लाइव अपडेट
शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से कभी भी किए जा सकते हैं डिस्चार्ज
रांची: दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की हालत में सुधार है. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत में काफी सुधार है. वह कभी डिस्चार्ज किये जा सकते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी तबीयत को लेकर ही दिल्ली में हैं.
वैश्विक चुनौतियों के समाधान में इंजीनियरों का अहम योगदान : आरपी सिंह
रांची: वैश्विक विकास के हर चरण में एक इंजीनियर का प्रयास अग्रणी रहा है. इंजीनियरिंग पेशा पूरे विश्व में तेजी से विकसित हो रहा है. लोगों द्वारा उपयोग की जाने वाली सभी आधुनिकतम वस्तुओं की तकनीकी एक इंजीनियर के कठिन श्रम का फल है. ये बातें बतौर मुख्य अतिथि आरपी सिंह, कार्यपालक निदेशक, झारखंड कृषि मशीनरी ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग संस्थान, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने कहीं. वे बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित इंजीनियर्स दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. मौके पर एसोसिएट डीन ई डीके रूसिया ने 15 सितम्बर को इंजिनियर दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. मौके पर यूनिवर्सिटी एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ बीके झा ने भी अपने विचारों को रखा. समारोह में मौजूद अतिथि, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने महान इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की. स्वागत भाषण डॉ उत्तम कुमार तथा धन्यवाद डॉ एसके पांडे ने दिया. मौके पर डॉ मिंटू जॉब, डॉ प्रमोद राय, डॉ छाया, डॉ वंदना सहित अनेकों शिक्षक एवं छात्र -छात्राएं मौजूद थे.
रांची के गोस्सनर कॉलेज में हिंदी दिवस का आयोजन, पुरस्कृत हुए विजेता
रांची: गोस्सनर कॉलेज के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की ओर से हिंदी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का विषय प्रवेश हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रशांत गौरव ने कराया. उन्होंने कहा कि हिंदी भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में संवाद, संपर्क और रोजगार की भाषा में प्रयोग की जा रही है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के पावर इंडेक्स के अनुसार दुनिया की दस शक्तिशाली भाषाओं में हिंदी शामिल है. अध्यक्षीय भाषण देते हुए हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर आशा रानी केरकेट्टा ने कहा कि भारत के साथ ही विश्व स्तर के कई राष्ट्र ध्यक्ष हिंदी के प्रयोग पर बल देते देखे गए हैं. हिंदी स्वाभिमान की भाषा है. डॉ हाराधन कोईरी ने कहा कि हिंदी समुद्र की भांति है, जो सभी भाषा की शब्द-संपदा को अपने में ओढ़ लेती हैं. डॉ वर्षा शालिनी कुल्लू ने कहा कि हिंदी साहित्यिक रचना के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय भाषा है. मौके पर विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्विज के लिए विद्यार्थियों को चार समूह में बांटा गया. कामायनी अनामिका पल्लव और सेंड ग्रुप था. सभी समूहों से हिंदी साहित्य के इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे गए. कार्यक्रम का संचालन प्रो सचिन तोपनो ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रो रामईश्वर कुमार ने किया. मौके पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ ईवा मार्ग्रेट हांसदा, डॉ प्रदीप गुप्ता, प्रो द्रुपद चौधरी, डॉ अब्दुल बासित, डॉ विनोद राम सहित हिंदी प्रेमी मौजूद थे.
क्विज़ प्रतियोगिता का परिणाम
प्रथम - अनामिका
द्वितीय - सांध्यगीत
तृतीय - पल्लव
भाषण प्रतियोगिता
प्रथम - एलिन एक्का
द्वितीय - निकिता होरो
तृतीय - अंजलि और श्वेता तिग्गा
कविता पाठ
प्रथम - अनिमा मिंज
द्वितीय - अंशु लकड़ा
तृतीय - ईशा बाला, रितेश कुमार

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारियों ने संभाला पदभार
रांची: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के मनोनीत पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने की. पदभार ग्रहण समारोह के मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजुल हसन, मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत अन्य मौजूद थे. पदभार ग्रहण करने के बाद आयोग के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष शमशेर आलम व ज्योति सिंह मथारु ने अल्पसंख्यकों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया.

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग में बौद्ध व जैनियों को भी मिले प्रतिनिधित्व
रांची: माकपा ने झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन संबंधी अधिसूचना जारी होने के कदम का स्वागत करते हुए इसमें बौद्ध और जैनियों का भी प्रतिनिधित्व मांगा है. माकपा राज्य सचिव, प्रकाश विप्लव ने बयान जारी कर कहा कि अल्पसंख्यक आयोग में झारखंड के बौद्ध और जैन समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं होना आयोग का केवल दायरा ही सीमित नहीं करता है बल्कि यह अनुचित भी है. झारखंड में बौद्ध समुदाय यहां की कुल जनसंख्या का 0.05% है. उसी प्रकार जैन समुदाय की आबादी भी 0.06% है. मार्क्सवादी पार्टी, सचिवमंडल ने सरकार से बिना किसी देरी के आयोग में उक्त समुदाय का भी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की मांग की.
भूमाफियाओं की नामकुम थाने में नो एंट्री, थाने के गेट पर चिपकाया नोटिस
नामकुम, रांची, राजेश वर्मा: भूमाफियाओं या जमीन दलालों का नामकुम थाने में प्रवेश निषेध कर दिया गया है. इसे लेकर थाना प्रभारी के निर्देश पर थाने के मुख्य प्रवेश द्वार पर नोटिस लगाया गया है, जिसमें लिखा है भू-माफिया एवं जमीन दलालों का थाना परिसर में प्रवेश निषेध है. प्रभारी बोयस मुंडू ने बताया कि राजधानी रांची में आए दिन जमीन विवाद में हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरीय अधिकारियों का निर्देश प्राप्त हुआ था, जिसके आलोक में नोटिस लगाया गया है.
रांची के बीआईटी लालपुर में हिन्दी दिवस का आयोजन
रांची: बीआईटी लालपुर (राजभाषा विभाग) और NSS के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को हिन्दी दिवस मनाया गया. मुख्य वक्ता आकाशवाणी रांची के पूर्व उद्घोषक व पत्रकार सुनील सिंह बादल थे. उन्होंने हिन्दी के विस्तार और उसकी जरूरत पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज भी हम सार्वजनिक जीवन में अपनी भाषा में बात करने से बचते हैं. निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने कहा कि मातृभाषा को समझने और बोलने से ही सर्वगुण संपन्न माना जाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रदीप मुंडा ने की. धन्यवाद ज्ञापन NSS के संयोजक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव ने किया. डॉ अमृता प्रियम, डॉ प्रणव कुमार, डॉ अरुण सिंह, सोमित्रो चक्रवर्ती, डॉ सोमनाथ, डॉ महुआ, डॉ एन के सिंह, मनोज कुमार, डॉ शांतनु सिंह, निकिता,आयुषी, अनीश, आशीष,आस्था, आदित्य, नरेंद्र, दीपक, साक्षी रुचिका, तनीषा, पंकज कुमार, हर्ष कृष्णा, अबीर समृद्धि ने नाट्य और ग्रुप नृत्य व कविता पाठ सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
चतरा के इटखोरी में पत्नी को जिंदा जलाया, आरोपी पति फरार
इटखोरी : चतरा जिला अंतर्गत पितीज पंचायत के सुरहिबागी गांव में कुलदीप दांगी ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी सविता देवी को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दौरान बहू को बचाने गयी मृतक की सास डिलिया देवी भी झुलस गई. सास की भी स्थिति गंभीर है. उसका इलाज हजारीबाग के अस्पताल में हो रहा है. घटना का कारण पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया गया है. जानकारी के अनुसार, सविता अपने कमरे में सो रही थी. तभी उसके पति ने केरोसिन डालकर जला दिया. बगल कमरे में सो रही उसकी सास डिलिया देवी ने बचाने का प्रयास किया जिससे वह भी गंभीर रूप से झुलस गई. इस संबंध में सविता के पिता परमेश्वर दांगी ने हत्या का आरोप लगाया. कहा कि पूर्व में भी मेरी बेटी को फांसी लगाकर मारने का प्रयास किया गया था. बराबर प्रताड़ित किया जाता था. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. तीन साल की पुत्री तथा डेढ़ साल का पुत्र है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. वहीं, आरोपी पति फरार बताया जा रहा है.
साहिबगंज के तालझारी में स्कॉर्पियो पर बमबाजी, सुबेश मंडल समेत 5 घायल
राजमहल/ तालझारी(मनोज/ सूरज)- साहिबगंज जिले के साहिबगंज-राजमहल मुख्य पथ पर तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर हुई बमबाजी में कन्हैया स्थान निवासी सुबेश मंडल सहित पांच लोग घायल हो गए. ड्राइवर सूझबूझ दिखाते हुए घायल अवस्था में ही सीधे राजमहल थाना पहुंचा, जहां से राजमहल थाना पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
जेसीआई रांची उड़ान ने रानी सती विद्यालय के शिक्षकों को किया सम्मानित
रांची: जेसीआई रांची उड़ान ने जैथरा जेसीआई सप्ताह के छठे दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया. आईपीपी जेसी निधि सराफ और जेसी अंजलि अग्रवाल की अर्धांगिनी को सम्मानित किया गया. श्री रानी सती विद्यालय के छात्रों के लिए स्वयंसेवक के रूप में काम करने के लिए रमेश जालान को मान्यता दी. स्कूल के 21 शिक्षकों को ट्रॉफी और सरेस देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, सचिव प्रीति पंकज बागला, नितीशा जालान, सुमिता अग्रवाल, रेखा रायका, शीतल डॉर्लिया, शिल्पा केजरीवाल, कीर्ति बुधिया, अंजलि अग्रवाल, पूजा केशरी मौजूद थीं.
हजारीबाग में गाय को बचाने के दौरान सड़क हादसे में एक महिला की मौत
हजारीबाग जिले के एनएच 33 पथ पर इचाक थाना क्षेत्र के बोंगा में हुई सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. मृत वृद्ध महिला निशा खातून बोंगा गांव की रहने वाली थी. यह घटना ऑटो चालक के द्वारा गाय को बचाने के क्रम में हुई है. मौके पर जिलाध्यक्ष उमेश मेहता ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये शेख भिखारी अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया है.
अनगड़ा सीएचसी में लगाया गया प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला
अनगड़ा सीएचसी गोंदली पोखर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन अनगड़ा उपप्रमुख जयपाल हजाम, समाजसेवी नीलकंठ चौधरी व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिप्रभा ने की. इसमें आयुष्मान कार्ड, परिवार नियोजन, ईएनटी, बाल स्वास्थ्य, योगा, मलेरिया, किशोर किशोरी स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, टीबी नियंत्रण, कुष्ठ नियंत्रण सहित कुल 17 स्टाल लगाया गया. दोपहर तक 320 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिप्रभा ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाना है. हेल्थ कैंप को सफल बनाने में डॉ विनोद दास, डॉ स्वाति कुमार, डॉ संतोष, डॉ संजीव, डॉ रश्मि लकड़ा, डॉ स्नेह मिंज, बीएएम अजय कांशी, अमीत कुमार, अतुल कुमार, उज्ज्वल तिग्गा का उलेखनीय योगदान रहा.
