23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Breaking News: गुमला में बस के धक्के से छत्तीसगढ़ के युवक की मौत

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गुमला में बस के धक्के से छत्तीसगढ़ के युवक की मौत

गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र के जोड़ाजाम के समीप लक्ष्मी बस की ठोकर से छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला के भागलपुर गांव निवासी बलवीर कुमार (29) की मौत हो गई. जानकारी थानेदार अमित कुमार ने दी. बताया कि बस से ठोकर लगने से बलवीर कुमार घायल हो गया. उसे पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मनोहरपुर के घाघरा से कुड़मियों को खदेड़ने पहुंची पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के‍ गोले दागे

मनोहरपुर के घाघरा हाल्ट में रेल चक्का जाम हटाने के लिए रात 9:30 बजे पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. दूसरी ओर से आंदोलनकारियों ने पत्थरबाजी कर दी. इसमें डीएसपी अजित कुजूर, बीडीओ हरि उरांव और आरपीएफ के दो जवानों को गंभीर चोट आई है. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. इसके बाद ट्रैक खाली हो गया.

गोमिया के बाद मनोहरपुर में भी नक्सलियों ने लगाया बैनर

नक्सलियों ने मनोहरपुर शहरी क्षेत्र स्थित एस मोड़ के पास पोस्टरबाजी की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. बैनर में नक्सलियों ने मानवाधिकार वसामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों पर झूठे आरोप लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई के विरोध में जनआंदोलन करने की लोगों से अपील की है. सूचना है कि नक्सलियों ने रात करीब 8 बजे बैनर लगाया है. मनोहरपुर की ज्यादातर पुलिस फोर्स वर्तमान में घाघरा स्टेशन पर तैनात है. पोस्टर भाकपा माओवादी की ओर से लगाया गया है.

मनोहरपुर से राधेश सिंह राज की रिपोर्ट

Jharkhand Breaking News: गुमला में बस के धक्के से छत्तीसगढ़ के युवक की मौत
Jharkhand breaking news: गुमला में बस के धक्के से छत्तीसगढ़ के युवक की मौत 1

गुमला में बस के धक्के से युवक की मौत

गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र के जोड़ाजाम के समीप लक्ष्मी नमक बस की टक्कर से जशपुर जिला के भागलपुर गांव निवासी बलवीर कुमार (29) की मौत हो गई. थानेदार अमित कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिला के भागलपुर निवासी बलवीर कुमार को लक्ष्मी नमक बस टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया. इलाज के क्रम में अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

गुमला शहर में खाद दुकान से 10 लाख रुपये नगद की चोरी, केस दर्ज

गुमला शहर के सिसई रोड बाजार टांड़ स्थित न्यू धरती धन खाद बीज दुकान में चोरों ने चोरी की. घटना की सूचना पर गुमला थाना की पुलिस उक्त दुकान पहुंचकर मामले की छानबीन की. घटना को लेकर दुकान के संचालक ने गुमला थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. दुकानदार ने बताया की दुकान में रखे 10 लाख रुपए की चोरी हो गई है. बुधवार सुबह लोगों ने देखा की शटर का दोनों ताला टूटा है. इसके बाद दुकान के मालिक को जानकारी दी गयी. मालिक ने दुकान पहुंचकर देखा, तो गल्ला में रखे 10 लाख रुपए गायब थे. पुलिस जांच में जुट गई है.

भवन निर्माण की राशि गबन करने वाले सहायक अभियंता के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बरही के भवन निर्माण कार्य के क्रियान्वयन में सरकारी पद का दुरुपयोग करने, आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी एवं प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए सरकारी राशि के गबन करने के अभियुक्त ग्रामीण विशेष प्रमंडल के तत्कालीन सहायक अभियंता सुनील कुमार के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति दे दी है.

बरोरा में बिजली मिस्त्री की मौत

धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र के बरोरा पंचायत स्थित मंडल केंदुवाडीह में बुधवार दोपहर बिजली का काम करने के दौरान करंट लगने से मंडल केंदुवाडीह निवासी 45 वर्षीय निजी बिजली मिस्त्री दिलीप बावरी की मौत हो गई. घटना के बाद पुरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव का दाह संस्कार कर दिया गया है. मृतक गरीब परिवार से है. बरोरा पुलिस ने बताया कि गांव से इस मामले में कोई सूचना नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि गांव में किसी के घर में बिजली नहीं थी. उसका काम दिलीप कर रहा था. दिलीप बिजली के पोल पर चढ़कर काम करने गया. तभी करंट का झटका लगा और वह नीचे गिर गया. आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

लगातार दूसरे दिन गोमिया क्षेत्र में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी

गोमिया प्रखंड में लगातार दूसरे दिन नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की. बुधवार की रात को चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चुट्टे, छोटकी सिधावारा व लोधी पंचायत क्षेत्र में पोस्टर लगाए गए. इनमें संगठन का स्थापना दिवस सफल बनाने का आह्वान करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया गया है. मंगलवार को ललपनिया स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स में कई जगह पोस्टर लगाए गए थे. नक्सलियों का आर्थिक स्रोत का पता लगाया जा रहा है. मालूम हो कि नक्सलियों द्वारा 21 से 27 सितंबर तक स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि सारे पोस्टरों को जब्त कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है. क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है.

धालभूमगढ़ में हाई-वे पर स्कूटी-कार की टक्कर के बाद दोनों वाहन जलकर राख

पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ के पास हाई-वे पर एक कार और स्कूटी में टक्कर के बाद आग लग गई. दोनों वाहन जलकर राख हो गए. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Jharkhand Breaking News: गुमला में बस के धक्के से छत्तीसगढ़ के युवक की मौत
Jharkhand breaking news: गुमला में बस के धक्के से छत्तीसगढ़ के युवक की मौत 2

बिजली की अनियमित आपूर्ति से महिलाओं में आक्रोश, सीसीएल बनियाडीह सब स्टेशन का घेराव

गिरिडीह जिले के सदर प्रखंड अंर्तगत अकदोनी गांव में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर महिलाओं में आक्रोश है. आक्रोशित महिलाओं ने बुधवार को सीसीएल बनियाडीह विद्युत सब स्टेशन का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शन किया गया. लचर बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग की.

रांची के कांटाटोली में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू

कांटाटोली में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है. बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर निर्माण में दिक्कत हो रही थी. मजिस्ट्रेट की तैनाती कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

बीजेपी के संकल्प यात्रा में बोले पूर्व एमएलसी, अनाज घोटाले को दबा रहा प्रशासन

गुमला : सिसई में बीजेपी के संकल्प यात्रा में पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने कहा कि गुमला जिला में अनाज घोटाला हुआ है. कोई तिवारी है, जो इस घोटाले में शामिल है. गुमला में गरीबों का हक मारा जा रहा है. इस अनाज घोटाले में अबतक कार्रवाई नहीं होना, कई सवाल खड़ा कर रहा है. उन्होंने कहा कि सुप्रियो भट्टाचार्य नहीं वे सुप्रियो भ्रष्टाचार हैं. वह कई घोटाला में शामिल रहा है. पूरे राज्य में बालू घोटाला हुआ है. गुमला जिला भी इसमें शामिल है. राज्य को पूरी तरह लूटने की योजना चल रही है.

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी पहुंचे सिसई

गुमला. बीजेपी का सिसई विधानसभा स्तरीय संकल्प यात्रा सिसई के रावण दहन मैदान में शुरू हो गया है. बीजेपी के बड़े पदाधिकारी सभा को संबोधित कर रहे हैं. 12.30 बजे राज्य के पूरे सीएम सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सभा स्थल पर पहुंचेंगे. सभा स्थल में भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ है. सभी कार्यकर्ता श्री मरांडी के आने का इंतजार कर रहे हैं.

गिरिडीह में चार सूत्री मांगों को लेकर कोल फील्ड मजदूर यूनियन ने किया प्रदर्शन

गिरिडीह. कोल फील्ड मजदूर यूनियन ने बुधवार को चार सूत्री मांगो को लेकर सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान जोरदार तरीके से नारेबाजी की गई. यूनियन के नेताओं ने कहा कि डुमरी विधानसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त सीसीएल कर्मियों को ओवर टाइम का भुगतान किया जाय. इस संबंध में यूनियन के एरिया अध्यक्ष शिवाजी सिंह एवं सचिव अमित यादव ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इसके अलावा तीन अन्य मांगों पर जोर दिया गया है. इस प्रदर्शन को सीटू नेता राजू ने भी आंदोलन का समर्थन किया है. इस बाबत सीसीएल प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा गया है. मौके पर अशोक मंडल, मनोज शर्मा, मनोज पंडित, शंकर दास, माणिक चंद, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

गिरिडीह में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में छोटे भाई को पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, स्थिति गंभीर

गिरिडीह : सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह में बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे दो सगे भाइयों के बीच आपसी विवाद हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच हुई विवाद में अजय राम ने अपने भाई विजय राम पर पेट्रोल छिड़कर माचिस मार दिया. जिस कारण विजय राम गंभीर रूप से घायल हो गए. विवाद का कारण आपसी रंजिश बताया जाता है. दोनों भाइयों की कोयरीडीह में अलग-अलग किराना की दुकान है. इस संबंध में सरिया थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की मौखिक सूचना मिली है.जानकारी प्राप्त होने पर सरिया पुलिस घटनास्थल पर जा रही थी.परंतु बताया जाता है कि घटना के बाद घायल व्यक्ति इलाज हेतु किसी अस्पताल गया है.

21 सितंबर से शुरू होगा नक्सलियों का स्थापना दिवस सप्ताह

चक्रधरपुर- नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) का आगामी 21 सितंबर से स्थापना दिवस सप्ताह शुरु होगा. जो 27 सिंतबर तक चलेगा. नक्सली संगठन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माओवादी कैडरों को गांव, कस्बा आदि जगहों पर ग्रुप मीटिंग व सभा का आयोजन कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाने का आह्वान किया है. मालूम रहे कि 21 सितंबर 2004 को नक्सली संगठन एमसीसी और पीडब्लूजी का आपस में विलय कर भाकपा माओवादी बनाया गया था. इसके बाद से ही नक्सलियों द्वारा प्रति वर्ष स्थापना दिवस सप्ताह मनाया जाता है. इधर नक्सलियों के स्थापना दिवस को लेकर प्रशासन द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया है. तथा जंगल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गस्ती तेज कर दी गई है. साथ ही रेलवे में भी नक्सलियों के स्थापना दिवस को लेकर अलर्ट आने के बाद से ही सुरक्षा को लेकर अधिकारियों द्वारा रणनीति बनायी जा रही है.

771 गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू आज से

राज्य में 771 गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए अलग-अलग विषयों में 20 सितंबर से जेपीएससी द्वारा इंटरव्यू लिया जायेगा. 20 सितंबर को गायनेकोलॉजिस्ट के 36 पद, फॉरेंसिंक एक्सपर्ट के 20 पद और रेडियोलॉजिस्ट के 28 पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिया जायेगा. इन तीन विभागों में नियुक्ति के लिए शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन 18 सितंबर को ही कर लिया गया है. 20 सितंबर को सर्जन के 42 पद और पैथोलॉजिस्ट के छह पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन होगा.

पश्चिमी सिंहभूम के घाघरा में कुड़मी समाज के लोग कर रहे हैं नारेबाजी

पश्चिमी सिंहभूम के घाघरा हाल्ट में अप डाउन लाइन को जाम कर सैकड़ों कुड़मी समाज के लोग नारेबाजी कर रहे हैं. अप और डाउन लाइन पर एक कंटेनर ट्रेन और एक गुड्स ट्रैन जाम में फंसी हुई है. अनिश्चितकालीन रेल रोको की है तैयारी, हजारों लोगो के खाने और रहने की व्यवस्था है. आंदोलनकारियों को ट्रैक से हटाने के लिए पुलिस निवेदन कर रही है. आंदोलनकारी हटने को तैयार नहीं है. वार्ता के लिए अब तक कोई वरीय पदाधिकारी नहीं पंहुचे हैं.

पश्चिमी सिंहभूम के घाघरा में ही शुरू हुआ रेल रोको आंदोलन, ट्रेनों का परिचालन सामान्य

पश्चिमी सिंहभूम : मनोहरपुर के घाघरा में 8:30 तक रेल रोको आंदोलन नहीं शुरू हुआ है. सैकड़ों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग जुटे हैं. इधर, भारी संख्या में रेल और जिला पुलिस के पदाधिकारी और जवान तैनात है. अब तक सामान्य ढंग से रेल परिचालन संचालित हो रहा है.

रांची स्मार्ट सिटी के लिए धनबाद में इन्वेस्टर्स मीट आज

रांची. राजधानी स्थित धुर्वा क्षेत्र में 656 एकड़ जमीन पर विकसित हो रही रांची स्मार्ट सिटी में झारखंड के निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने 20 सितंबर को धनबाद स्थित धनबाद क्लब में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया है. इसमें धनबाद, गिरिडीह, देवघर, बोकारो और कोलकाता के निवेशक शामिल होंगे.

कुड़मी समाज का रेल टेका, डहर छेंका आंदोलन आज से

एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी समाज के विभिन्न संगठनों ने एक बार फिर 20 सितंबर से रेल टेका, डहर छेंका (रेल रोको-रास्ता रोको) आंदोलन का ऐलान किया है. हालांकि, कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल में कुड़मी समाज का आंदोलन स्थगित कर दिया गया है, जबकि, झारखंड और ओडिशा में आंदोलन तय कार्यक्रम के अनुसार, आंदोलन बुधवार सुबह 6:00 बजे से शुरू होगा. कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश के बाद दक्षिण-पूर्व रेलवे ने भी आंदोलन के मद्देनजर पूर्व में रद्द घोषित की गयी ट्रेनों को निर्धारित रूट और निर्धारित समय पर चलाने की सूचना जारी कर दी है.

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel