27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Breaking News LIVE: विश्व हिंदू परिषद की खूंटी, चतरा, पलामू और दुमका से शुरू हुई शौर्य जागरण यात्रा

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल की खूंटी, चतरा, पलामू और दुमका से शुरू हुई शौर्य जागरण यात्रा

रांची: विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा झारखंड प्रांत के चार क्षेत्रों से खूंटी में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थल उलीहातु से, चतरा में शहीद जयमंगल पाण्डे फांसी तालाब के निकट मैदान से, पलामू में बंशीधर नगर मंदिर से और दुमका मैदान से शौर्य जागरण यात्रा रथ का शुभारंभ किया गया और भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम दरबार की पूजा-अर्चना व महाआरती की की गयी. चतरा में विहिप प्रांत मंत्री वीरेंद्र साहू ने बताया 29 सितंबर को प्रातः 7:30 बजे आरती के बाद है शौर्य जागरण यात्रा के रूप में रथ आगे बढ़ेगा. यात्रा के दौरान अनेकों स्थान पर छोटे-छोटे 156 सभाएं की जाएंगी, जिसमें संत, महंत, विहिप के पदाधिकारी का मार्गदर्शन के साथ-साथ महाआरती कार्यक्रम किया जाएगा. इस मौके पर विहिप प्रांत उपाध्यक्ष एवं रांची के धर्मसभा कार्यक्रम के संयोजक चंद्रकांत रायपत ने कहा कि यह देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा के तहत झारखंड में भी शौर्य जागरण यात्रा रथ निकाला जा रहा हैं, जो 8 अक्टूबर को रांची के श्री श्री जगन्नाथ मैदान धुर्वा में धर्मसभा के रूप में संपन्न होगी.

यात्रा के सहसंयोजक विहिप सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा कि झारखंड में भी शौर्य जागरण यात्रा में धार्मिक आस्था केंद्रों के साथ-साथ प्रांत के उन क्रांतिवीरों को भी स्मरण किया जाएगा, जिन्होंने अपने समाज, देश, धर्म, संस्कृति की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की आहुति दे दी.

डॉ नंदिनी की कहानी 'रेल यात्रा-एक यादगार सफर' को रेल पत्रिका उन्मुक्ता में मिली जगह

बरसोल, गौरब पाल: बरसोल थाना अंतर्गत छोटा पारुलिया गांव के रहने वाली व चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के रेलवे अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंदिनी सांड की लिखी कहानी रेल यात्रा-एक यादगार सफर को रेलवे की केंद्रीय महिला कल्याण संगठन द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय एकल पत्रिका उन्मुक्ता में जगह दी गयी है. परिजनों ने बताया पर्यावरण प्रेमी, मिलनसार और हंसमुख स्वभाव की डॉ नंदिनी अपनी बेहतरीन लेखनी और बेहतर चिकित्सा सेवा कार्यों से अपनी एक अलग ही स्थान बना चुकी हैं. बीते 12 साल से डॉक्टरी पेशे से जुड़ी हैं. कोरोना काल में सैकड़ों लोगों की डॉ नंदिनी ने मदद की. प्रकाशित कहानी में पौष महीने की ठंडी रात में प्रसव पीड़ा से ट्रेन में तड़प रही एक मां के प्रसव कराने और जच्चा-बच्चा को नया जीवन देने में डॉक्टर के कर्त्तव्य की कहानी है.

Jharkhand Breaking News Live: विश्व हिंदू परिषद की खूंटी, चतरा, पलामू और दुमका से शुरू हुई शौर्य जागरण यात्रा
Jharkhand breaking news live: विश्व हिंदू परिषद की खूंटी, चतरा, पलामू और दुमका से शुरू हुई शौर्य जागरण यात्रा 1

गुमला में चौथी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज

गुमला: गुमला के एक गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा 12 वर्षीया छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता चौथी कक्षा की छात्रा है. गुरुवार को गुमला पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम एक व्यक्ति छात्रा के घर में पहुंचा. उस वक्त छात्रा घर पर अकेली थी. परिजन जब घर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था. परिजनों ने आवाज दी. तभी आरोपी दरवाजा खोलकर वहां से भाग निकला. रात होने के कारण परिजन थाना नहीं पहुंचे. गुरुवार की शाम को परिजन के साथ काफी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे और थाना को लिखित आवेदन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि पीड़िता घर में अकेली थी. उसी समय 50 वर्षीय व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.

जमीन के बदले नौकरी को लेकर रैयतों का प्रदर्शन आश्वासन के बाद स्थगित

चरही (हज़ारीबाग ), आनंद सोरेन: हजारीबाग जिले के सीसीएल हज़ारीबाग़ कोयलांचल क्षेत्र के तापीन साउथ परियोजना अंतर्गत फुसरी के रैयतों को जमीन के बदले नौकरी देने की प्रक्रिया सीसीएल प्रबंधन द्वारा शुरू नहीं करने पर गुरुवार की शाम को रैयत विस्थापित मोर्चा फुसरी ईकाई के बैनर तले अनिश्चितकालीन तापीन साउथ खदान बंद करा दी गयी. इसमें सीसीएल का उत्पादन, ट्रांसपोर्टिंग सहित अन्य कार्य पूर्ण रूप से बाधित रहा. इससे सीसीएल को लाखों का नुकसान हुआ. लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित किया गया.

पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर हमले का प्रयास, एसपी से की कार्रवाई की मांग

सिमडेगा, रविकांत साहू: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर पाकरटांड़ के कोबांग बेड़ाटोली में गाली-गलौज करते हुए हमला करने का प्रयास किया गया. एनोस एक्का ने एसपी को घटना की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है. पाकरटांड़ थाना इलाके के कोबांग बेड़ा टोली में गुरुवार को हॉकी मैच का आयोजन किया गया था. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का को आमंत्रित किया गया था.

चक्रधरपुर में तेज रफ्तार बाइक से गिरकर दो युवक घायल

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर-खरसावां मुख्य मार्ग पुरनिया गांव के पास तेज रफ्तार बाइक से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना गुरुवार देर शाम सात की बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. जानकारी के मुताबिक कोमाय गांव निवासी दर्शन जोंकों व आकाश प्रधान बाइक में सवार होकर अपने दोस्तों के साथ सोनोरो गांव दोस्त के घर जा रहे थे. इस दौरान कुछ दोस्त बाइक में सवार होकर आगे निकल गए. दोस्तों का पीछा करने के क्रम में ये हादसा हुआ है.

कोडरमा में चोरी का खुलासा, जेवरात व कैश के साथ दुकानदार समेत दो गिरफ्तार

कोडरमा बाजार: पुलिस ने झुमरीतिलैया के अड्डी बंगला माहेश्वरी भवन के सामने एक बंद घर से नकदी समेत जेवर चोरी के मामले का उद्भेदन करते हुए चोरी के रुपये और जेवर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अड्डी बंगला निवासी चंदन कुमार (पिता दिलीप साव) व चोरी का जेवर खरीदने वाला जेवर दुकानदार बेकोबर बेलगढा निवासी अभिमन्यु प्रसाद वर्मा (पिता अर्जुन साव) शामिल हैं. ये जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने प्रेस वार्ता में दी.

सीएम हेमंत सोरेन ने कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार की शहादत पर जताया शोक

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर चाईबासा के टोंटो क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान घायल कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार के शहीद होने पर दुःख जताया है. उन्होंने कहा है कि परमात्मा दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.

रांची के नामकुम में सड़क हादसा, गोस्सनर कॉलेज के छात्र की मौत

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा: प्लांडू गैमन इंडिया के समीप अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार रवि हेमरोम (पिता स्वर्गीय गोपाल हेमरोम) कोजाटोली की मौके पर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रवि गोस्सनर कॉलेज का छात्र था एवं रामपुर रिंगरोड स्थित फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस में कार्यरत था. रामपुर जाने के क्रम में प्लांडू में विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी. दाल-भात योजना संचालित करने वाली रवि की मां सुखमणि हेमरोम ने बताया कि तीन बजे रवि दाल भात केंद्र आया एवं पेट्रोल लेने के लिए पैसे लेकर गया था. मां ने उसे जाने से रोका परंतु वह चला गया. तीन भाइयों में रवि छोटा था. बड़ा भाई भरत हेमरोम मर्चेंट नेवी, मंझला भाई शरद सेना में कार्यरत हैं. पिता भी भूतपूर्व सैनिक थे. हादसे के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

करम परब पर मायके गयीं मुखिया हेमा देवी की करंट लगने से मौत

भुरकुंडा (रामगढ़), आलोक/इस्लाम: झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड की लबगा पंचायत की मुखिया हेमा देवी (25 वर्ष) की मौत मंगलवार की रात करंट लगने से हो गयी. करंट लगने की घटना चरही के बेहरा पैंतालीस कांटा स्थित उनके मायके में हुई.

चक्रधरपुर में एनजीटी की रोक के बावजूद बालू माफिया सक्रिय, तीन हाइवा जब्त

चक्रधरपुर: झारखंड में एनजीटी की रोक के बावजूद बालू माफिया सक्रिय हैं. बालू माफिया ओडिशा का चालान दिखाकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा के जोरोबाडी, दलकी और पोकाम स्थित बालू घाटों से अवैध रूप से बालू खनन कर इसकी तस्करी कर रहे हैं. इसका एक ताजा उदाहरण बुधवार की रात चक्रधरपुर में देखने को मिला, जब पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा ने गुप्त सूचना पर चक्रधरपुर में दो और कराईकेला में एक अवैध बालू लदे तीन वाहनों को जब्त किया. उन्होंने इसकी सूचना जिला खनन कार्यालय और जिला परिवहन कार्यालय को दे दी. खनन विभाग मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करेगा. बताया जा रहा है कि पकड़े गए वाहन चक्रधरपुर के बालू माफियाओं के हैं. इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप है.

पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल

चाईबासा, सुनील सिन्हा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को कोल्हान वन क्षेत्र के टोंटो थानांतर्गत तुम्बाहाका के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इसमें दो जवान घायल हो गए हैं.

चाईबासा के टोंटो में IED ब्लास्ट, तीन जवान घायल

चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षा बल के तीन जवानों के घायल होने की सूचना मिली है.

गिरिडीह में चोरों ने पांच लाख के माइका पर किया हाथ साफ

गिरिडीह. नगर थाना इलाके में इन दोनों चोरों का उत्पात दिन - प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. तीन दिन पूर्व जहां चोरों ने नगर थाना इलाके के मोहलीचुआ में एक दुकान में घुसकर 80 हजार नगदी समेत एक लैपटॉप पर हाथ साफ कर लिया था, तो वंही एक बार फिर से चोरों ने नगर थाना पुलिस को खुले रूप से चुनौती देने का काम किया है. इस बार चोरों ने थाना के बगल से ही करीब 4 से 5 लख रुपये के कीमती माइका की चोरी कर ली है. जिस माइका व्यवसायी के गोदाम से चोरी हुई है वह गोदाम नगर थाना के चाहरदिवारी से सटा हुआ है. इस घटना के बाद भुक्तभोगी माइका व्यवसायी राजेश जालान ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें की माइका व्यवसायी राजेश जलन का नया गोदाम नगर थाना के बगल में बनाया गया है जहां से माइका की एक्सपोर्टिंग की जाती है. बीती रात को चोरों ने उनके माइका गोदाम में घूसकर पहले तो गेट का ताला तोड़ दिया और फिर अंदर घुसकर जमकर उत्पात मचाते हुए 5 लाख रुपये के माइका की चोरी कर ली. इतना ही नहीं चोरों ने गोदाम में लगे डीवीआर को भी तोड़कर अपने साथ ले गया. इधर घटना के बाद पुलिस जांच - पड़ताल में जुट गई है.

पाकुड़ के निजी स्कूल हॉस्टल में 100 से अधिक बच्चे बीमार, छिपकली मरा हुआ खाया था खाना

पाकुड़ के एक निजी स्कूल हॉस्टल में रहने वाले बच्चों ने छिपकली मरा हुआ खाना खा लिया. जिससे 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दी ईद-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्वीट कर मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर मैं सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को मुबारकबाद देता हूं. आज पैगम्बर मुहम्मद (स.) के जन्मदिन पर हम सब सद्भाव और भाईचारे के साथ आगे बढ़कर मानवता के कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प लें.

चक्रधरपुर में स्कूल आने के दौरान वाहन की चपेट में आने से दो बच्चे समेत तीन घायल

चक्रधरपुर : गुरुवार की सुबह स्कूल आने के क्रम में चक्रधरपुर- सोनुवा मुख्य मार्ग बुढ़ीगोडा चौक के समीप तेज रफ्तार टाटा मैजिक सवारी गाड़ी के चपेट में आने से दो स्कूली बच्चे समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8:30 बजे सोनुवा प्रखंड के आसनतलिया पंचायत अंतर्गत एदलबेड़ा गांव निवासी अमन तांती अपने भगाना 11 वर्षीय रोहन तांती व अपनी बहन 13 वर्षीय संजना तांती को स्कूटी में बैठाकर सिलफोड़ी में स्थित जलवे देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंचाने आ रहा था. इसी क्रम में सोनुवा की ओर से तेज रफ्तार आ रही टाटा मैजिक सवारी गाड़ी बुढ़ीगोडा चौक के समीप स्कूटी में सवार स्कूली बच्चों को धक्का मार दिया. जिससे स्कूटी में सवार दो स्कूली बच्चे समेत स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गये.

सीएम हेमंत सोरेन ने ईद-मिलाद-उन-नबी की दी मुबारकबाद

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर ईद-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर आप सभी को दिली मुबारकबाद। पैगम्बर मोहम्मद साहब का सद्भाव, इंसानियत और भाईचारे का पैगाम पूरे समाज को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। आप सभी स्वस्थ रहें, सुखी रहें, खुशहाल रहें, यही दुआ करता हूँ

रांची में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

रांची के डेली मार्केट और मेन रोड में कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. तैनात जवानों को डीएसपी के द्वारा ब्रीफिंग भी किया गया.

Jharkhand Breaking News Live: विश्व हिंदू परिषद की खूंटी, चतरा, पलामू और दुमका से शुरू हुई शौर्य जागरण यात्रा
Jharkhand breaking news live: विश्व हिंदू परिषद की खूंटी, चतरा, पलामू और दुमका से शुरू हुई शौर्य जागरण यात्रा 2

ईद मिलाद-उन-नबी पर आज निकलेगी जुलूस-ए-मोहम्मदी

धनबाद पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालकर जश्न मनाया जाएगा. इसकी तैयारी जोराें से चल रही है. शहर के अलग-अलग हिस्सों से लोगों का जुटान जुलूस के रूप में स्टेशन रोड में होगा. आयोजन को लेकर स्टेशन रोड स्थिति मजार को भव्य तरीके से सजाया गया है. साथ ही वासेपुर, टिकियापाड़ा समेत अन्य इलाकों में भी चल रही तैयारी. ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस वासेपुर, आजाद नगर, पांडरपाला, भूली, रहमतगंज, टिकिया मुहल्ला, पुराना बाजार, लोयाबाद, केन्दुआ, पुटकी, डिगवाडीह, झरिया, बस्ताकोला समेत अन्य जगहों से निकाला जायेगा. बैंक मोड़, रांगाटांड़ श्रमिक चौक, पूजा टॉकीज, डीआरएम मोड़, स्टेशन रोड होते हुए स्टेशन रोड स्थित मजार पहुंचेंगे.

HEC बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति का प्रदर्शन आज

रांची. एचइसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को लालदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मजदूरों व इएसआइ को बकाये का भुगतान करने व कामगारों को शीघ्र प्रमोशन देने की मांग की गयी. ऐसा नहीं करने पर लगातार आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इन मांगों को लेकर गुरुवार को एचइसी मुख्यालय के समीप प्रर्दशन किया जायेगा. इसके बाद सभा कर आगे के आंदोलन की घोषणा की जायेगी. बैठक में रामकुमार नायक, प्रकाश कुमार, हरेराम रजवार, प्रेम सागर साहू, केपी साहू, कमलेश सिंह, मनोज पाठक, एम पी रामचन्द्रम, गिरीश चौहान, वाई पी त्रिपाठी, विमल महली संजय सिन्हा, योगेंद्र सिंह, जान मोहम्मद आदि थे.

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel