रांची. ईस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आमंत्रण पर एफजेसीसीआइ प्रतिनिधिमंडल ने साहिबगंज स्थित उत्सव बैंक्वेट हॉल में व्यापारियों के साथ बैठक की. झारखंड चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में 11वीं कार्यकारिणी समिति की इस बैठक में 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया. इस दौरान ईस्टर्न झारखंड चेंबर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने जिला परिषद साहिबगंज द्वारा कृषि शुल्क उगाही के हालिया आदेश को वापस कराने में झारखंड चेंबर के प्रभावी हस्तक्षेप की सराहना की. बैठक में साहिबगंज के व्यापारियों ने जिले में इंडस्ट्रियल एरिया की आवश्यकता, जिले को मनगढंत रूप से खासमहल कानून थोपे जाने से उत्पन्न परेशानी, बेहतर ट्रेन कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, स्वच्छ जल एवं सफाई व्यवस्था जैसी जमीनी समस्याओं को प्रमुखता से चर्चा की. इस दौरान जिले के व्यापारियों ने नगर परिषद साहिबगंज की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी गयी. चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने संथाल परगना को सशक्त बनाने, औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर काम करने की जरूरत पर जोर दिया. संताल प्रमंडल के सभी छह जिलों से आये जिला चेंबर व व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय अधिवेशन का आयोजन भी किया गया. साहिबगंज में कार्यकारिणी समिति की बैठक के आयोजन में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभायी. बैठक में महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रमेश कुमार, उदयशंकर दुबे, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, संजय अखौरी, मुकेश अग्रवाल, उपसमिति चेयरमैन प्रमोद सारस्वत, तेजविंदर सिंह, जिला चेंबर से अलोक मल्लिक के अलावा अन्य संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है