लाइव अपडेट
पलामू एसपी ने पांकी थाना प्रभारी रंजीत कुमार को किया सस्पेंड
पलामू : पांकी के थाना प्रभारी रंजीत कुमार को एसपी रिश्मा रमेशन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित थाना प्रभारी पर एनडीपीएस एक्ट के वारंटी बिट्टू पांडेय को गिरफ्तार कर वाहन समेत थाना लाकर फिर छोड़ देने का आरोप है. बिट्टू पांडेय पर एनडीपीसी एक्ट के तहत पलामू के नावाबाजार थाना में मामला दर्ज है. इसकी जानकारी पांकी थाना प्रभारी को भी थी. पुलिस बिट्टू को तलाश रही थी. इसी बीच पांकी में बिट्टू पुलिस के हत्थे चढ़ गया, पर थाना प्रभारी उसे थाना लाकर कुछ देर बाद छोड़ दिया. इसकी जानकारी मिलते ही उसकी पुष्टि करते हुए एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया.
सीयूजे: एंट्रेंस टेस्ट से पीएचडी प्रोग्राम्स में होगा एडमिशन, 20 सितंबर है लास्ट डेट
रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) अपने यहां संचालित विभिन्न पीएचडी प्रोग्राम्स में नामांकन के लिए झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय रिसर्च एंट्रेस टेस्ट (CURET 2023) का आयोजन करेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2023 है. CUJRET 2023 में 100 मार्क्स की परीक्षा होगी. 50 मार्क्स रिसर्च से और 50 मार्क्स संबंधित विषय से होगा. अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuj.ac.in ले सकते हैं.
रामगढ़ के सिकनी में ग्रामीणों ने ठगी के आरोप में एक व्यक्ति की पिटाई की, हुई मौत
दुलमी : रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी गांव में ग्रामीणों ने ठगी के आरोप में एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. पिटाई के कारण उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि दुलमी प्रखंड क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी शमशाद अंसारी (45 वर्ष) होन्हे के नव प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया टोला में कार्यरत सहायक शिक्षक रामकुमार महतो का घर सिकनी पहुंचा. यहां शमशाद ने शिक्षक के पिता जयधन महतो को उसके पुत्र मुसीबत में होने की जानकारी दी और छुड़ाने के नाम पर 22 हजार रुपये लेकर जाने लगा. लेकिन, वह स्कूल की ओर ना जाकर मारंगमरचा की ओर जाने लगा. इस पर ग्रामीणों को शक हुआ, तो शमशाद भागने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसे पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. उधर, घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शमशाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल, रामगढ़ पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि शमशाद पर अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं. धोखाधड़ी के क्रम में ही उसका कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था. पुलिस इस घटना की हर पहलू पर जांच-पड़ताल कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
एकलव्य स्कूल के छात्रों के साथ केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया संवाद
ब्यूरो, नयी दिल्ली : आदिवासी इलाके के छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया कराने के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय केंद्र सरकार ने शुरू किया है. इन स्कूलों में छात्रों को कैसी शिक्षा और सुविधा मिल रही है, इसे लेकर केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने छात्रों के अनुभव को जानने का प्रयास किया. मंगलवार को दिल्ली के बीआर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लगभग 460 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल के छात्रों के साथ मुंडा ने संवाद कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली. छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ऐसे प्रयासों से छात्रों को प्रेरणा और सफल जीवन जीने की ऊर्जा मिलती है. सरकार की कोशिश एकलव्य स्कूलों में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ उनके स्किल ओरिएंटेशन को बढ़ावा देना है ताकि वे वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सके. हमारी कोशिश एकलव्य स्कूल के बच्चों को देश के बेहतरीन स्कूल में मिलने वाली सुविधा मुहैया कराना है. इस दौरान छात्रों ने भी अपने अनुभव को साझा किया. आदिवासी मामले मंत्रालय के सचिव अनिल कुमार झा ने कहा कि एकलव्य स्कूल के छात्रों से साथ राष्ट्रपति ने मुलाकात की और यह एक यादगार मुलाकात बन गयी. विभिन्न राज्यों में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के माध्यम से आदिवासी युवाओं की समग्र शिक्षा मुहैया कराने का काम किया जा रहा है.
ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बांधी राखी
रांची बार एसोसिएशन के सभागार में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय चौधरी बगान हरमू रोड की केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन द्वारा वकीलों, एसोसिएशन पदाधिकारियों एवं सचिव संजय विद्रोही को राखी बांधकर पवित्रता का संदेश दिया गया. आरएस प्रसाद, युगल किशोर प्रसाद, विजय पाण्डे, पीयूष मिश्रा व प्रदीप अग्रवाल समेत अन्य को भी राखी बांधी गयी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले झारखंड समेत अन्य राज्यों के 460 विद्यार्थी

खरसावां : झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के एकलव्य मॉडल आवसीय विद्यालय में पढ़ रहे 460 छात्रों (ईएमआरएस) को शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज राष्ट्रपति भवन के दौरा करने का अवसर प्राप्त हुआ. यह कार्यक्रम जनजातीय मंत्रालय एवं राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) की ओर से आयोजित की गयी. छात्रों के साथ एकलव्य विद्यालय के 40 शिक्षक भी इस भ्रमण पर आये हुए हैं. इस दौरान सभी छात्रों से महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुलाकात कर संवाद किया. इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री बिंदेश्वर टुडू उपस्थित थे. अपने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने अमृत उद्यान, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय और पुस्तकालय का दौरा भी किया.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिले डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, उच्च शिक्षा पर की चर्चा
