लाइव अपडेट
रांची में 35 एसआई व 14 एएसआई का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट
रांची : एसएसपी, रांची के आदेशनुसार रांची के 53 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग हुआ है. इसमें 39 एसआई और 14 एएसआई स्तर के पुलिस अधिकारी हैं.
39 एसआई का तबादला
पुलिस अधिकारी : कहां थे : कहां गये
निशा कुमारी : पुलिस केंद्र : पुंदाग ओपी
बैजनाथ कुमार : पुलिस केंद्र : गोंदा थाना
शेखर कुमार सिंह : रातु थाना : नगर नियंत्रण कक्ष
मो मजिद आलम : पुलिस केंद्र : चान्हो थाना
नीरज कुमार : पुलिस केंद्र : गोंदा थाना
निर्मल कुमार मंडल : पुलिस केंद्र : डोरंडा थाना
भीम सिंह : पुलिस केंद्र : कांके थाना
लाल मोहन खड़िया : पुलिस केंद्र : पंडरा ओपी
कमलेश सिंह : पुलिस केंद्र : पंडरा ओपी
कृष्ण नंदन शर्मा : पुलिस केंद्र : हुटूप टीओपी
लखन लाल करण : पुलिस केंद्र : रातु थाना
रोहन पासवान : पुलिस केंद्र : जगरनाथपुर थाना
मनोज कुमार सिंह : पुलिस केंद्र : कोतवाली थाना
सुधीर सिंह : पुलिस केंद्र : हिंदपीढ़ी थाना
जगनंदन प्रसाद : पुलिस केंद्र : बरियातु थाना
प्रसिद्ध नारायण मिश्रा : पुलिस केंद्र : हिंदपीढ़ी थाना
उमेश कुमार : पुलिस केंद्र : एयरपोर्ट थाना
अमोद कुमार सिंह : पुलिस केंद्र : कोतवाली थाना
प्रिसिला लकड़ा : पुलिस केंद्र : चान्हो थाना
चितरंजन कुमार : पुलिस केंद्र : गोंदा थाना
मनोज कुमार : पुलिस केंद्र : रांची कॉलेज टीओपी
हरेंद्र प्रसाद : पुलिस केंद्र : रातु थाना
मो सरवर खां : पुलिस केंद्र : डोरंडा थाना
शिव कुमार पासवान : पुलिस केंद्र : डेली मार्केट थाना
चंद्रशेखर यादव : पुलिस केंद्र : जगरनाथपुर थाना
भगवान तामसोय : रांची कॉलेज टीओपी : अभियोजन कोषांग
अंजनी कुमार : पुलिस केंद्र : सूचनाधिकार कोषांग
विजय मंडल : हिंदीपीढ़ी थाना : सुखदेवनर थाना
होसेंग डांग : हिंदपीढ़ी थाना : बुंडू थाना
बासुदेव दास : पुलिस केंद्र : नगर नियंत्रण कक्ष
सुमन टुडू : नगड़ी थाना : डेली मार्केट थाना : देवघर श्रावणी मेला ड्यूटी की समाप्ति के बाद योगदान देंगे
उदित प्रकाश : नगड़ी थाना : सदर थाना : वघर श्रावणी मेला ड्यूटी की समाप्ति के बाद योगदान देंगे
प्रदीप कुमार केशरी : डेलीमार्केट थाना : नगड़ी थाना
अविनाश कुमार : सदर थाना : नगड़ी थाना
अमित कुमार : लालपुर थाना : टीओपी प्रभारी, मोरहाबादी
नवीन कुमार : थाना प्रभारी, अनगड़ा : कांके थाना
दिलेश्वर कुमार : कांके थाना : थाना प्रभारी, अनगड़ा
विष्णुकांत : थाना प्रभारी, दशमफॉल : अरगोड़ा थाना
प्रेम प्रकाश : अरगोड़ा थाना : थाना प्रभारी, दशमफॉल
14 एएसआई का तबादला
पुलिस अधिकारी : कहां थे : कहां गये
गुरु प्रसाद मोदी : पुलिस केंद्र : जगरनाथपुर थाना
मंगरी देवी : पुलिस केंद्र : महिला थाना, बुंडू
सामुएल मरांडी : पुलिस केंद्र : रिम्स कैदी वार्ड (प्रतिनियुक्ति)
विजय पांडेय : पुलिस केंद्र : रिम्स कैदी वार्ड (प्रतिनियुक्ति)
श्याम बिहारी रजक : नगड़ी थाना : जगरनाथपुर थाना
मुनेश्वर सिंह : नगड़ी थाना : खेलगांव थाना
इंद्रदेव उरांव : नगड़ी थाना : बुंडू थाना
आनंदी प्रसाद : नगड़ी थाना : गोंदा थाना
किरण बारला : नगड़ी थाना : लोअर बाजार थाना
ललन कुमार : जगरनाथपुर थाना : नगड़ी थाना
रामबली सिंह : खेलगांव थाना : नगड़ी थाना
बिरेंद्र मंडल : बुंडू थाना : नगड़ी थाना
कलिंदर उरांव : लोअर बाजार थाना : नगड़ी थाना
रसका हांसदा : गोंदा थाना : नगड़ी थाना
बोकारो के ललपनिया के जंगल में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
महुआटांड़ (बोकारो) : 15 अगस्त की शाम बोकारो जिला अंतर्गत महुआटांड़ क्षेत्र के खीराबेड़ा गांव के निकट जंगल में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता को लेकर उसके परिजन बुधवार को ललपनिया थाना पहुंचे. घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने एक बोर वेल वाहन सहित इसके मजदूरों को पूछताछ के लिए थाना ले आयी है. बुधवार की देर रात पौने नौ बजे तक पीड़िता और उसके परिजन तथा प्रबुद्धजन थाने में मौजूद थे. आवेदन लिखा जा रहा था. बताया गया कि ललपनिया स्थित एक विद्यालय से 15 अगस्त का कार्यक्रम देख कर वह घर लौट रही थी. इसी बीच नया बस्ती और केरी के बीच जंगल में चार युवकों ने पकड़ लिया और जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया. किसी तरह वह जान बचाकर घर पहुंची और घरवालों को घटना की जानकारी दी. इस संबंध में थाना प्रभारी सुबोध कुमार दास ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पर अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डुमरी उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशी बेबी देवी को भाकपा का मिला समर्थन
रांची : डुमरी विधानसभा उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशी बेबी देवी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थन मिला है. इस संबंध में भाकपा के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता एवं अजय सिंह ने इस बात की जानकारी दी. कहा कि भाकपा I-N-D-I-A के घटक दल होने के नाते यूपीए प्रत्याशी बेबी देवी को समर्थन देने का फैसला किया है. साथ ही कहा कि एनडीए प्रत्याशी को इस सीट से हराना ही मकसद है. कहा कि इस उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है.
गुमला में अस्पताल का कर्मी बताकर करीब 30 हजार रुपये की ठगी
गुमला : सदर अस्पताल, गुमला का कर्मी बताकर पनसो गांव निवासी तपोस कुमार से ठगी की गयी है. तपोस ने गुमला थाना में लिखित आवेदन देकर ऑनलाइन ठगी का आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा है कि रविवार को मेरी पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन आया. फोन करने वाला अपने को सदर अस्पताल, गुमला का कर्मचारी बताया. साथ ही कहा कि आप ऊषा देवी बोल रही हैं. हां, बोलने के बाद उसने कहा कि आपके गांव का सहिया गीता देवी है. फिर हां, बोलने पर कहा कि आपके बच्चे के इलाज का पैसा अकाउंट में नहीं जा रहा है. इसलिए आप गूगल नंबर दीजिये. इतना कहती ही ऊषा देवी ने ठग को गूगल पर नंबर दे दिया. फिर उसने एक रुपया भेजा. जब एक रुपया रिसीव की. उसके बाद अकाउंट से एक बार नौ हजार 805 रुपये कट गया और दोबारा 19 हजार 999 रुपये कट गया. कुल 29,804 रुपये अकाउंट से कट गया. जिसके बाद साइबर क्रिमिनल ने अपना मोबाइल बंद कर दिया.
गुमला के बसिया में वज्रपात से दो लोगों की मौत, चार घायल
गुमला : बसिया प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को हुए वज्रपात में अलग-अलग गांव के दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब तीन बजे प्रखंड क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से साकिया गांव निवासी निरंजन टोपनो (20 वर्ष) पिता निकोटिन टोपनो एवं रायकेरा बांसटोली निवासी संदीप डुंगडुंग (30 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, नारोटोली निवासी प्रदीप कुजूर (18 वर्ष) पिता प्रभास कुजुर, साकिया गांव निवासी भीमसेन कुजूर (18 वर्ष) पिता पखिरासीयूस कुजूर, बसिया निवासी भीखू लोहरा (आठ वर्ष) पिता लालू लोहरा एवं बम्बियारी निवासी एतवारी देवी (70 वर्ष) पति अधिबास सिंह घायल हो गयी. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने निरंजन एवं संदीप को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकी सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा 17 अगस्त से शुरू, साहिबगंज के लिए करेंगे प्रस्थान
रांची : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा 17 अगस्त, 2023 से शुरू हो रही है. इसको लेकर बुधवार की शाम वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से रांची रेलवे स्टेशन से साहिबगंज के बड़हरवा के लिए प्रस्थान करेंगे. गुरुवार को भोगनाडीह से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे.
पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में दामाद ने की चाचा ससुर की हत्या
पटमदा : पूर्व सिंहभूम जिला अंतर्गत पटमदा थाना क्षेत्र की गोबरघुसी पंचायत के ओपो गांव का टोला जेरका निवासी कालीपद सिंह (50 वर्ष) की उनके बड़े भाई के दामाद नरेन सिंह ने रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना बुधवार की सुबह गोबरघुसी के पूर्व मुखिया खगेंद्रनाथ सिंह ने पटमदा थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर बुधवार की सुबह मौके पर पहुंचे पटमदा डीएसपी सुमित कुमार एवं थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद हत्या के आरोपी नरेन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मृतक का सात साल का बेटा एवं चार साल की एक बेटी है, जबकि पत्नी की अप्रैल माह में नहाने के दौरान गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. मृतक का साला साधुचरण सिंह के बयान पर पुलिस ने नरेन सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. हत्या के आरोप में गिरफ्तार नरेन सिंह ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि वह जेरका गांव स्थित अपने परिवार के साथ ससुराल में रहता है. मंगलवार की शाम उनके चाचा ससुर कालीपद सिंह एवं उनकी सास सुफोदा सिंह के साथ जमीन विवाद को लेकर बाक-झक एवं गाली-गलौज हुआ था. इतने में बीच-बचाव करने पर उनके चाचा ससुर कालीपद सिंह ने उनके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला करना चाहा जिससे वह बाल-बाल बच गए. इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हुई जिससे चाचा ससुर कालीपद सिंह की मौत हो गई. वहीं, पटमदा डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि जेरका गांव में जमीन विवाद के कारण दामाद ने चाचा ससुर की हत्या कर दी. डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी नरेन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल रस्सी को जब्त कर लिया है.
टाटा-पुरुलिया मार्ग में टिप ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत
