23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Breaking News LIVE: सिमडेगा में डायन बिसाही के आरोप में महिला को जलाने के छह दोषियों को सात-सात साल की सजा

Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दिन भर की जरूरी खबरें हम आपको यहां देंगे. बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

सिमडेगा में डायन बिसाही के आरोप में महिला को जलाने के छह दोषियों को सात साल की सजा

सिमडेगा: एडीजे आशा देवी भट्ट की अदालत ने डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए एक वृद्धा को लाठी डंडे से पीटने के बाद जला कर मार डालने का प्रयास करने के छह दोषियों को सात -सात साल की सजा सुनाई एवं 16-16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. बताया गया कि ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के कुड़पानी डीपाटोली की एक महिला 12 जनवरी 2022 की रात्रि में अपने घर में थी. इसी क्रम में गांव के ही ज्योति टेटे, हेमंत टेटे, अमृत टेटे, रवि सोरेंग,फ्लोरेंस डुंगडुंग व सिलविरूस डुंगडुंग वहां पहुंचे और डायन का आरोप लगाते हुए पहले लाठी डंडे से पीटा और पुआल डाल कर आग लगा दी. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. बाद में इलाज के बाद स्वस्थ्य हुई थी.

बीजेपी कार्यालय में मनी संत रविदास जयंती

रांची: प्रदेश बीजेपी कार्यालय में शनिवार को संत रविदास की जयंती मनायी गयी. संत रविदास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि संत रविदास भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे. उन्होंने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ-साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया. कार्यक्रम में नीरज पासवान, जोगेंद्र लाल, वरुण साहू, बलराम सिंह, शिवधारी राम, उपेंद्र रजक, राजीव राज लाल, रामलगन राम, युवराज पासवान, राकेश राम, कमलेश किशोर, संदीप कुमार, नीरज नायक, संजय रविदास आदि शामिल थे.

राजद की जन विश्वास महारैली में दिखेगी झारखंड की कला-संस्कृति

रांची: राष्ट्रीय जनता दल की ओर से तीन मार्च को पटना में जन विश्वास महारैली का आयोजन किया गया है. इसमें प्रदेश राजद के नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे. युवा राजद अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि झारखंड के लोक कलाकार एवं पारंपरिक छऊ नृत्य के कलाकारों द्वारा जन विश्वास महारैली में झारखंड की परपंरा, संस्कृति को प्रदर्शित किया जायेगा.

सीएम चंपाई सोरेन ने सरायकेला-खरसावां को दिया 334 करोड़ का तोहफा

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम चंपाई सोरेन ने करीब 334 करोड़ रुपए की लागत से राज्य संपोषित 220 विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया.

गुमला के टोटो में सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत

गुमला: झारखंड के गुमला जिले के टोटो पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी है. ये सभी युवक एक ही बाइक पर सवार थे.

पलामू में व्यवसायी कृष्णा प्रसाद गुप्ता को अपराधियों ने मारी गोली

मेदिनीनगर: पलामू जिले के नौडीहा बाजार के कृष्णा प्रसाद गुप्ता उर्फ दुखन साव सूप-दौरी का कारोबार करते हैं. वे शनिवार की सुबह अपनी बाइक से रियप्पा सूप-दौरी खरीदने के सिलसिले में जा रहे थे. इसी दौरान खड़ार गांव के समीप बाइक पर दो अपराधी आए और उन्हें गोली मार कर फरार हो गए. इन्हें कमर के पास गोली लगी है.

सीएम चंपाई सोरेन ने स्वतंत्रता सेनानी गोपबंधु दास की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सीएम चंपाई सोरेन ने स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात ओड़िया कवि व सामाजिक कार्यकर्ता उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

बंदगांव के भालुपानी गांव में मनाया गया मागे पर्व, श्रद्धालुओं ने आग पर चलकर दिखाई भक्ति की शक्ति

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी : बंदगांव प्रखंड के भालुपानी गांव में मागे पर्व पर पूजक या दिउरी, मुंडा, मानकी ने आग पर चलकर गांव में सुख शांति के लिए परीक्षा दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई और मुखिया सावित्री मेलगांडी मौजूद थीं. डॉ विजय सिंह गागराई ने बताया कि आदिवासी समुदाय का देवता सिंगबोंगा को खुश करने और गांव में सुख समृद्धि के लिये दिउरी और ग्रामीण आग पर चल कर परीक्षा देते हैं. मागे पर्व में यहां के लोगों की काफी आस्था है. मुखिया सावित्री मेलगांडी ने कहा कि मागे पर्व आदिवासी समुदाय का बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है. हम सभी को यह त्योहार आदिवासी परंपरा से मनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा इस त्योहार में कोई भी लड़ाई झगड़ा ना करें. सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं. गांव के समाजसेवी सीताराम मेलगांडी ने बताया कि गांव में मागे पर्व के अवसर पर सुख समृद्धि के लिए पूजा की जाती है, लेकिन पूजक व सहयोगियों को आग पर चलकर परीक्षा देनी होती है. मान्यता है कि अगर आग पर चलने से किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई, तो पूजा ठीक हुई है. दिउरी को तकलीफ हुई, तो पूजा में चूक हो गई, ऐसा समझा जाता है. मागे पर्व के जातरा के दिन गांव के चौराहे में लकड़ी जलाकर अंगार जमा किया जाता है. दिउरी एवं उसके सहयोगी पूजा-अर्चना के बाद आग पर चलने के दौरान कुछ समय आग के ऊपर खड़े रहते हैं. इसके बाद नृत्य कर आग बुझा दी जाती है. इस मौके पर ग्राम दिउरी ब्रजमोहन मेलगांडी, मुंडा हरिश चंद्र प्रधान, गुरूदेव मेलगांडी, मानकी मुकरू मेलगांडी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

रांची में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कई दुकानों में ताला तोड़कर चोरी

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कई दुकानों में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सरायकेला में श्याम महोत्सव का आयोजन, निकाली गई भव्य निशान यात्रा

सरायकेला, प्रताप मिश्रा : सरायकेला में श्याम मित्र मंडली द्वारा श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया. शनिवार सुबह को मित्र मंडली द्वारा भव्य निशान यात्रा निकाली गई. निशान यात्रा स्थानीय धर्मशाला के लक्ष्मी नारायण मंदिर से निकाली गई, जो पूरे सरायकेला शहर का भ्रमण करते बिरसा स्टेडियम तक पहुंची, जहां निशान यात्रा का समापन किया गया. निशान यात्रा में ड्रोन कैमरे से पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा की गई. निशान यात्रा में हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा जैसे गीतों से पूरा इलाका गुंजयमान हो रहा था. भगवा वस्त्र धारण कर निशान यात्रा में शामिल लोग बाबा के जयकारे लगाते हुए भक्ति के लीन नृत्य भी कर रहे थे. निशान यात्रा में रामघड़ के ताशे व नृत्य नाटिका आकर्षण का केंद्र रहा. निशान यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल रहे. मौके पर श्याम मित्र मंडली के मनोज चौधरी, सुमित चौधरी, शंभूनाथ अग्रवाल, सौरव चौधरी, हननी चौधरी, आशीष अग्रवाल, वितेश चौधरी, रतन चौधरी, ललित चौधरी, प्रेम अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, सुमित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, आकाश अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

ट्रेन से कटकर दो ऑन डयूटी रेलकर्मी की मौत

सीआईसी सेक्शन के गोमो तथा तेलो स्टेशन के बीच शनिवार की अहले सुबह करीब 3:50 बजे दो ऑन डयूटी पेट्रोलमैन की ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर मौत हो गई. बताया जाता है कि घटना 18623 डाउन इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस से गोमो- तेलों के बीच पोल नंबर 8-3/5 के बीच हुई है. दोनों चंद्रपुरा डिपो का कर्मचारी था. पेट्रोल मैन मोहन कुमार शर्मा बिहार के सहरसा का निवासी है. राहुल कुमार बिहार के अरवल जिला अंतर्गत कुर्था का निवासी है.

पलामू में सूप दौरी के कारोबारी पर फायरिंग

पलामू में सूप दौरी के कारोबारी को गोली मार दी गई. जानकारी के मुताबिक नौडीहा बाजार के कृष्णा प्रसाद गुप्ता उर्फ दुखन साव, सूप दौरी का कारोबार करते हैं. सुबह वे अपनी बाइक से रियप्पा सूप दौरी खरीदने के लिए जा रहे थे. तभी खड़ार गांव के समीप एक बाइक पर दो अपराधी आए और उन्हें गोली मार कर फरार हो गए. गोली कमर के पास लगी है. हालांकि, राहत है कि गोली निकल गयी है.

राजकीय माघी पूर्णिमा मेले का मंत्री बादल पत्रलेख व मिथिलेश ठाकुर आज करेंगे उद्घाटन

राजकीय माघी पूर्णिमा मेले की तैयारी का शुक्रवार को डीसी हेमंत सती व एसपी कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. जिला प्रशासन के पदाधिकारी ने मेला क्षेत्र के सभी बैरियर, गंगा घाट व मेला क्षेत्र का निरीक्षण किये. डीसी ने स्वच्छता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पंचायत प्रशासक को साफ सफाई रखने का आवश्यक निर्देश दिया. सिंघीदलान परिसर में बने कंट्रोल रूम का जायजा लिया. कंट्रोल रूम से मेला क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा की गतिविधि का जांच किया. पदाधिकारियों ने बताया कि 24 फरवरी को दिन के 11 बजे दिन मेले का उद्घाटन सूबे के मंत्री बादल पत्रलेख व मिथिलेश ठाकुर करेंगे. पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं के ठहरने एवं सुरक्षा से संबंधित सभी मानकों की जांच की है. अनुमंडल कार्यालय में डीसी ने सभी दंडाधिकारी व एनडीआरएफ की टीम सहित आपदा मित्रों के साथ बैठक कर गंगातट में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा को लेकर निर्देश दिया. वहीं, एसपी के माध्यम से मेला के दौरान सभी प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी को बैरियर पर बड़े वाहनों को रोकने एवं मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है. मौके पर एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बीडीओ उदय सिन्हा सीओ अशोक कुमार सिन्हा, बीडीओ उधवा विशाल कुमार पांडे आदि मौजूद थे.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शनिवार को सरायकेला आयेंगे. यहां 200 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे सीएम सरायकेला पहुंचेंगे. सात करोड़ से सरायकेला टाउन हॉल का सौंदर्यीकरण किया गया है, उसका उद्घाटन करेंगे. टाउन हॉल का नाम अब उत्कलमणि गोपबंधु दास होगा. करीब सौ करोड़ की लागत से सरायकेला शहरी क्षेत्र में मरीन ड्राइव का निर्माण किया जायेगा. विधायक प्रतिनिधि सानद कुमार आचार्य ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र से जगन्नाथ मंदिर तक दो किलोमीटर तक सड़क का निर्माण होगा. खरकाई नदी में करीब 12 करोड़ की लागत से बियर का निर्माण किया जायेगा. बियर के निर्माण होने से गर्मी में सरायकेला वासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी. साढ़े चार एकड़ भूमि में पार्क का निर्माण किया जायेगा. यह स्वीमिंग पूल सहित सभी सुविधाओं से लैस होगा. आने वाले दिनों में सरायकेला को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. मुख्यमंत्री के प्रयास से छऊ कलाकारों के लिए सरायकेला में अकादमी बनने जा रहा है. इसकी स्वीकृति मिल गयी है. अकादमी के निर्माण में करीब दो सौ से ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. सभी सड़कें स्ट्रीट लाइट से जगमगायेंगी. इस मौके पर नगर अध्यक्ष सूर्यराज सिंहदेव, राजेन्द्र महंती सहित अन्य उपस्थित थे.

Jaya Bharti
Jaya Bharti
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel