24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदन में गूंजा बालू का मुद्दा, विधायक सीपी सिंह ने सरकार को घेरा, तो मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दिया ये जवाब

Jharkhand Budget Session 2025: झारखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में बालू के किल्लत पर विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. विधायक सी.पी.सिंह और नवीन जयसवाल दोनों ने सदन में इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने जवाब दिया.

Jharkhand Budget Session 2025: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में बालू की किल्लत पर विपक्ष ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा. विधायक सीपी सिंह और नवीन जायसवाल दोनों ने सदन में इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. रांची के विधायक सीपी सिंह ने सदन में कहा, ‘मुझे 2 हाईवा बालू चाहिए. सरकार मुझे बालू की कीमत बताए. चाहे जितने पैसे लगे, मुझे 2 हाइवा बालू चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा कि जब-जब हेमंत सोरेन की सरकार बनती है, तब-तब बालू की किल्लत होती है. तब-तब बालू का मुद्दा उठता ही है. वर्ष 2013 से ही राज्य में बालू की समस्या शुरू हुई है.

आम और गरीब जनता को कैसे मिलेगा बालू – नवीन जायसवाल

हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने भी बालू की किल्लत का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने राज्य में बालू की किल्लत पर आम जनता को हो रही समस्याओं से सदन को अवगत कराया. नवीन जायसवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना के तहत घर बनाने वालों को बालू की किल्लत झेलनी पड़ रही है.’ उन्होंने सरकार से पूछा कि आम और गरीब जनता को बालू कैसे और कितनी कीमत पर मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने बालू घाटों की अनियमितता पर भी सवाल उठाये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सरकार घर तक पहुंचाएगी बालू – योगेंद्र प्रसाद

सदन में उठे बालू के मुद्दे का जवाब मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दिया. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना के कई लाभुकों को मुफ्त में बालू उपलब्ध कराया है.’ मंत्री ने विपक्ष के नेताओं से सवाल पूछा कि वे बतायें कि किन लोगों के घर बालू की कमी की वजह से नहीं बन पा रहे हैं. सरकार खुद उनके घर पर बालू पहुंचायेगी.

वेबसाइट पर उपलब्ध हैं बालू के रेट – मंत्री

सीपी सिंह और नवीन जायसवाल के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि वे ऑनलाइन देख लें. वेबसाइट पर बालू की कीमत अपलोड है. वहां से सब पता चल जायेगा. योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सीपी सिंह को जितनी बालू चाहिए, मंगवा लें.

इसे भी पढ़ें

JAC Paper Leak Case: गिरिडीह से 6 छात्र गिरफ्तार, एक कर चुका है प्रश्न पत्र बेचकर कमाई

Earthquake in Ranchi: रांची में डोली धरती, सुबह सुबह महसूस किये गये भूकंप के झटके

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel