25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड कैडर के अजय भटनागर बने सीबीआई के विशेष निदेशक, बालासोर रेल हादसे की जांच कर रहे अफसर का कार्यकाल बढ़ा

सीबीआई में कई अधिकारियों को सेवा विस्तार दिया गया है, तो कुछ की जिम्मेदारी बदली गयी है. सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात झारखंड कैडर के अजय भटनागर को विशेष निदेशक बना दिया गया है. बालासोर रेल हादसे की जांच की निगरानी कर रहे अफसर को डेढ़ साल का सेवा विस्तार दिया गया है.

झारखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी अजय भटनागर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का विशेष निदेशक बना दिया गया है. वहीं, ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे की जांच की निगरानी कर रहे सीबीआई अधिकारी विप्लव कुमार चौधरी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर के रूप में उनको डेढ़ साल का सेवा विस्तार मिला है.

1989 बैच के आइपीएस अफसर हैं अजय भटनागर

झारखंड कैडर के 1989 बैच के सीनियर आइपीएस अजय भटनागर को सीबीआई का विशेष निदेशक बनाने संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है. इससे पहले वह सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक थे. श्री भटनागर 20 नवंबर 2024 तक पद पर बने रहेंगे.

झारखंड पुलिस में अहम पदों पर किया है काम

सीनियर आइपीएस ऑफिसर अजय भटनागर झारखंड पुलिस में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. झारखंड में वह पुलिस मुख्यालय में एडीजी (मुख्यालय), सीआइडी के एडीजी, स्पेशल ब्रांच के डीआइजी रह चुके हैं. हजारीबाग के वह एसपी भी रह चुके हैं. अजय भटनागर सीआइएसएफ से सीआरपीएफ और एनपीए तक में सेवा दे चुके हैं.

विप्लव चौधरी को सीबीआई में मिला सेवा विस्तार

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विप्लव कुमार चौधरी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के रूप में डेढ़ साल का सेवा विस्तार दिया गया है. वह दो जून को बालासोर में हुए रेल हादसे की सीबीआई जांच की निगरानी कर रहे हैं.

कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया आदेश

कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनके प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को 28 मार्च, 2023 से 27 सितंबर, 2024 तक एक वर्ष और छह महीने की अवधि के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी. अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1997 बैच के आइपीएस अधिकारी श्री चौधरी वर्तमान में विशेष अपराध क्षेत्र, दिल्ली के प्रभारी हैं.

ओडिशा रेल हादसे की जांच कर रहे हैं विप्लव चौधरी

बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून 2023 की शाम लगभग सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गयी थी. इसकी वजह से इसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गये. कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के पिछले डिब्बों पर पलट गये. इसमें करीब पौने तीन सौ लोगों की मौत हुई और 1200 लोग घायल हो गये.

संयुक्त निदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल बढ़ा

सीबीआई के एक अन्य संयुक्त निदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल भी 24 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया. मध्यप्रदेश कैडर के 1992 बैच के आइपीएस अधिकारी श्रीवास्तव वर्तमान में एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कर रहे हैं. आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीवास्तव के कार्यकाल को नौ फरवरी, 2023 से 24 नवंबर, 2023 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है.

Also Read: झारखंड के डीजीपी अजय कुमार आज 5 जिलों की संगठित अपराध की करेंगे समीक्षा, देंगे कई निर्देश

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel