लाइव अपडेट
बोकारो के चंद्रपुरा में झारखंड एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर पेंट्रीकार कर्मी की मौत
चंद्रपुरा (बोकारो) : चंद्रपुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-दो में रविवार की शाम रांची-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड स्वर्ण जयंति एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम शैलेश कुमार यादव (34 वर्ष) थाना बंशी, अरवर बिहार का रहने वाला बताया गया है. बताया जाता है कि मृतक उसी ट्रेन में पेंट्रीकार में कार्यरत था. यात्रियों के अनुसार, यह ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम छह बजे चंद्रपुरा स्टेशन आयी. यहां से खुलने पर नीचे उतरा पेंट्रीकार कर्मी चढ़ने के क्रम में प्लेटफार्म व ट्रैक के नीचे आ गया. चलती ट्रेन के कारण उसके कमर से नीचे का भाग कटकर कई टुकड़ों में बंट गया. तत्काल पायलट ने ट्रेन को रोक दिया. बमुश्किल उसके शरीर के अंगों को बाहर निकाला गया जिस कारण उक्त ट्रेन यहां 45 मिनट खड़ी रही. जीआरपी पुलिस ने उसके सहकर्मियों का ब्यान लिया. वहीं, घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है.
सीएम हेमंत साेरेन ने मॉल ऑफ रांची का किया उद्घाटन
