Jharkhand Breaking News LIVE: श्याम मंदिर में 22 जनवरी को विशेष पूजा, राम मंदिर समारोह का होगा सीधा प्रसारण
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
रांची के श्याम मंदिर में 22 जनवरी को होगी विशेष पूजा, अयोध्या राम मंदिर समारोह का होगा सीधा प्रसारण
रांची: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में विशेष आयोजन होगा. मंदिर को आकर्षक स्वरूप में सजाया जा रहा है. इस अवसर पर श्री श्याम मंडल द्वारा कई कार्यक्रम होंगे. सुबह 10 बजे से एकल अभियान के श्री हरी सत्संग रांची के वनवासी भाई-बहन द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा. साथ ही मंदिर परिसर से प्रसाद स्वरूप शुद्ध घी के लड्डू का वितरण होगा. शाम छह बजे से रात आठ बजे तक भजन कार्यक्रम व दीपोत्सव मनाया जायेगा. इस अवसर पर मंदिर में विराजमान रजत सिंहासन पर श्री श्याम प्रभु, वीर बजरंगबली व शिव परिवार का विशेष शृंगार होगा. अयोध्या में होनेवाले कार्यक्रम का मंदिर परिसर में लगे एलसीडी टीवी पर सीधा प्रसारण किया जायेगा. कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट श्री श्याम मंडल के यूट्यूब चैनल पर भी होगा. रात में प्रभु राम के स्वागत में आतिशबाजी की जायेगी.
साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को ईडी ने फिर भेजा समन
साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दूसरा समन भेजा है. ईडी ने रामनिवास यादव को 19 जनवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है. इससे पहले डीसी रामनिवास यादव को 6 जनवरी को समन भेजकर 11 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय नहीं गए.
गुमला के डीइओ व ऑपरेटर एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को दिन में 4:30 बजे गुमला के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) सुनील शेखर कुजूर व कंप्यूटर ऑपरेटर अनूप किंडो को एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने दोनों को पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ा और गिरफ्तार कर दोनों को रांची ले गयी.
झारखंड के 25 प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
झारखंड सरकार ने राज्य के 25 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) की ट्रांसफर-पोस्टिंग करदी है. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अदिति गुप्ता को गढ़वा जिले के नगरउंटारी प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है. वह 23 जनवरी 2024 को प्रभार ग्रहण करेंगीं.
ईडी ने कैबिनेट सचिव की चिट्ठी का दिया जवाब, कहा- आप बेवजह मामले में हस्तक्षेप क्यों कर रहीं हैं
झारखंड के अधिकारियों को बार-बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समन भेजे जाने का कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने विरोध किया था. इस संबंध में ईडी को पत्र लिखकर उन्होंन विरोध दर्ज कराया था और पूछा था कि किस अपराध में प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को समन भेजा जा रहा है, यह बताएं. इसके जवाब में ईडी ने आज उनको एक चिट्ठी भेजी है. छह पन्ने की इस चिट्ठी में ईडी ने झारखंड सरकार की कैबिनेट सचिव से कहा है कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह चिट्ठी पीएमएलए के सेक्शन 50(2) के तहत आपको नहीं भेजी गई थी. हमें यह समझ नहीं आ रहा है कि संबंधित व्यक्तियों को भेजे गए समन के अनुपालन में आप क्यों हस्तक्षेप कर रहीं हैं.
धनबाद में दारोगा 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना में कार्यरत दारोगा को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दारोगा का नाम विक्रम कुमार है.
झारखंड पहुंचे ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, राम मंदिर पर दिया बयान
ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास झारखंड पहुंचे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमारे पूर्वजों के संघर्ष का परिणाम है. भगवान राम के प्रति हमारी सच्ची आस्था है और इस आस्था का प्रतीक ही राम मंदिर है.
झामुमो, कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल
झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. ये लोग लातेहार और गढ़वा जिले से हैं. मनिका के जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह, गारू प्रखंड की पूर्व जिला परिषद सदस्य शिल्पा कुमारी, मनिका की पूर्व प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने करीब एक बजे रांची स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. इनके अलावा गढ़वा जिला से कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद तूफानी ने दिन में दो बजे भाजपा की सदस्यता ली. इन सभी लोगों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पार्टी में शामिल कराया.
6 दिनों की रिमांड पर भेजे गए कोयला कारोबारी इजहार अंसारी
कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को 6 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है. ईडी की टीम ने उन्हें कल यानी 16 जनवरी को गिरफ्तार किया था. आज उन्हें पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया.
झामुमो, कांग्रेस के कई नेता थोड़ी देर में भाजपा में होंगे शामिल
झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के कई नेता थोड़ी देर में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. ये लोग लातेहार और गढ़वा जिले से हैं. मनिका के जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह, गारू प्रखंड की पूर्व जिला परिषद सदस्य शिल्पा कुमारी, मनिका की पूर्व प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी एक बजे रांची स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगीं. इनके अलावा गढ़वा जिला से कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद तूफानी दिन में दो बजे भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इन सभी लोगों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पार्टी में शामिल कराएंगे.
गिरिडीह में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बिहार भेजी जा रही थी खेप
अवैध शराब के खिलाफ गिरिडीह शहर और सरिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कैटरिंग के समान के भीतर तो सरिया में भूसियों के बोरे में छिपाकर शराब की खेप बिहार भेजी जा रही थी. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
बोकारो के बसुधा उद्योग में पहुंची आईटी की टीम, दस्तावेजों की कर रही जांच
बोकारो जिला के बालीडीह थाना अंतर्गत बोकारो औधोगिक क्षेत्र फेज वन पर स्थित बसुधा उद्योग में इनकम टैक्स की टीम पहुंची है. बुधवार अहले सुबह करीब 4 बजे आईटी की टीम कोयला का काम करने वाली इस कंपनी में पहुंची, जहां आईटी विभाग के अधिकारी स्टाक कोयला, कागजात के साथ संबंधित दस्तावेजों का जांच करने में जुटे हैं. मिली जानकारी अनुसार आईटी विभाग द्वारा यहां सर्वे का काम किया जा रहा है.
एनटीपीसी केडी कोल परियोजना में फायरिंग, मजदूरों से मारपीट
हाजारीबाग के केरेडारी के पांडू स्थित एनटीपीसी केडी कोल परियोजना में फायरिंग हुई. अपराधियों ने गोलीबारी करने के साथ मजदूरों से मारपीट भी की है. वहीं ओवर मैन से मोबाइल भी छीना गया हैं. घटना सोमवार देर रात की है. गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है. हालांकि, रात में ही स्थानीय पुलिस और एनटीपीसी कर्मी मौके पर पहुंचे और कार्य को सुचारू रूप से शुरू कराया. इधर केरेडारी पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की है.
कोडरमा से अगवा बच्चा प्रयागराज से बरामद
कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड से अगवा किए गए गया बच्चे को पुलिस ने प्रयागराज से बरामद किया है.
ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजे जाने के विरोध में चक्का जाम
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा लगातार भेजे जा रहे समन के विरोध में आज साहिबगंज बंद है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे साहिबगंज जिला में झामुमो कार्यकर्ताओं ने बाजार को बंद कराते हुए चक्का जाम कर दिया है. जगह-जगह बास बल्ला लगाकर कार्यकर्ता मुख्य सड़क जाम कर ईडी के खिलाफ जमकर नरबाजी कर रहे हैं.
आज साहिबगंज बंद, ईडी के खिलाफ झामुमो ने निकाला मशाल जुलूस
साहिबगंज. ईडी की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को भेजे जा रहे समन के विरोध में 17 जनवरी को झामुमो जिला कमेटी ने साहिबगंज बंद का आह्वान किया है. बंद की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम साहिबगंज में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. झामुमो जिला कमेटी की ओर से निकाले गये इस जुलूस का नेतृत्व सांसद विजय हांसदा, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू और जिलाध्यक्ष एस अंसारी कर रहे थे. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि केंद्र सरकार व सेंट्रल एजेंसियां सीएम की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हेमलाल मुर्मू ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की सरकार को केंद्र एजेंसियों के माध्यम से परेशान कर रहा है.
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.