रांची. वियतनाम के हनोइ में झारखंड चेंबर और इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स इन वियतनाम, हनोइ (इंचैम हनोइ) के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसका मुख्य उद्देश्य दोनों संगठनों के बीच व्यापारिक सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और औद्योगिक निवेश की संभावनाओं को सुदृढ़ करना था. इस दौरान दोनों संस्थाओं के बीच औपचारिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये. चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि झारखंड चेंबर और इंचैम हनोइ के बीच यह समझौता न केवल द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देगा, बल्कि दोनों देशों के लघु, मध्यम और स्टार्टअप उद्यमों को वैश्विक अवसरों तक पहुंच प्रदान करेगा. आनेवाले सालों में वियतनाम के साथ झारखंड के व्यापारिक संबंध और अधिक मजबूत होंगे. इससे राज्य के उद्यमियों को नये अवसर मिलेंगे. इंचैम हनोइ वियतनाम में भारतीय व्यापारिक समुदाय का प्रतिनिधित्व करनेवाला प्रमुख संगठन है. इंचैम हनोइ के चेयरमैन नवेंदु कुमार ने कहा कि भारत और वियतनाम के बीच संबंधों का यह नया अध्याय व्यापार और सांस्कृतिक समृद्धि की नयी मिसाल बनेगा. बैठक में इंचैम हनोइ की ओर से चेयरमैन नवेंदु कुमार, वाइस चेयरमैन चैतन्य रेड्डी, महासचिव प्रभज्योत शर्मा, झारखंड चेंबर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, रंजीत गाड़ोदिया सहित चेंबर के कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है