24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Breaking News: पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के 6 नये मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 659

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के 6 नये मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 659

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू मरीजों का मिलना निरंतर जारी है. गुरुवार को छह नये मरीज मिले. इसमें टेल्को और बिष्टुपुर के दो- दो और कदमा, सोनारी के एक- एक मरीज शामिल हैं. पांच मरीजों का इलाज टाटा मेन अस्पताल और एक मरीज का टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है. जिले में अबतक कुल 5084 सैंपल की जांच में 659 लोग डेंगू पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. वर्तमान में 315 लोगों का इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा. इसमें नौ मरीज आईसीयू में, 306 नॉर्मल वार्ड में भर्ती हैं. जबकि गुरुवार को 95 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया. इधर, एमजीएम और सदर अस्पताल में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों का आना लगातार जारी है. एमजीएम के मेडिसिन और इमरजेंसी विभाग के सभी बेड फुल हैं. मेडिसन में 124 बेड में 181 मरीज भर्ती हैं. 50 बेड के इमरजेंसी में 70 मरीजों का इलाज हो रहा है. अस्पताल अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने कहा कि बढ़ती संख्या को देखते हुए 50 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गयी है. अस्पताल आने वाले सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. ओपीडी में हर दिन औसतन सवा दो सौ मरीज आ रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आई और ईएनटी में 50 अतिरिक्त बेड लगाये गये हैं.

निरसा में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, लोगों ने एनएच-दो को किया जाम

निरसा : धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र स्थित एनएच-टू में एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सड़क दुर्घटना से नाराज लोगों ने एनएच-टू को जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.जाम में झारखंड-बंगाल आने-जाने वाली बसों के अलावा छोटी-बड़ी गाड़ी और एंबुलेंस भी फांसी हुई है. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को निकाला जा रहा है. दूसरी ओर, बारिश के बावजूद लोग मुआवजे की मांग को लेकर जाम स्थल पर डटे रहे. सूचना पाकर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, मुखिया पति संजय महतो, पंचायत समिति सदस्य जावेद अंसारी, बीजेपी नेता मधुरेंद्र गोस्वामी, शिव कुमार दारुका, कुंदन सिंह के अलावे थाना प्रभारी दिलीप यादव, अंचलाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता सहित अन्य पहुंचे. ग्रामीणों द्वारा ट्रक मालिक को बुलाकर एवं सरकारी मद से उचित मुआवजा की मांग की जा रही है. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची.

जमशेदपुर के मर्सी अस्पताल में महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल में बेटी को जन्म देने के तीसरे दिन मां का निधन होने से आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. बारीडीह ट्यूब कॉलोनी निवासी पीयूष अग्रवाल की पत्नी श्वेता अग्रवाल गर्भवती थी. डिलेवरी के लिए उनको बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल में एडमिट कराया गया. सोमवार को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद से ही महिला की तबीयत खराब होने लगी. महिला के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह तबीयत खराब होने के बावजूद छुट्टी दी जा रही थी, लेकिन तबीयत खराब थी तो परिजनों ने नहीं माना और छुट्टी नहीं करायी. शाम करीब पांच बजे श्वेता अग्रवाल की तबीयत और बिगड़ गयी, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि गलत तरीके से इलाज करने के कारण ही महिला की मौत हुई है. जबकि महिला का किसी तरह का कोई तबीयत खराब नहीं था और ना ही किसी तरह का क्रिटिकल केस था. नौ माह पूरा होने के बाद बच्चे को जन्म दिया. बेटी को जन्म देने के बाद महिला की मौत हो गयी. यह चिकित्सीय लापरवाही का मामला है. हंगामे की सूचना मिलने पर सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे है.

झारखंड के पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा बने जेएसएससी के अध्यक्ष, अधिसूचना जारी

रांची : झारखंड के पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. श्री सिन्हा आयोग के पदभार ग्रहण करने की तारीख से अधिकतम 65 साल की आयु तक अध्यक्ष बने रहेंगे. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

होटवार जेल में बंद कैदी की मौत के बाद परिजनों ने किया कांके चौक जाम

होटवार जेल में रहमतुल्लाह अंसारी की मौत के बाद परिजनों ने शव के साथ कांके चौक जाम कर दिया है. दरअसल, होटवार जेल के वार्ड नंबर-आठ में बंद विचाराधीन बंदी रहमतुल्ला अंसारी उर्फ रानी उर्फ रहमतुल्लाह अंसारी ने मंगलवार की रात टिन के बने पत्तर से अपना गला काट कर आत्महत्या का प्रयास किया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना की जानकारी वार्ड के अन्य बंदियों ने जेल प्रशासन को दी. जेल प्रशासन ने उसे तुरंत रिम्स में भरती कराया. गला अधिक कटा होने से रिम्स में इएनटी के चिकित्सकों ने उसका तुंरत ऑपरेशन भी किया लेकिन उसकी मौत हो गई. वह कांके थाना क्षेत्र के हुसीर गांव निवासी सहजान अंसारी उर्फ शाहजहां अंसारी का पुत्र था. वाहन चोरी के आरोप में वह तीन मार्च 2023 को जेल आया था.

Jharkhand Breaking News: पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के 6 नये मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 659
Jharkhand breaking news: पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के 6 नये मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 659 1

तोपचांची के अंचल कर्मचारी को एसीबी ने तीन हजार रुपये घूस लेते पकड़ा

तोपचांची : तोपचांची प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से अंचल कर्मचारी को एसीबी ने तीन हजार रुपये घूस लेते पकड़ा. आरोपी को एसीबी उसके आवास ले जाकर छानबीन कर रही है.

Jharkhand Breaking News: पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के 6 नये मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 659
Jharkhand breaking news: पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के 6 नये मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 659 2

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल आयेंगे रांची

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल यानी 15 सितंबर को रांची आ रहे हैं. दरअसल, रांची एयरपोर्ट से वो छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ जाने के क्रम में रांची आ रहे हैं.

धनबाद में लोडिंग के दौरान पेलोडर के चपेट में आने से ड्राइवर की मौत

धनबाद में लोडिंग के दौरान पेलोडर के चपेट में आने से ड्राइवर की मौत हो गई है. आक्रोशित लोगों ने विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के लोडिंग और ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर दिया है. मुआवजा और नियोजन की मांग कर रहे हैं. मौके पर सीआईएसएफ और पुलिस बल तैनात है. धनसार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट का मामला है. मृतक का नाम धर्मेंद्र यादव है, भागा दो नंबर का निवासी है.

सरायकेला - खरसावां में नशा मुक्ति अभियान के तहत मैराथन दौड़ सह रैली का आयोजन

सरायकेला - खरसावां में आज नशा मुक्ति अभियान के तहत मैराथन दौड़ सह रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा एवं जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने झंडा दिखाकर किया. जिला समाहरणालय से शुरू होकर यह दौड़ सरायकेला इंडोर स्टेडियम मैदान में पहुंची. जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना प्रदेश, जैसे नारों की गूंज के साथ निकाली गई. इस रैली के समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा ने कहा की नशा नाश का जड़ है. यह न केवल व्यक्ति को नाश करता है बल्कि इससे समाज भी बुरी तरह प्रभावित होता है. उन्होंने वहां मौजूद सैकड़ो बच्चों को कहा से कहा न सिर्फ अपने बल्कि अपने परिजनों को भी नशा से दूर रहने का अनुरोध करें. जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा की नशा एक ऐसा दीमक है जो समाज की बुनियाद को ही हिला कर रख देता है. उन्होंने विशेष कर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों से कहा कि न केवल खुद को बल्कि समाज को भी नशा से मुक्ति की राह दिखाएं. इस दौरान सैकड़ो बच्चों ने नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने की शपथ ली.

रांची में एक जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी सात गोली, हालत गंभीर

राजधानी रांची में एक बार फिर अपराधियों ने तांडव मचाया है. गुरुवार की सुबह अपराधियों ने कांके थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी की सात गोली मार दी. इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल भेजा. लेकिन तबतक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगालने में लगी है. बताया जा रहा है कि अपराधी बाइक पर सवार होकर आये थे. जैसे ही जमीन कारोबारी अवधेश के पास पहुंचा ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे.

अंतरजिला चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़, चोरी करते दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हजारीबाग, शंकर प्रसाद : हजारीबाग जिला के डेमोटांड स्थित फैक्ट्री में चोरी करने के क्रम में सुरक्षा कर्मियों ने दो चोर को पकड़ लिया. अन्य आरोपी गोली फायरिंग करते फरार हो गए. चोरी के समान ढोने के लिए इस्तेमाल वाहन को सुरक्षा कर्मियों और ग्रामीणों ने जब्त किया है. आरोपियों के पास से ताला तोड़ने, मशीन का मोटर खोलने में प्रयुक्त समान बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपियों से मुफ्फसिल पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार डेमोटांड, मोरांगी, बभनी, चापवा स्थित कई बंद फैक्ट्रियों का मोटर चोरी की लगातार घटना हो रही थी. इसके मद्दे मुफ्फसिल थाना प्रभारी बजरंग महतो फैक्ट्री के आसपास ग्रामीणों की बैठक कर ऐसी घटना को रोकने के लिए पुलिस को सहयोग करने की बात कही थी. 13 सितंबर की देर रात डेमोटांड स्थित कुरकुरे लेज फैक्ट्री के गोदाम में घुसे. आसपास के फैक्ट्री के कमांडो सिक्योरिटी गार्ड और ग्रामीनो को इसकी जानकारी हुई .इसके बाद मुफ्फसिल पुलिस को सूचना दिया. सभी की सक्रियता से दो आरोपियों को पकड़ लिया गया. जबकि अन्य चार आरोपी गोली फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

रांची के एक होटल के कमरे में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

रांची : स्टेशन रोड के एक होटल के कमरे में एक युवती का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

सीएम हेमंत सोरेन ने हिंदी दिवस की दी बधाई

सीएम हेमंत सोरेन ने हिंदी दिवस की बधाई दी. सीएम ने ट्वीट कर आप सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.

जामताड़ा में SBI एटीएम काटकर कैश चोरी का प्रयास

जामताड़ा : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया से एसबीआई एटीएम काटकर ले जा रहे बदमाशों का प्रयास असफल रहा. घटना बीती रात की है. बताया जाता है कि कालाझरिया एसबीआई के बाहर लगे एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटा. जिसके बाद बोलेरो वाहन में लोड कर गोविंदपुर- साहिबगंज हाइवे में नारायणपुर की ओर भाग रहा था. इसी बीच पूरे घटना की जानकारी जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी को मिली. जिसके बाद जिले भर के सभी थाने में एंटी क्राइम जांच शुरू कर दी. पुलिस की तत्परता से नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाही के समीप एटीएम व एक चार पहिया वाहन को बरामद किया. लेकिन सभी बदमाश भागने में सफल रहा. बोलेरो वाहन से पुलिस ने एटीएम के अलावा गैस कटर भी बरामद किया है. एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि एटीएम को बरामद कर लिया गया है. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल होगी.

हजारीबाग के पंचायत समिति सदस्य का मिला शव, हत्या की आशंका

हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के जोराकाठ जंगल घाटी में गोंदलपूरा पंचायत समिति सदस्य मोहन महतो की हत्या होने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि 13 सितंबर की देर शाम को उसे घर से अपहरण कर लिया गया था. अहले सुबह उसका शव को देखा गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने बड़कागांव थाना को दे दिया है. फिलहाल, पुलिस छानबीन कर रही है.

बीएड में नामांकन के लिए तीसरे चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू

रांची. बीएड (सत्र 2023-25) में नामांकन को लेकर 14 सितंबर से तीसरे चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. 14 सितंबर को ही काउंसलिंग के लिए सीट मेट्रिक्स जारी की जायेगी. साथ ही अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस दे सकेंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 सितंबर है. 20 सितंबर को च्वाइस में संशोधन किया जा सकता है. 22 सितंबर को औपबंधिक सीट आवंटन पत्र निर्गत किया जायेगा. 23 से 30 सितंबर तक अनुशंसित अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच होगी.

रांची में होगी पांचों सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की बैठक

कोल सेक्टर की पांचों सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की बैठक गुरुवार को रांची स्थित सीएमपीडीआइ में होगी. जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा आठ सितंबर कोयला कर्मियों के 11वां वेतन समझौता को रद्द करने संबंधी दिये गये फैसले के बाद आगे की रणनीति इस बैठक में तय की जायेगी. हालांकि बुधवार को जबलपुर हाईकोर्ट में कोल इंडिया ने सिंगल बेंच के निर्णय को लेकर डबल बेंच में अपील दाखिल कर दी है. गुरुवार को होने वाली बैठक में इस पर चर्चा व मंथन होगा कि इस मामले में यूनियनों को भी पार्टी बनना चाहिए या नहीं? इस मामले को लेकर बीएमएस के आग्रह पर अन्य चारों सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की यह बैठक होगी. इसमें पाचों सेंट्रल यूनियनों की ओर से दो-दो प्रतिनिधि शामिल होंगे. एटक की ओर से रमेंद्र कुमार व अशोक यादव, इंटक की ओर से एसक्यू जामा व विधायक कुमार जयमंगल सिंह, सीटू की ओर से आरपी सिंह व डीडी रामानंदन, एचएमएस की ओर से नाथुलाल पांडेय व बीएमएस की ओर से लक्ष्मा रेड्डी मुख्य रूप से शामिल होंगे. मालूम हो कि जबलपुर हाईकोर्ट ने डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (डीपीइ) को 60 दिनों के अंदर सभी पक्षों को सुनने के बाद निर्णय लेने का निर्देश दिया है. कहा है कि अगर इसमें कोई विसंगति नहीं हुई है तो कोयला मंत्रालय वेतन समझौता से संबंधित आदेश जारी कर सकता है.

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel