25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अविनाश पांडेय का बढ़ा कद, उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनाए गए, जीए मीर को झारखंड-बंगाल का प्रभार

झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय का कद बढ़ गया है. उन्हें प्रियंका गांधी वाड्रा की जगह उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. अविनाश पांडेय की जगह जीए मीर को झारखंड कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है. मीर को पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय का कद बढ़ गया है. उन्हें प्रियंका गांधी वाड्रा की जगह उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. अविनाश पांडेय की जगह जीए मीर को झारखंड कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है. मीर को पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निर्देश पर शनिवार (23 दिसंबर) को पार्टी में संगठनात्मक फेरबदल किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. बता दें कि गुलाम अहमद मीर (जीए मीर) जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर ट्वीट कर जीए मीर ने कांग्रेस की सर्वोच्च नेता सोनिया गांधी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के प्रति आभार जताया है.

राजेश ठाकुर ने किया 17 प्रवक्ता का मनोनयन

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने 17 प्रवक्ताओं का मनोनयन किया है. इनके नाम इस प्रकार हैं :-

सतीश पाल मुंजनी, चेयरमैन

प्रवक्ता

  1. आभा सिन्हा

  2. कमल ठाकुर

  3. निरंजन पासवान

  4. श्यामल सिंह (दुमका)

  5. डॉ संजय सिंह

  6. जगदीश साहू

  7. शमशेर आलम (धनबाद)

  8. राजेंद्र दास (देवघर)

  9. शांतनु मिश्रा (रामगढ़)

  10. रियाजुल अंसारी (रामगढ़)

  11. सोनल शांति उर्फ रिंकू तिवारी

  12. खुर्शीद हसन रूमी

  13. जेबा खान

  14. डॉ बिरसा उरांव

  15. शकील अहमद अंसारी (बोकारो)

  16. कृत्तिका त्रिपाठी

  17. ऋषिकेश सिंह

Also Read: झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय बोले- 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगी केंद्र में सरकार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel