लाइव अपडेट
सिमडेगा में वीर शहीद की पत्नियों को सम्मानित करते ही छलके आंसू

सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा नगर परिषद क्षेत्र का ढवंठाटोली आज भारत माता की जयकारों से गूंज उठा. ढवंठाटोली में वीर शहीद की पत्नियों की आंखें नाम थी. आंखों से आंसू टपक रहे थे. यह गर्व के आंसू थे. फिर से उनकी पति की कर्बानी की याद उनके आंखों के सामने घूमने लगी. मौका था मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने का. पूर्व सैनिक व पदाधिकारी हाथों में तिरंगा लेकर वीर शहीदों के घर पहुंचे. कार्यक्रम के तहत अधिकारी कलश लेकर शहीद सूबेदार अलबन तिग्गा के घर पहुंचे. घर के बाहर अलबन तिग्गा की तस्वीर कुर्सी पर रखी हुई थी. उसके सामने फूल रखा हुआ था. हाथ जोड़कर अलबन तिग्गा की पत्नी सभी लोगों का स्वागत किया. मौके पर अलबन तिग्गा की पत्नी की आंखों से आंसू बह रहे थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान उनकी आंखों से आंसू बहते रहे. सूबेदार अलबन तिग्गा 29 सितंबर, 2001 को श्रीनगर के नीलीपुरा सेक्टर में गस्ती के दौरान शहीद हुए थे. ढवंठाटोली के ही और एक आइटीबीपी के शहीद जवान ओस्कार लकड़ा के घर भी पूर्व सैनिक और पदाधिकारी पहुंचे. यहां पर भी वीर शहीद ओस्कार लकड़ा की पत्नी की आंखों से आंसू बह रहे थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान वीर शहीद की पत्नी की भी आंखें नम थी. यहां पूर्व सैनिक शांता बाला ने उनको ढांढस बंधाया. कहा कि आप वीर शहीद की पत्नी हैं. नम आंखों से उसने अपने घर के परिसर से मिट्टी उठाकर कलश में रखा. इसके बाद अपने पति की याद में खुद परिसर में ही आम के वृक्ष भी अधिकारियों के सहयोग से लगाये. आइटीबीपी बटालियन 141 के ओस्कार लकड़ा 14 अक्टूबर, 2002 को पिथोरिया गढ़ में गश्ती के दौरान शहीद हुए थे. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने दोनों शहीद की पत्नियों से कहा कि पूरा जिला प्रशासन उनके साथ है. हर सुख-दुख की घड़ी में वे लोग उनके साथ खड़े हैं.
रोटरी गिरिडीह के नये अध्यक्ष मनीष व सचिव आशीष ने पदभार किया ग्रहण

गिरिडीह : रोटरी गिरिडीह का 66वां पदस्थापना समारोह संपन्न हुआ. इस दौरान सत्र 2022-23 में रोटरी, गिरिडीह द्वारा किए गए सभी कार्यों का संक्षिप्त ब्योरा निवर्तमान सचिव अमित गुप्ता ने प्रस्तुत किया. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ मो आजाद ने अपने कार्यकाल में किए गए जनहित के कार्यों में विशेष सहयोग के लिए क्लब के कई सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया. इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष एवं सचिव ने निर्वाचित नये अध्यक्ष मनीष तर्वे एवं सचिव आशीष तर्वे को रोटरी कॉलर पहनाकर पदभार दिया. वहीं, मुख्य अतिथि ने दोनों को अध्यक्ष एवं सचिव पद की शपथ दिलाई. नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष तर्वे ने अगले एक साल में क्लब द्वारा किए जाने वाले कार्यो की रूपरेखा बताई. वहीं, 21 सदस्यीय नई कमेटी की भी घोषणा की. इस समारोह में पूर्व जिलापाल राजन गंडोत्रा, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी अंजू गंडोत्रा, निवर्तमान महापौर प्रकाश सेठ, क्लब के सभी सदस्यों के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
रोटरी, गिरिडीह की नई कमेटी
अध्यक्ष मनीष तर्वे, आईपीपी डाॅ मो आजाद, प्रेसिडेंट इलेक्ट रवि चूड़ीवाला, प्रेसिडेंट नॉमिनी पियूष मुसद्दी, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, सचिव आशीष तर्वे, संयुक्त सचिव मयंक राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष प्रशांत बगड़िया, सर्जन एट आर्म्स अंशुल जैन, संपादक शरद रूंगटा, मीडिया प्रभारी विकास बसाईवाला, रॉटरेक्ट चेयरमैन मनीष बरनवाल, क्लब ट्रेनर प्रमोद अग्रवाल, फाउंडेशन चेयरमैन लक्खी प्रसाद गौरीसरिया, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन चेयरमैन राजेंद्र बगड़िया, प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रदीप डालमिया, रोटरी इमेज चेयरमैन विजय सिंह ,मेंबरशिप चेयरमैन देवेंद्र सिंह, रोटरी आई हॉस्पिटल चेयरमैन गुणवंत सिंह मोंगिया, सहेली चेयरमैन प्रभाष दत्ता, प्यार बांटते चलो चेयरमैन शंभू जैन आदि मौजूद थे.
साहिबगंज के रांगा में कुएं में गिरे बकरे को बचाने उतरे पिता-पुत्र की हुई मौत
