लाइव अपडेट
ट्यूबमेकर्स में बोनस समझौता, कर्मचारियों को कम से कम 33151 रुपए मिलेंगे
जमशेदपुर स्थित ट्यूबमेकर्स में बोनस समझौता हो गया है. विश्वकर्मा पूजा के दिन 17 सितंबर को यूनियन और प्रबंधन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. इस साल कंपनी के कामगारों को 20 फीसदी बोनस मिलेगा. न्यूनतम बोनस 33,151 रुपये और अधिकतम बोनस 57,070 रुपए मिलेंगे. कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में इसी महीने बोनस की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. ट्यूबमेकर्स क्लब एंड द कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन और मैनेजमेंट के बीच वार्ता हुई. इसमें प्रबंधन ने कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी दी. साथ ही कहा कि वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारियों को बेसिक और डीए का 20 फीसदी बोनस मिलेगा. हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि कर्मचारियों को कंपनी की सेहत सुधारने के लिए प्रयास करने होंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो अगले साल इतना बोनस देना संभव नहीं हो पाएगा.
जमशेदपुर से अशोक झा की रिपोर्ट
गेतलसूद डैम में मछलियों की मौत की जांच करने पहुंचे अधिकारी
राजधानी रांची के गेतलसूद डैम में केज में मरी मछलियों के मामले की जांच करने जिला मत्स्य पदाधिकारी डॉ अरूप कुमार चौधरी, क्षेत्रीय प्रेक्षक शिवपुजन कुमार पहुंचे. अधिकारियों ने कहा है कि ऐसा लगता है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से मछलियों की मौत हुई है. कहा कि केज में मछलियों के वजन के अनुरूप उनकी संख्या अधिक थी. अधिकारियों ने मत्स्य पालकों को मछली का जीरा व भोजन उपलब्ध कराने की सलाह दी है. (अनगड़ा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट)
ब्लू स्टोन के अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सख्त
कोडरमा जिले में ब्लू स्टोन के अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन ने पहली बार बड़ी और सख्त कार्रवाई की है. यह पहला मौका है, जब शत-प्रतिशत खनन क्षेत्र में कार्रवाई की गई है. जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त की ओर से दिए गए निर्देश के आलोक में कोडरमा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत लोकाई (इंदरवा) में ब्लू स्टोन खदान में वन्य प्राणी आश्रयणी के डीएफओ अवनीश कुमार चौधरी, कोडरमा डीएफओ सूरज कुमार सिंह एवं एसडीओ संदीप कुमार मीना के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
हेमंत सोरेन को ईडी ने चौथी बार भेजा समन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने फिर से समन भेजा है. केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से चौथी बार हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन दिया गया है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने चिट्ठी भेजकर ईडी से कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका लंबित है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही वह ईडी के समक्ष हाजिर होने या नहीं होने पर कोई निर्णय लेंगे.
हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में धूमधाम के साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजा
हजारीबाग, संजय : बड़कागांव प्रखंड हरली स्थित विश्वकर्मा मंदिर एवं क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा पूजा मनाया गया. देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्तिभाव के साथ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थान, चौक-चौराहों और निजी दुकानों में भव्य पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित की गई. विश्वकर्मा पूजा को लेकर बड़कागांव के बाजारों में भी भीड़ जमी रही. पूजा पंडालों में खरीदारी व बिक्री खूब हुई. अरविंद मालाकार के पूजा भंडार, रंजन पूजा भंडार, अमरदीप पूजा भंडार समेत अन्य पंडालून में पूजन सामग्रियों एवं भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा व तस्वीरों की बिक्री हुई. साथ ही एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल परियोजना में भी विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी. बड़कागांव के लोहार मोहल्ला बड़ी मोहल्ला बड़कागांव मुख्य चौक, केसर आरा मशीन, अंबेडकर मोहल्ला,कृषक चौक, बादम, अंबाजीत , महुगाई कला, महुगाई खुर्द,विश्रामपुर, नापोखुर्द, नापो कलां, तलसवार, डाडी कलां, सोनबरसा, चमगढ़ा, सिकरी, नयाटांड़, चंदोल धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया. विश्वकर्मा पूजा को सफल बनाने में विधायक अंबा प्रसाद, जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा ,प्रमुख फुलवा देवी लोक जनशक्ति पार्टी के अरुण कुमार सोनी,,बादम पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, नयाटांड़ की मुखिया लीलावती देवी, तलसवार पंचायत की मुखिया गीता देवी, सरोज कुमार आदि नेताओं नागरिकों ने मुख्य भूमिका निभाई. विभिन्न स्थानों में भगवान विक्रमाद पूजा के मौके पर भजन कीर्तन जागरण का आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.
