27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड विधानसभा के अंदर ड्रामा, विधायक शशिभूषण मेहता ने भरी सभा में फाड़ा पेपर, स्पीकर पर लगाया पक्षपात का आरोप

Jharkhand Budget Session : झारखंड विधानसभा सत्र के 13वें दिन सदन में विधायक ने भरी सभा में स्पीकर के समक्ष पेपर पर लिखा प्रश्न फाड़कर फेंक दिया. साथ ही स्पीकर पर पक्षपात का आरोप भी लगाया.

Jharkhand Budget Session : झारखंड विधानसभा सत्र के 13वें दिन बुधवार को एक अजीबोगरीब ड्रामा देखने को मिला. सदन के अंदर विधायक शशिभूषण मेहता ने भरी सभा में स्पीकर के समक्ष पेपर पर लिखा प्रश्न फाड़कर फेंक दिया. सदस्य के इस व्यवहार से स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने आहत होकर कहा कि, “आपका आचरण अच्छा नहीं है.” विधायक के इस रवैये के बाद सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच भी खूब कहासुनी हुई.

विधायक ने स्पीकर पर लगाया पक्षपात का आरोप

पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता प्रश्नकाल के दौरान अपना प्रश्न पढ़ रहे थे. प्रश्न पढ़ने के दौरान वे कुछ सेकंड के लिए रुक गए. थोड़ा इंतजार करने के बाद स्पीकर ने कहा कि आपका प्रश्न ले लिया गया है. पूरी बात कहने का अवसर नहीं मिलने पर गुस्से में विधायक ने स्पीकर पर पक्षपात का आरोप लगाया. विधायक ने कहा, ” क्यों 12 बजे से यहां आकर बैठते हैं, जब पढ़ने के लिए वक्त ही नहीं दिया जाता”. हालांकि इसके बाद स्पीकर ने विधायक को अपनी बात पूरी करने का मौका दिया. लेकिन इससे पहले उन्होंने विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि और कुछ आरोप लगाने है तो वो भी लगा दीजिये.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Aurangzeb Tomb Nagpur : ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल

सदन में बौखलाये विधायक

स्पीकर के इस तंज पर आक्रोशित विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने प्रश्न लिखे पेपर को ही फाड़ दिया और चिल्लाते हुए कहा, “नहीं पढ़ेंगे”. विधायक के इस रवैये को देख अन्य सदस्यों ने उन्हें समझाते हुए प्रश्न पढ़ने के लिए कहा. लेकिन, विधायक ने किसी की एक न सुनी. इस पूरी घटना पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि “थोड़ी गलती हुई है”.

इसे भी पढ़ें

19 मार्च को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

Aaj Ka Mausam: अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आयी गिरावट, गर्मी से मिली राहत

Jharkhand Crime News: जनवरी में झारखंड में 127 लोगों का हुआ मर्डर, सबसे ज्यादा रांची में

कोडरमा के ढाब में SBI का एटीएम काटकर 12 मिनट में 10 लाख रुपए ले गये लुटेरे

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel