22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Chunav: सावधान! किसी की भावना आहत की तो होगी कार्रवाई, चुनाव आयोग की ये है एडवाइजरी

Jharkhand Chunav: झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि किसी की भावना को आहत करनेवाला बयान आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 19 प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Jharkhand Chunav: रांची-झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को किसी की भावना आहत करने वाले बयान से बचना चाहिए. ऐसा बयान आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व में ही एडवाइजरी जारी की जा चुकी है. चुनाव आयोग के इन दिशा-निर्देशों को दोबारा राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को उपलब्ध कराया जा रहा है. वह शनिवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता कर रही थीं.

चुनाव आयोग के ये हैं दिशा निर्देश

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में मुख्य रूप से कहा गया है कि मतदाताओं की जातिगत/सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर कोई अपील नहीं की जाएगी. मतदाताओं को गुमराह करने के उद्देश्य से राजनीतिक दल और कार्यकर्ता बगैर तथ्यात्मक आधार के कोई गलत बयानबाजी नहीं करेंगे. बगैर प्रमाणित आरोप के तोड़-मरोड़ कर अन्य दलों अथवा दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं की आलोचना नहीं करनी है. नेताओं अथवा कार्यकर्ताओं के निजी जीवन के किसी पहलू, जो सार्वजनिक गतिविधियों से संबंधित नहीं हों, उसकी आलोचना नहीं की जाएगी.

ये है आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि अपने विरोधी को अपमानित करने के लिए व्यक्तिगत आक्षेप के लिए निम्नतम स्तर का प्रयोग नहीं किया जाएगा. चुनाव प्रचार के लिए पूजा स्थलों का उपयोग नहीं किया जाएगा. खासकर धार्मिक उपहास और निंदा के संदर्भ नहीं दिए जा सकते. राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को किसी भी ऐसे कृत्य/कार्य/बयान से परहेज करना है, जिन्हें महिलाओं के सम्मान और प्रतिष्ठा के प्रतिकूल माना जा सकता है. मीडिया में असत्यापित एवं भ्रामक विज्ञापन नहीं दिये जाएंगे. समाचार सामग्री के रूप में छद्म तरीके से विज्ञापन नहीं दिये जाएंगे. सोशल मीडिया में विरोधियों को अपमानित या तिरस्कार करने वाले, गरिमा को ठेस पहुंचानेवाले पोस्टों को डालना/साझा करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा.

पहले चरण में हुए 805 नामांकन

डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के 43 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 805 नामांकन दर्ज हुए हैं. उनमें सर्वाधिक 32-32 नामांकन पूर्वी और पश्चिमी जमशेदपुर में हुए हैं. सबसे कम नामांकन सिमरिया और खूंटी में 11-11 दर्ज हुए हैं. आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के खिलाफ अब तक 19 प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक राज्य में 57.66 करोड़ की अवैध सामग्री और कैश जब्त किए गए हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले 1.91 लाख कैश बरामद, बकरी व्यवसायी से मिले रुपए

Also Read: Jamua Vidhan sabha: खेती से कमाये रुपये खर्च कर बने थे विधायक, पैदल ही करते थे चुनाव प्रचार

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel