हुंडरू फॉल में बहे बिहार के शुभम का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं
सिकिदिरी, रांची, अनिल: हुंडरू फॉल में बहे बिहार के राजगीर के शुभम कुमार उर्फ सोनू की तलाश मंगलवार को भी की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. सिकिदिरी पुलिस व पर्यटन मित्रों ने सुबह से ही उसकी तलाश फॉल के ऊपर व फॉल के आसपास अपने स्तर से की. एनडीआरएफ की टीम शाम को हुंडरू फॉल पहुंची. फॉल में पानी के तेज बहाव के कारण एनडीआरएफ की टीम कुछ नहीं कर सकी.
झारखंड में 152 बीडीओ का तबादला
रांची: झारखंड में 152 बीडीओ का तबादला किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
रांची के गेतलसूद सरकारी स्कूल में कंप्यूटर व टीवी की चोरी, प्राथमिकी दर्ज
अनगड़ा, रांची: उत्क्रमित उच्च विद्यालय गेतलसूद में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर वहां रखे कंप्यूटर व टीवी की चोरी कर ली. चोरों ने तीन तालों को तोड़कर कंप्यूटर कक्ष में प्रवेश किया. इस संबंध में प्रधानाचार्य ने अनगड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया कि चोरी की जानकारी मंगलवार को स्कूल खोलने के बाद मिली. पुलिस ने स्कूल जाकर मामले की छानबीन की.
चक्रधरपुर के बुढ़ीगोड़ा सरकारी स्कूल के स्टोर रूम से चोरी, प्राथमिकी दर्ज
चक्रधरपुर: सोमवार की देर रात चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत सिलफोड़ी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बुढ़ीगोड़ा में स्टोर रूम का ताला तोड़कर चोरों ने ढाई क्विंटल चावल, 15 किलो दाल व दो पेटी अंडा चोरी कर ली. घटना के बाद मंगलवार की सुबह स्कूल के प्रधानाध्यापक विकास महतो ने चक्रधरपुर थाना में चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
चांडिल के विस्थापित 100 किलो की दूरी तक पैदल यात्रा करते हुए राजभवन पहुंचे
चांडिल से 100 किलोमीटर की दूरी तक पैदल यात्रा करते हुए चांडिल के विस्थापित मंगलवार राजभवन पहुंचे. इस दौरान विस्थापितों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया. विस्थापित चांडिल अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के तत्वाधान में रांची पहुंचे. इससे पूर्व भी वह चांडिल में अनिश्चितकालीन धरना दे चुके हैं. विस्थापितों का कहना है कि सरकार या प्रशासन विस्थापितों के मुद्दे पर गंभीर नहीं है. तब तो 44 साल बीतने के बाद भी अबतक उनका जीर्णोद्धार नहीं हो सका है. दरअसल सुवर्णरेखा परियोजना के तहत चांडिल डैम प्रशासन द्वारा द्वारा कई गांवों को विस्थापित किया गया था. जिसके बदले हर घर सरकारी नौकरी, निर्गत किए गए विकास पुस्तिका, निर्गत किए गए पुनर्वास पैकेज आदि की पूर्ति अबतक सरकार द्वारा नहीं की गई है. विस्थापितों की मांग है कि विकास पुस्तिका में अंकितनुसार प्रत्येक विस्थापित परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाए या विस्थापितों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए. सभी विस्थापितों को पूनर्वास के लिए 25 डिसमिल भूखंड दिया जाए. 2012 तक 18 वर्ष पूर्ण होने वाले सभी सदस्यों के नाम विकास पुस्तिका निर्गत किया जाए. परिवार प्रमुख के मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रितों के नाम विकास पुस्तिका निर्गत करने की मांग कर रहे है.
कोडरमा के चंदवारा में कार और मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर, दो युवकों की मौत
कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरवां मोड़ (गौरी नदी) के समीप कार और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें जयनगर थाना क्षेत्र के निवासी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
इंजीनियर्स को आज मुख्यमंत्री देंगे नियुक्ति पत्र
रांची. जेपीएससी द्वारा नगर विकास विभाग के लिए चयनित 47 अभियंताओं को मुख्यमंत्री मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. प्रोजेक्ट भवन के द्वितीय तल स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 32 असैनिक सहायक अभियंता, नौ यांत्रिक सहायक अभियंता व छह विद्युत सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. चयनित अभियंताओं को तीन अक्तूबर की सुबह 10.30 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है.
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.