लाइव अपडेट
ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बांधी राखी
रांची: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (चौधरी बगान, हरमू रोड) की ओर से ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पवित्रता की सूचक राखी बांधी. रक्षाबन्धन पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि जब सारी सृष्टि काम, क्रोध आदि विकारों से मलिन हो गई थी तब निराकार परमात्मा इस सृष्टि पर अवतरित हुए और ज्ञान वर्षा की रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर परमात्मा का यही संदेश है कि हर एक स्वयं की दिव्य शक्तियों को पहचानकर परमात्मा के साथ सत्य संबंध स्थापित कर अपने दुर्गुणों एवं नकारात्मक वृत्तियों पर विजय प्राप्त करें. इस प्रकार सच्ची राखी बांधेंगे तब हमारा एक नया जन्म होगा, जिसे हम आध्यात्मिक जन्म अथवा उच्च जीवन कह सकते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राखी बांधने में भाई-बहनों की जाति, कुल, वर्ग, धर्म आदि भी आड़े नहीं आते आर्थात किसी भी जाति की या किसी भी देश की बहन किसी भी भाई को राखी बांध सकती है और भाई उसे सहर्ष स्वीकार करता है. यह भारतीय संस्कृति के मूल मंत्र वसुधैव कुटुम्बकम का ही प्रतीक है.
धनबाद के घराना ज्वेलरी शॉप में फायरिंग, प्रिंस खान के शूटर ने ली जिम्मेवारी
धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार में घराना ज्वेलर्स के सामने अपराधियों ने गोलीबारी कर एक बार फिर व्यवसायियों को दहशत में डाल दिया. इसकी जिम्मेवारी प्रिंस खान के शूटर मेजर खान ने ली है. बताया जाता है कि पुराना बाजार की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक दुकान के सामने पहुंचे. जहां घराना ज्वेलर्स को निशाने पर लेकर फायरिंग किया और फरार हो गए. लोगों का कहना है कि बाइक सवार अपराधी बैंक मोड की ओर भागे. फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. इस दौरान पुलिस ने मौके पर से पर्चा भी बरामद किया है. इस पर्चे में अलंकार ज्वेलर्स, खत्री जेम्स, पंकज बदनामी, सुनील वर्मा आदि को धमकी दी है.
बीआईटी मेसरा का 33वां दीक्षांत समारोह 1 अक्टूबर को
रांची: बीआईटी लालपुर में डॉ संजय कुमार झा (विभागाध्यक्ष, परीक्षा विभाग, बीआईटी मेसरा) ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि बीआईटी (बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) मेसरा, रांची का 33वां दीक्षांत समारोह 1 अक्टूबर को मनाया जाएगा. बीआईटी मेसरा के जीपी बिड़ला ऑडिटोरियम में समारोह आयोजित किया जाएगा. राज्यपाल एवं बीआईटी मेसरा के कुलाधिपति दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इसमें डॉक्टरेट, स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा समेत अन्य डिग्रियां दी जाएंगी. एक अक्टूबर 2023 की सुबह 10:30 बजे उन छात्रों को डिप्लोमा मिलेगा, जिन्होंने 01 अक्टूबर 2022 से 16 अगस्त 2023 तक अपने संबंधित कार्यक्रमों में अर्हता प्राप्त की है. इन्फोसिस के सह-संस्थापक सेनापथव क्रिस गोथिलाकृष्णन (पद्म भूषण) वैश्विक व्यापार और प्रौद्योगिकी विचारक के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने की सहमति दी है. मौके पर डॉ कुणाल मुखोपाध्याय( डीन, छात्र संकाय) एवं डॉ अभिषेक कृति मौजूद थे.

बोकारो थर्मल के पास स्कूटी-बाइक की टक्कर में डीवीसी के इंजीनियर व अधिकारी घायल
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित बी प्लांट चौराहा के समीप बाइक एवं स्कूटी के बीच आमने-सामने की टक्कर में स्कूटी पर सवार डीवीसी के इंजीनियर रवि रंजन प्रसाद एवं प्रबंधक, वित्त मिथलेश कुमार चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया गया कि डीवीसी के इंजीनियर रवि रंजन अपनी स्कूटी से जा रहे थे. रास्ते में उन्हें प्रबंधक वित्त मिथलेश कुमार चौधरी मिल गये, तो उन्होंने उन्हें भी स्कूटी पर लिफ्ट दे दिया. बी प्लांट चौराहे पर पहुंचते ही डीवीसी हॉस्पिटल मोड़ की ओर से एक बाइक पर चार युवक तेज गति से आ रहा था. इसी बीच स्पीड ब्रेकर पर बाइक असंतुलित होकर स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर के कारण डीवीसी के इंजीनियर और अधिकारी सड़क पर गिर पड़े. डीवीसी प्रबंधक, वित्त के कंधे में तथा इंजीनियर की पसली में चोट लगी. वहीं, बाइक पर सवार एक युवके के सिर में चोट लगी है. डीवीसी के फुटबॉल मैदान में खेल रहे एवं मॉर्निंग वाक कर रहे लोगों ने सभी घायलों को डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डीवीसी के इंजीनियर और अधिकारी को बेहतर इलाज के लिए रांची के मेदांता रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक को जब्त कर थाना ले आयी, जबकि स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
हजारीबाग के चमेली झरना में मां का भी मिला शव, कुछ दिन पहले तीन बच्चे भी डूबे थे
इचाक : हजारीबाग जिले के रांची-पटना मार्ग से सटे इचाक-पदमा सीमा क्षेत्र पर स्थित चमेली झरना के बीचों बीच गहरे पानी में मंगलवार को एक महिला का तैरता हुआ शव देखा गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने इचाक, पदमा एवं बरही पुलिस को दी. सूचना पाकर तीनों थाने की पुलिस चमेली झरना पहुंची. अंदेशा जतायी जा रही है कि यह शव बरही थाना क्षेत्र के करसो गांव निवासी कुंती देवी (पति सुनील कुमार) का होगा. 21अगस्त को अपने तीन बच्चों के साथ कुंती देवी अपनी बहन पदमा थाना क्षेत्र के तिलीर करमा के लिए निकली थी, पर 24 एवं 25 अगस्त को इसी झरने से तीन बच्चों के शव को पुलिस ने बरामद कर उसकी शिनाख्त भी कर लिया था. वहीं, बच्चों की मां कुंती देवी लापता थी. बरही थाना के एसआई रवि कुमार ने बताया कि चमेली झरना के बीचों-बीच गहरे पानी से महिला का शव मिला है. शाम होने की वजह से पानी से शव को बुधवार को निकाला जाएगा. बता दें कि 24 व 25 अगस्त, 2023 को बेटा कर्ण कुमार (12 वर्ष) व आयशू कुमार (सात साल) तथा पुत्री रिया कुमारी (10 वर्ष) के शव को बरामद किया गया था.
हजारीबाग के चरही घाटी में इथेनॉल भरा टैंकर पलटा, दो लोग झुलसे

चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन : हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित चरही घाटी मोड़ पर इथेनॉल से भरा टैंकर (एचआर 58सी 3675) असंतुलित होकर पलट गया. टैंकर के पलटते ही उसमें आग लग गयी. टैंकर में सवार दो लोग झुलस गये. बताया गया कि इथेनॉल भरा टैंकर उत्तर प्रदेश से रांची जा रहा था. इसी बीच चरही घाटी के पास टैंकर असंतुलित होकर पलट गया. जिससे टैंकर में सवार चालक व उपचालक पूर्ण रूप से झुलस गए. घटना के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा. ज्वालीनशील पदार्थ के रिसव से आग लग गयी. जानकारी मिलने के बाद चरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दो दमकल वाहनों की सहायता से टैंकर में लगी आग को बुझाया गया. एक मामले की जांच को लेकर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे चरही पहुंचे थे. लौटने के क्रम में चरही घाटी में सड़क दुर्घटना में हुई सड़क जाम में आधा तक फंसे रहे. बाद में चरही सडबाहा मोड़ से चरही घाटी यूपी मोड़ घटनास्थल तक पहुंचे. एसपी के साथ विष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव, चरही थाना प्रभारी विक्रम कुमार मौजूद थे. घटना के बाद लगभग शाम 5 :15 बजे तक चरही घाटी में जाम की स्थिति बनी रही.
झारखंड के सरकारी स्कूलों में 31 अगस्त को रक्षा बंधन की छुट्टी, आदेश जारी

रांची : राज्य के सभी सरकारी/गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) स्कूलों में रक्षा बंधन को लेकर 31 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की है. बता दें कि पहले 30 अगस्त को रक्षा बंधन की छुट्टी की घोषणा की थी, लेकिन कार्मिक, प्रशाासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के अधिसूचना के आलोक में छुट्टी की तारीख में संशोधन किया गया. इसके तहत अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 30 की जगह 31 अगस्त को छुट्टी घोषित की गयी है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी किया.
कोल्हान यूनिवर्सिटी में 31 अगस्त को होनेवाली सभी परीक्षा स्थगित, सूचना जारी
जमशेदपुर : कोल्हन विश्वविद्यालय ने रक्षाबंधन की छुट्टी में तब्दीली की है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि रक्षाबंधन की छुट्टी 30 की बजाय अब 31 अगस्त , 2023 को रहेगी. साथ ही 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दी गयी है. अधिसूचना में बताया गया है कि परीक्षा की अगली तिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के माध्यम से बाद में घोषित की जायेगी. छुट्टी को बदलने को लेकर पूर्व विधायक सह बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलपति सह प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार से मांगी थी. राजभवन तथा झारखंड सीएमओ के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए ट्वीट भी किया था. ट्वीट में कुणाल ने लिखा था कि 31 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन केयू ने एलएलबी सेकेंड सेमेस्टर सहित कई अन्य विषयों की परीक्षाएं निर्धारित की है. यह विचारणीय है. उन्होंने परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की थी. बीजेपी प्रवक्ता कुणाल के ट्वीट के महज तीन घंटों के अंदर कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित आदेश जारी कर दिया. कुलपति के निर्देशानुसार विवि के कुलसचिव ने संबंधित कार्यालय आदेश निर्गत किया है. पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी केयू के सीनेट सदस्य भी हैं.
सीएम हेमंत सोरेन का डुमरी के नागाबाद में जनसभा, बेबी देवी के पक्ष में मांगे वोट
