22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Chunav 2024: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के हाथों में होगी BJP के प्रचार अभियान की कमान

झारखंड में प्रदेश भाजपा की कोशिश है कि मोदी सरकार के केंद्र में किये गये विकास कार्यों और राज्य में अपने शासनकाल के अनुभव को प्रमुखता से पेश करें.

Jharkhand Chunav 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार अभियान की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में होगी. इसको लेकर मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री बीएल संतोष ने पार्टी के शीर्ष नेताओं व चुनाव प्रबंधन टोली के साथ बैठक की. साथ ही इनके कार्यक्रमों व संगठनात्मक कार्यों की जानकारी ली. संतोष ने टिकट बंटवारे से असंतुष्ट नेताओ- कार्यकर्ताओं से मिल कर उनकी नाराजगी दूर करने की बात कही.

हर प्रमंडल में पीएम मोदी करेंगे सभा

प्रदेश भाजपा की ओर विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छह चुनावी सभा कराने के साथ केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया. झारखंड के हर प्रमंडल में पीएम मोदी की एक चुनावी सभा कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. झारखंड में पांच प्रमंडल हैं, लेकिन पार्टी ने संगठन के दृष्टिकोण से राज्य को छह प्रमंडलों में बांटा है. इसमें पलामू, संताल परगना, कोल्हान, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर शामिल है. जबकि पार्टी का छठा प्रमंडल कोयलांचल है, जिसमें धनबाद, बोकारो, गिरिडीह शामिल हैं.

चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

पार्टी की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से हो. साथ ही इस रैली में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहें. झारखंड में पहले चरण में 13 नवंबर व दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी. इधर पार्टी नेताओं का कहना है कि मोदी व शाह पार्टी के प्रमुख चेहरे और रणनीतिकार हैं. इनके नेतृत्व में भाजपा कई राज्यों में चुनाव जीत चुकी है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पीएम मोदी के केंद्र में किए गए कामों का फायदा उठाना चाहती है बीजेपी

झारखंड में प्रदेश भाजपा की कोशिश है कि मोदी सरकार के केंद्र में किये गये विकास कार्यों और राज्य में अपने शासनकाल के अनुभव को प्रमुखता से पेश करें. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियां करेंगे. पार्टी के नेता स्थानीय मुद्दों के साथ हेमंत सरकार की ओर से किये गये झूठे वायदों पर निशाना साधेंगे, ताकि भाजपा को ज्यादा से ज्यादा जनसमर्थन मिल सके.

Also Read: हेमंत सोरेन को हराने वाली लुईस मरांडी ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, इस नेता को पार्टी छोड़ने के लिए ठहराया जिम्मेदार

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel