23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Chunav: भाकपा-माले और JMM के बीच चल रहा विवाद सुलझा, यहां होगी दोस्ताना फाइट

झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाकपा-माले के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चल रहा विवाद सुलझ गया है. पार्टी ने बताया कि वह 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. धनवार सीट पर झामुमो के साथ दोस्ताना लड़ाई होगी.

Jharkhand Chunav, रांची : भाकपा-माले और झामुमो के बीच राजधनवार और जमुआ विस सीटों को लेकर चल रहे विवाद का मंगलवार को सुलझा लिया गया. पार्टी ने इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के साथ ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी की ओर से मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि भाकपा माले की ओर से बगोदर सीट पर विनोद सिंह, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी निरसा से, पूर्व विधायक आनंद महतो के बेटे चंद्रदेव महतो सिंदरी से और पूर्व विधायक राजकुमार यादव धनवार से मित्रवत लड़ाई के साथ चुनावी मुकाबला में होंगे.

जमुआ से अपने अनुरोध को वापस लिया

झामुमो ने धनवार के लिए निजामुद्दीन अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी के साथ पार्टी ने जमुआ सीट से चुनाव लड़ने के अनुरोध को वापस ले लिया. भाकपा-माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने मीडिया से कहा कि अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इंडिया गठबंधन में कई चक्र बातचीत के बावजूद धनवार सीट पर विवाद हल नहीं हो सका. पार्टी अपने मजबूत प्रत्याशियों के साथ चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: इस विधानसभा सीट पर अब तक किसी महिला को नहीं मिला मौका

पार्टी 8 सीटों पर चुनाव लड़ने की कर रही थी बात

केंद्रीय कमेटी के सदस्य शुभेंदु सेन ने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा हो जाने के बाद किसी भी बदलाव की संभावना नहीं रह गयी है. बताते चलें कि गठबंधन में बात नहीं बनने पर पार्टी राज्य की आठ सीटो पर चुनाव लड़ने की बात कह रही थी. संवाददाता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय कमेटी सदस्य सह पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु सेन के साथ ही सुशांतो मुखर्जी मौजूद रहे.

Also Read: Sahibganj News : विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन, मंडल कारा साहिबगंज में छापेमारी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel