22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की चेतावनी- संगठन का काम नहीं कर पा रहे तो दें आवेदन, पदमुक्त कर देंगे

राजेश ठाकुर पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद गीता कोड़ा के साथ छह जिलों में सांगठनिक कामकाज की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों व प्रभारियों से रिपोर्ट ली गयी.

रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि हर महीने सभी जिला व प्रखंडों में नियमित बैठक हो. विधानसभा के प्रभारी अपने प्रभार वाले विधानसभा के प्रखंडों का दौरा करें. पंचायत व गांव स्तर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय कर संगठन को मजबूत बनायें. अगर जिम्मेदार पार्टी पदाधिकारी काम नहीं कर पा रहे हैं, तो आवेदन दें, पदमुक्त कर देंगे.

श्री ठाकुर पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद गीता कोड़ा के साथ छह जिलों में सांगठनिक कामकाज की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों व प्रभारियों से रिपोर्ट ली गयी. कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा के प्रभार वाले छह जिले रांची, धनबाद, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार और जामताड़ा में संगठन सशक्तीकरण अभियान के तहत संगठन को दुरुस्त करने के लिए किये गये कार्यों पर चर्चा हुई. बैठक में जिला के प्रभारी महासचिव, जिलाध्यक्ष व संबंधित जिला के विधानसभा प्रभारी मौजूद थे.

Also Read: रांची का पहाड़ी मंदिर समेत इन मंदिरों की प्रबंध कमेटी होगी भंग, झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड का बड़ा फैसला

प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि जिला प्रभारी महासचिव और जिलाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर किसी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष की निष्क्रियता के कारण संगठन का कार्य बाधित हो रहा है, तो अविलंब बदलाव का प्रस्ताव प्रदेश कार्यालय को भेजें. प्रदेश अध्यक्ष ने जिला प्रभारियों को निर्देश दिया कि मंडल व पंचायत स्तर तक गठित कमेटी का सत्यापन कर अविलंब प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है.

पार्टी संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूती प्रदान करना है. सभी जिलाध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी जिन पंचायतों में अब तक कमेटी का गठन किसी कारणवश नहीं करा पाये हैं, उन पंचायतों में जाकर इस कार्य को पूर्ण करें. बैठक में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, अमूल्य नीरज खलखो, जिला प्रभारी मदन महतो, विजय सिंह, चंद्रशेखकर शुक्ला, बलजीत सिंह वेदी, शिव कुमार भगत, जवाहर महथा, विजय कुमार चौबे, हरिमोहन मिश्रा, उमेश प्रसाद, आनंद बिहारी दुबे, डॉ राकेश किरण महतो, राशिद रजा अंसारी, धर्मेन्द्र सोनकर, विधानसभा प्रभारी शमशेर आलम, शहबाज अहमद, मनोज कुमार, निजाम अंसारी, दीनानाथ पांडे सहित कई लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel