Jharkhand Breaking News Live: लोकतंत्र की हत्या बंद करें केंद्र सरकार-माले
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
रांची: केंद्रीय एजेंसियों की आड़ में झारखंड की सत्ता को हड़पने की साजिश और हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी के खिलाफ़ भाकपा माले और झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने संयुक्त रूप से बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय गेट से बाजार तक प्रतिवाद मार्च निकाला.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बोले, अंतरिम बजट मोदी की गारंटी का आईना दिखानेवाला
सरायकेला-खरसावां : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बजट भारतवर्ष को विकास के मार्ग पर तेजी से प्रशस्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का आईना दिखा रहा है.
रांची से आधा दर्जन फ्लाइट डायवर्ट, दो रद्द
रांची: 17 फ्लाइट डिले, दो रद्द व 17 में से आधा दर्जन फ्लाइट डायवर्ट की गयी है. ज्यादातर विमानों को कोलकाता डायवर्ट किया गया.
झारखंड खो-खो टीम में पलामू की बेटी अंशु कुमारी का चयन
पलामू की बेटी का चयन झारखंड राज्य खो खो टीम में हुआ है. झारखंड सरकार एवं स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 31जनवरी से 04 फरवरी तक झारखंड में आयोजित 67वीं सब-जूनियर नेशनल खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. इसमें झारखंड टीम में पलामू के बारालोटा मध्य विद्यालय की खिलाड़ी एवं रॉयल स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षु अंशु कुमारी का चयन किया गया है. नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी एव उसकी कोच रेशमा पाण्डेय और सोनी कुमारी को पलामू जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, पलामू जिला खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष अजातशत्रु प्रसाद सिन्हा एवं सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने बधाई दी है.
खरसावां की 11 सड़कें 27.13 करोड़ से होंगी चकाचक
खरसावां : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड की 11 जर्जर सड़कें चकाचक होंगी. सड़कों के सुदृढ़ीकरण पर करीब 27.13 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
राम लखन सिंह यादव कॉलेज के टीआरएल विभाग के एचओडी डॉ खालिक अहमद को प्रशस्ति पत्र देकर विदाई
रांची: राम लखन सिंह यादव कॉलेज के जनजाति एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग (टीआरएल) के विभागाध्यक्ष डॉ खालिक अहमद को नागपुरी भाषा में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विदाई दी गई. पूरे रांची विश्वविद्यालय में अपनी भाषा में प्रशस्ति पत्र देने का तीसरा मौका है. इससे पहले डॉ सिकरादास तिर्की को मुंडारी में एवं डॉ एलेक्सुस खाखा को कुड़ुख भाषा में प्रशस्ति पत्र दिया गया है. अपनी भाषा को आगे बढ़ाने एवं लोगों को इस ओर आकर्षित करने का सबसे बड़ा अवसर होता है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जेपी सिंह ने कहा कि सबसे वरिष्ठ शिक्षक का विदाई समारोह है, पंरतु शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते. डॉ खालिक अहमद ने अड़तीस वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय आज जिस स्थिति में है, ऐसा पहले नहीं था. मंच का संचालन डॉ स्थिता किरण तथा धन्यवाद प्रो नीतु कुमारी ने किया. डॉ आशुतोष, डॉ एलेक्सुस खाखा, डॉ शशि शेखर, डॉ माधुरी दास, डॉ मृदुला प्रसाद, डॉ विजय कुमार, डॉ रीता कुमारी, डॉ मनीष चन्द्र, डॉ अजीत मुंडा, डॉ नैंसी, डॉ सुरेश महतो, डॉ अहिल्या कुमारी, अमर कुमार, नीलु कुमारी, सरोज कुमारी, भुवनेश्वर महतो, सुषमा मिंज, लावलिन होरो, विकास उरांव, मिलन कविराज,सुनिल कुमार डॉ शिखा सिंह, डॉ कांति कुमारी, डॉ भावना कुमारी, डॉ पारूल खलखो, छाया रानी, कामिल धान, डॉ पार्वती तिर्की के साथ महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
पलामू खनन पदाधिकारी की बड़ी कार्रवाई, अवैध चिमनी ईंट भट्टा ध्वस्त
पलामू डीसी शशि रंजन के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी ने बड़ी कारवाई की है. मनातू के करमाही घंघरी व हरकटुवा में अवैध रूप से संचालित चार चलंत चिमनी ईट भट्टों को ध्वस्त कर दिया गया. इन अवैध ईट भट्टों को ध्वस्त करते हुए 9 लाख कच्ची ईंट, 4 लाख 50 हजार पक्की ईटा, समेत 255 टन कोयला जब्त किया गया. डीएमओ ने मनातू थाना में राज ब्रिक्स के संचालक समीम मियां, मसुरिया गांव के सिना यादव, जेएमडी ब्रिक्स संचालक घंघरी निवासी राजेश यादव और साहू ब्रिक्स के संचालक पुराना ग्राम निवासी मनोरंजन कुमार पर एफआईआर दर्ज कराई है.
बरसोल में सड़क हादसे में एक की मौत, ड्राइवर-खलासी फरार
बरसोल, गौरव पाल : पूर्वी सिंहभूम के बरसोल थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना बहुलिया पंचायत के सकरा गांव में गुरुवार सुबह घटी है. जानकारी के मुताबिक परितोष सांड नामक के एक व्यक्ति सब्जी बेचने के लिए बहरागोड़ा बाजार जा रहे थे. उसी समय सकरा चौक पर 407 मालवाहक वाहन विपरीत दिशा से आ रहा था, जिसने परितोष को टक्कर मार दी. इसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटा. हादसे में परितोष की मौत हो गई. वहीं, वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं. इधर मौका देखकर गाड़ी के चालक और खलासी फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की और पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. इधर सूचना पाकर क्षेत्रीय परिवहन पर पदाधिकार के सदस्य आदित्य प्रधान मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिले. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण शव के पास जुटे हुए थे.
भाजपा नेता के बेटे ने चाकू मारकर की अपने बड़े भाई की हत्या
केरेडारी (हजारीबाग) : केरेडारी प्रखंड के कराली गांव में एक शख्स ने अपने ही भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या का आरोपी और कोई नहीं बल्कि पूर्व सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता बैजनाथ तिवारी का छोटा बेटा बीरेंद्र तिवारी है. बीरेंद्र तिवारी ने अपने बड़े भाई रविंद्र तिवारी के गर्दन में चाकू से वार किया और मौत के घाट उतार दिया.
पीएमएलए कोर्ट के बाहर बढ़ा दी गई सुरक्षा व्यवस्था, सिटी एसपी खुद कर रहे निगरानी
पीएमएलए कोर्ट में आज हेमंत सोरेन की पेशी होनी है. इसे लेकर पीएमएलए कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सिटी एसपी निगरानी खुद कर रहे हैं.
झारखंड बंद वापस, बंद समर्थकों ने दी ये चेतावनी
गुरुवार सुबह राज्य के कई जिलों में झारखंड बंद का असर दिखा. इस दौरान सड़क पर आगजनी के साथ ईडी के खिलाफ नारेबाजी की गई. बंद समर्थकों ने यह चेतावनी देते हुए बंद वापस ले लिया है कि अभी सिर्फ झांकी दिखाई है. हेमंत सोरेन को जल्द रिहा नहीं किया गया और ईडी अफसर व केंद्र सरकार ने लोकतंत्र के साथ खेलना बंद नहीं किया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा. मौके पर इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी सुबोध कुमार दास भी मौजूद थे.
ललपनिया में झारखंड बंद का असर, आगजनी के साथ ईडी के खिलाफ नारेबाजी
झारखंड बंद का असर दिखने लगा है. बोकारो के ललपनिया में आदिवासी मूलवासी संघ के लोग सड़क पर इकट्ठे हुए हैं. इस दौरान टायरों में आगजनी कर वे ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
Jharkhand breaking news live: लोकतंत्र की हत्या बंद करें केंद्र सरकार-माले 1
ईडी कार्रवाई के खिलाफ हाइकोर्ट में सुनवाई आज
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. उनकी याचिका पर एक फरवरी को दिन के 10:30 बजे सुनवाई होगी. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में कहा गया है कि मामले की सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर व जस्टिस अनुभा रावत चाैधरी की खंडपीठ में होगी. उधर, याचिका में ईडी की कार्रवाई को गलत बताते हुए चुनाैती दी गयी है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया गया है. कहा गया है कि जांच एजेंसी के अधिकारी जांच में सहयोग नहीं करने के आधार पर किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं. इडी की ओर से उन्हें समन भेजा गया था. वह इडी से समन भेजने का आधार पूछते रहे, लेकिन कुछ नहीं बताया गया. प्रार्थी ने उनके खिलाफ किसी प्रकार की पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने का भी आग्रह किया है.
गिरिडीह में सड़क दुर्घटना, साला-बहनोई की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग के ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड में गुरुवार की अहले सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. हादसे में साला-बहनोई की मौत हो गई है. वहीं इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आज झारखंड बंद, राजधानी के सभी स्कूल बंद
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आज (1 फरवरी 2024 को) बुलाए गए बंद के कारण राज्य के कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा, टेंडर हार्ट स्कूल, ब्रिजफोर्ड स्कूल, सेक्रेट हार्ट स्कूल, जेवीएम श्यामली, सेंट थॉमस स्कूल, सहित राजधानी रांची के करीब-करीब सभी स्कूल बंद हैं. हालांकि, सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी.
गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड बंद आज
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में कल एक फरवरी को ‘समस्त आदिवासी मूलवासी संगठन’ ने झारखंड बंद का एलान किया है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने बताया कि बंद का आह्वान केंद्रीय सरना समिति, अखिल भरतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी सेना, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत, झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन, आदिवासी लोहरा समाज व अन्य संगठनों ने किया है. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है.
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.