लाइव अपडेट
सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग

अनगड़ा : रांची के बनसिया में पंचपरगना सूड़ी संघ का एकदिवसीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. इस मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि सूड़ी समाज को हक व अधिकार के लिए एकजुट होना होगा. हमें अपनी पहचान स्थापित करनी होगी. कहा कि बंगाल सहित अन्य राज्यों में सूड़ी समाज एससी सूची में दर्ज है. झारखंड में भी इस समाज को एससी सूची में सूचीबद्ध करने की मांग राज्यसभा में आगामी सत्र में रखेंगे. सम्मेलन में सांगठनिक मजबूती पर चर्चा किया गया. कहा गया कि महिलाओं की 100 प्रतिशत भागीदारी संगठन में सुनिश्चित किया जाये. साथ ही नारी उत्पीड़न व दहेज प्रथा को समाप्त करने, आर्थिक रूप से कमजोर लड़की का समाज के सहयोग से आदर्श विवाह कराने पर बल दिया गया. राज्य सरकार से पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग किया गया. बंगाल की तर्ज पर सूड़ी समाज को अनूसूचित जाति की सूची में सूचीबद्ध करने की मांग की गई. अध्यक्षता विरेंद्र साहू, संचालन राजेन साहू ने किया. बैठक को सौंडिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश साहू, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, अजीत साहू, राधेश्याम साहू, सचिदानंद चौधरी, कृष्णा मुरारी साहू, उमेश साहू, उदय साहू, उपेन साहू सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर बलराम साहू, जितेंद्र साहू, संतोष साहू, रुपेश साहू, राधारमण साहू, शंभू साहू, बसंत साहू, प्रदीप साहू, निवारण साहू, दिलीप साहू, ओम साहू, धीरज साहू, सुजीत साहू, दीपक साहू सहित अन्य उपस्थित थे.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभाावित
रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य के लिए रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा. इसके कारण रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या (18035/18036) खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन का 29 और 31 अगस्त और तीन सितंबर, 2023 को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन तथा आंशिक प्रारंभ होगा. इन ट्रेनों का आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा. वहीं, ट्रेन संख्या (18601) टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 28, 30 और 31 अगस्त तथा एक व दो सितंबर, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल- पुरुलिया-कोटशिला- मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार- मूरी होकर चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या (18036) हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन 28 और 30 अगस्त और एक और दो सितंबर, 2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर तीन घंटे देर से खुलेगी.
मानव तस्करी की शिकार साहिबगंज की नौ नाबालिग दिल्ली से करायी गयीं मुक्त
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से लगातार मानव तस्करी के शिकार बालक/बालिकाओं को मुक्त कराकर उनके घरों में पुनर्वास किया जा रहा है. इसी कड़ी में मानव तस्करी की शिकार झारखंड के साहिबगंज जिले की नौ नाबालिगों को दिल्ली से मुक्त कराया गया है.
रांची के ब्रह्माकुमारी केंद्र में राखी महोत्सव का शुभारंभ
रांची: यदि रोग शोक से हम सचमुच रक्षा चाहते हैं तो हमें चाहिए हम फिर यह विचित्र रूहानी बन्धन बांधे. मन, वाणी कर्म को पूर्ण पवित्र बनाने का व्रत लें। यदि प्रभु से सच्चा प्यार है तो पवित्रता का बीड़ा उठाना चाहिए. ये उद्गार आज यहां चौधरी बगान हरमू रोड ब्रह्माकुमारी केन्द्र में राखी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मेजर जनरल मनोज कुमार (अ०प्रा० ) ने अभिव्यक्त किए. उन्होंने कहा कि राखी भी कुछ धागों की ही बनी होती है लेकिन उनके पीछे जो भाव भरा हुआ होता है वह ही जीवन को ऊंचा बनाता है. कार्यक्रम में उपस्थित डॉ रीना सेनगुप्ता ने कहा कि बांधे तो ऐसा रक्षाबन्धन बांधे जिससे स्वर्ग का स्वराज्य मिल जाए. दूसरों के साथ अपने लेन-देन कर्म खाते पर ध्यान दें. राखी का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि राखी स्थूल तन की रक्षा ही नहीं बल्कि आपदाओं, सतित्व, माया के बन्धन व काल के पंजे से रक्षा का प्रतीक है.

रांची के श्री श्याम मन्दिर में मनायी गयी श्रावण शुक्ल पुत्रदा एकादशी
रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में श्रावण शुक्ल पुत्रदा एकादशी उत्सव भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया. पावन मास की अन्तिम एकादशी होने के कारण भक्तों का उत्साह चरम पर था. सुबह श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के फूलों से श्रृंगार किया गया. साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवम शिव परिवार का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया. रात्रि 8:30 बजे श्री श्याम प्रभु की ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश चन्द्र सारस्वत, ओम जोशी, गोपी किशन ढांढनियां, चन्द्र प्रकाश बागला, प्रदीप अग्रवाल, अमित जालान, लल्लू सारस्वत, नितेश केजरीवाल, गौरव परसरामपुरिया, विकास पाड़िया का योगदान रहा.
श्रीमद्भागवत कथा का सातवां दिन, कथावाचक ने सुनाया भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग
रांची: श्री राधाकृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी, रातु रोड में में चल रही इन दिनों सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें और अंतिम दिन रविवार को सुप्रसिद्ध कथावाचक मोहन श्याम दुबे (श्याम भैया) तथा रास बिहारी दुबे (श्री धाम वृंदावन) ने विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन दिए. सातवें दिन कृष्ण के अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया गया. मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मां देवकी को वापस देना, सुभद्रा हरण का आख्यान एवं सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए मोहन श्याम दुबे (श्याम भैया) ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए.

रांची में सावन मिलन का आयोजन, सीमा को सावन क्वीन का खिताब
रांची: स्टेप ऑन फिटनेस एंड डांस स्टूडियो के सावन मिलन में मुख्य अतिथि के रूप में सुतापा नंदी उपस्थित थीं. उनके साथ मीना मोदी, प्रीति अग्रवाल और मीना सिन्हा शामिल हुईं. निदेशक स्नेहा मोदी, शिक्षक ऋषव, अमन, अजय, समेत अन्य उपस्थित थे. महिलाओं और बच्चों का डांस परफॉर्मेंस हुआ. महिलाओं ने रैंप वॉक किया. सावन क्वीन का खिताब सीमा को मिला.

हजारीबाग के चमेली झरने से मिले तीन शवों की हुई पहचान, मां अब भी लापता
इचाक : हजारीबाग जिले के रांची-पटना मार्ग से सटे इचाक-पदमा सीमा क्षेत्र स्थित चमेली झरने से मिले तीन शवों की पहचान पुलिस ने कर ली है. एसपी चौथे मनोज रतन ने बताया कि चमेली झरने से बरामद किए गए तीनों शव बरही थाना क्षेत्र के करसो गांव निवासी सुनील कुमार के पुत्र एवं पुत्री की है. मृतकों में कर्ण कुमार (12 वर्ष), पुत्री रिया कुमारी (10 वर्ष) और पुत्र आयशू कुमार (सात वर्ष) शामिल है. एसपी के मुताबिक, मृतक बच्चों की माता कुंती देवी (पति-सुनील कुमार/पिता धनेश्वर रविदास ) 21 अगस्त को अपने तीनों बच्चों के साथ अपने मायके बरही स्थित करसो से अपनी बहन की घर पदमा ओपी अंतर्गत तिलिर करमा के लिए निकली थी. इसके बाद चमेली झरना से तीन बच्चों का शव मिला. वहीं, मां कुंती देवी का अब तक कोई पता नहीं चला है. हजारीबाग पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
धनबाद के टुंडी में बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

टुंडी (धनबाद), चंद्रशेखर : झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का पड़ाव धनबाद जिला अंतर्गत टुंडी प्लस टू हाई स्कूल मैदान में रहा. यहां पहुंचने पर बाबूलाल का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया है. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है. इस सरकार को हटाना जरूरी है. सभा को धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विक्रम पांडेय समेत कई लोगों ने संबोधित किया. सभा की शुरुआत जिला अध्यक्ष ग्रामीण ज्ञान रंजन सिन्हा के नेतृत्व में किया गया.
सुरक्षाबलों ने कराईकेला के जंगल में नक्सलियों का कैंप किया ध्वस्त, कई सामान बरामद

चाईबासा : कोल्हान में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का लगातार अभियान जारी है. इसी के तहत रविवार को कराईकेला थानांतर्गत उलीबेरा और गितिउली जंगल के समीप पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बनाये कैंप का ध्वस्त किया. इस दौरान कई सामान भी बरामद किये. इसके तहत 30 किलोग्राम चावल व दाल समेत अन्य दैनिक उपयाेग की वस्तुएं, सात प्लास्टिक टेंट, दो जोड़े जूते, दो बैटरी, बिजली का तार, एक गैती, दो मशाल, थर्मस, बर्तन, मग और विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयों को बरामद किया. बताया गया कि चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.
लोहरदगा में प्रेमी ने प्रेमिका के 8 साल के बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंका
लोहरदगा : बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में प्रेमी मीर शाहरुख ने अपनी प्रेमिका के आठ साल के बेटे आशीष की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया. बताया गया कि बालक हिसरी उर्दू विद्यालय मैदान में फुटबॉल मैच देखने गया था. इस दौरान शाहरुख द्वारा आइसक्रीम खिलाने के बहाने बच्चे को अपने साथ ले गया. फिर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. देर शाम में बच्चे के घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. नहीं मिलने पर परिजनों ने थाने में बच्चे की लापता की जानकारी दी गई. परिजनों ने शाहरुख पर बच्चे को लापता करने का संदेह जताया. इसके आधार पर बगड़ू थाने की पुलिस ने ने शाहरुख को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. जिसपर युवक ने बच्चे की हत्या कर शव को हिसरी से पूर्व सड़क किनारे एक कुएं में फेंकने का बात स्वीकारी. युवक की निशानदेही पर बच्चे का शव कुएं से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. दूसरी ओर, ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की मां के साथ शाहरूख का पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर गांव में पहले भी कई बार विवाद हो चुका था.
रांची के बूटी मोड़ के पास कार व टर्बो में सीधी टक्कर
